महामारी पर निबंध हिंदी में Essay on epidemic in hindi
Essay on epidemic in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं महामारी पर हमारे द्वारा लिखित निबंध तो चलिए शुरू करते हैं हमारे इस आर्टिकल को
महामारी क्या है- महामारी उस बीमारी को कहते हैं जो लोगों के बीच में संक्रमण से तेजी से फैलती है, जो देश विदेश में बहुत सारी जगह पर लोगों को संक्रमित करती है, जिससे कई सारे लोग बीमार होते हैं और मारे जाते हैं, ऐसी बीमारी को स्वास्थ्य संगठन महामारी घोषित कर देता है।

महामारी समय समय पर आती रहती हैं, इस महामारी की वजह से कई सारे लाखों-करोड़ों लोग मारे जाते हैं। पूरी दुनिया में अभी तक कई सारी महामारीयां देखने को मिली है। ऐसा कहा जाता है कि कई सालों से हर 100 साल में एक महामारी देखने को मिलती है। 1920 में यानी 100 साल पहले एक महामारी आई थी जिसे स्पेनिश फ्लू नाम दिया गया, यह महामारी काफी तेजी से फैली और 5 करोड़ लोग इस महामारी की वजह से मारे गए थे। इसके पहले सन 1820 में भी एक महामारी आई जिसे हैजा कहते हैं। इस हैजा की वजह से लाखों लोगों की जान गई। इसके पहले सन 1720 में भी महामारी आई जिसे द ग्रेट फ्लैग ऑफ मार्सेल नाम दिया गया।
यह बीमारी काफी तेजी से फैली इस बीमारी की वजह से लाखो लोग मारे गए थे। अभी हाल ही में हम देख रहे हैं कि 2020 में कोरोनावायरस भी काफी तेजी से फैल रहा है। इस कोरोनावायरस की वजह से कई लाखों लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है। धीरे-धीरे यह महामारी तेजी से भारत, अमेरिका जैसे देशों में फैल रही है और कई हजारों लोग इस बीमारी से दिन प्रतिदिन मारे जा रहे हैं। इस महामारी को कम करने के लिए या रोकने के लिए कई वैक्सीन, दवाएं आदि भी तैयार किए जा रहे हैं। महामारी की वजह से समय-समय पर लॉकडाउन भी लगाया गया था और अभी भी जहां बीमारी तेजी से फैलती है वहां पर लॉकडाउन में सख्ती रखी जाती है।
कोरोना से महामारी तेजी से लोगों के बीच में फैलती जा रही है। कोरोनावायरस से ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा खतरा है जो किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित रहते हैं जैसे कि किसी को शुगर, हृदय से संबंधित रोग, किडनी से संबंधित बीमारी है तो यह कोरोनावायरस ऐसे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। हम सभी को इस महामारी से दूर रहने यानी बचाव के उपाय करने की जरूरत है और घर से बाहर लोगों के बीच में हमेशा मास्क पहनने की जरूरत है, बार-बार हाथ धोने की जरूरत है तभी हम इस महामारी को दूर कर सकते हैं।
सरकार ने कई प्रयास किए इस महामारी को रोकने के लेकिन यह महामारी की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब यह महामारी कब तक फेलेगी, कब तक खत्म होगी यह कहा नहीं जा सकता है। जब महामारी फैलती है तो समस्या यह होती है कि बहुत सारे लोग बीमार हो जाते हैं और अस्पतालों में जगह भी नहीं होती कि उनका इलाज हो सके, इस वजह से और भी ज्यादा समस्या हम सभी के बीच खड़ी होती है। हमें महामारी के समय में सरकार का साथ देते हुए सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने की जरूरत है जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सके।
दोस्तों महामारी पर मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Essay on epidemic in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।