मछली पर निबंध essay on fish in hindi

essay on fish in hindi

मछली जल में रहने वाली एक प्राणी है । जो पानी में ही जीवित रहती है । मछली को यदि पानी से बाहर निकाला जाए तो वह कुछ क्षणों में मर जाएगी । इसलिए मछली हमेशा पानी में ही रहती है । मीठे जल में मछली अधिक पाई जाती हैं । नदियों , समुद्र , तालाब में मछली पाई जाती है । मछली की बहुत सारी प्रजातियां होती हैं ।

essay on fish in hindi
essay on fish in hindi

मछली की जब खोज की गई तब से वैज्ञानिकों के द्वारा अब तक 29000 प्रजातियों का पता लग चुका है । यानी मछलियों की तकरीबन 29000 प्रजातियां हैं । समुद्र में छोटी छोटी मछली से लेकर बड़ी-बड़ी आकार की मछलियां पाई जाती हैं । कई रंगो की मछली होती है । कई मछली एसी रंग बिरंगी होती है जिनको देखने में बड़ा आनंद आता है । मछलियों को घरों में पालते हैं । मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी हैं ।

जल की रानी के रूप में मछली जानी जाती है । मछली का जीवन पानी में छुपा होता है । मछली पानी में सांस लेने के लिए गलफड़े  का उपयोग करती है । गलफड़े ही मछली को ऑक्सीजन शुद्ध करके देते हैं और विषैली गैस को बाहर छोड़ते है । यदि मछली के गलफड़े काम करना बंद कर दें तो वह मर जाती है । मछली के जीवन के लिए उसके गलफड़े का बहुत योगदान होता है । कई प्रजातियां मछली की होती हैं ।

कई मछलियां अंडे देती है और कई मछलियां सीधे बच्चे को जन्म देती हैं । समुद्र में जो बड़ी-बड़ी मछलियां पाई जाती हैं वह मछलियां अपना पेट भरने के लिए छोटी-छोटी मछलियों को खा जाती हैं और उन मछलियों से अपना पेट भरती हैं । कई तरह की मछलियां पाई जाती हैं कुछ मछलियों का स्वभाव शांत रहता है तो कुछ मछलियों का स्वभाव कठोर होता है । व्हील प्रजाति की मछली सबसे बड़ी मछली होती है ।

यह समुद्रों में पाई जाती है ।इस मछली का जीवन काल तकरीबन 80 से 100 वर्षों का होता है । व्हील मछली को सबसे ज्यादा खतरा मनुष्य से होता है । क्योंकि मनुष्य व्हील मछली का ही शिकार करता है । भारत सरकार ने जब देखा कि व्हील मछली की प्रजाति समाप्त होती जा रही है एवं विलुप्त होती जा रही है तब भारत सरकार के द्वारा व्हील मछली के शिकार पर रोक लगा दी गई है । यदि अब कोई व्हील मछली का शिकार करता है , जाल में फंसाता है तो उसको सजा का प्रावधान है ।

समुद्र में पाई जाने वाली शार्क सफेद मछली भी बहुत बड़ी मछली होती है । यह ऐसी मछली है जो सीधे बच्चों को जन्म देती है । यह भी समुद्र की सबसे बड़ी मछली मानी जाती है । यह मछली अपना भोजन समुद्र में पाई जाने वाली छोटी-छोटी मछलियों को बनाती है और समुद्र में पाए जाने वाले जलीय जीव जंतुओं को खाकर अपना पेट भरती हैं । समुद्र के अंदर कुछ ऐसी प्रजाति की मछलियां भी पाई जाती हैं जिनको खाने से मनुष्य की मौत हो सकती है ।

जहरीली मछलियों में से एक मछली है स्टोन मछली । यह मछली यदि कोई मनुष्य खाता है तो उसकी तुरंत मौत हो जाती है । मछली पानी के अंदर अपने शिकार का पता बहुत ही आसानी से लगा लेती है  । पानी के अंदर जो सफेद शार्क मछली होती है वह अपना तापमान घटा एवं बढ़ा सकती है । इसीलिए सफेद शार्क मछली ठंडे पानी एवं गर्म पानी में रह सकती है । सफेद शार्क मछली एक ऐसी प्रजाति की मछली होती है जिसकी पलकें  होती हैं ।

सफेद शार्क मछली  एक ऐसी मछली है जिसकी पलके होती हैं । कई तरह की प्रजातियों की मछलियां पाई जाती हैं । जैसे कि किलर कैटफिश , मुड़ स्किपर , डेथ रे , डिमन फिश , अनाब्लेप्स , इलेक्ट्रिक ईल मछली , गोल्डफिश मछली , बिहार शार्क मछली , स्टार फिश मछली ,  स्टोन फिश मछली , गोलीअथ टाइगर फिश मछली आदि प्रजाति की मछलियों की डिमांड मार्केट में हैं । इन सभी मछलियों को खाकर मनुष्य आनंद प्राप्त करता हूं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल मछली पर निबंध essay on fish in hindi यदि पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *