छात्रों पर टेलीविजन के प्रभाव पर निबंध Essay on effect of television on students in hindi

Television ka prabhav in hindi

दोस्तों आज मैं आपको टेलीविजन के कारण स्टूडेंट के जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है यह बताने जा रहा हूं । आज हमारे देश के सभी घरों में टेलीविजन उपलब्ध है और पूरे देश में टेलीविजन को मनोरंजन के रूप में देखा जाता हैं । आज टेलीविजन का बुरा प्रभाव हमारे बच्चों पर पड़ रहा है. टेलीविजन को देखने के कारण हमारे बच्चों की मानसिक स्थिति बिगड़ रही है । आज हम देख रहे हैं कि जिन बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए किताबो में खो जाना चाहिए लेकिन वह बच्चे टीवी देखकर अपना समय व्यतीत करते हैं ।

Essay on effect of television on students in hindi
Essay on effect of television on students in hindi

टेलीविजन का स्टूडेंट के जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है जो बच्चे टीवी देखते हैं और उनको टीवी देखने की लत लग जाती है जिसके कारण उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होती है । ना तो वह पढ़ पाते हैं और ना ही आगे बढ़ पाते हैं । टेलीविजन देखने मैं ही इन बच्चों का ज्यादा समय खराब हो जाता है कई बच्चे तो अपनी जिंदगी भी खराब कर लेते हैं । पुराने समय में जब टेलीविजन का आविष्कार नहीं हुआ था तब हमारे बच्चे किताबों के माध्यम से पढ़कर अपना समय व्यतीत करते थे और तरह-तरह का ज्ञान प्राप्त करते थे । पढ़ाई करने के बाद जो समय स्टूडेंट के पास बचता था उसे वह खेल कूद करके व्यतीत करते थे जिससे उनका शरीर स्वस्थ होता था और पढ़ाई में भी उनका अच्छी तरह से मन लगता था ।

आज के स्टूडेंट ज्यादातर समय टेलीविजन के सामने ही बिताते हैं । टेलीविजन देखना गलत बात नहीं है लेकिन ज्यादा से ज्यादा समय टेलीविजन के सामने बिताना यह सही नहीं है इससे हमारा मस्तिष्क कमजोर होता है । जब हम टेलीविजन को लगातार देखते हैं तो हमारी सोचने समझने की शक्ति कम होती जाती है । कई स्टूडेंट तो टीवी देखने में इतने बिजी हो जाते हैं कि उनको स्कूल का होमवर्क करने का भी समय नहीं मिलता है । अगर हम टेलीविजन का उपयोग कुछ समय देखकर और ज्ञान की चीजे सुनकर करें तो टेलीविजन देखना कोई बुरी बात नहीं होगी लेकिन अगर हम नाटक , फिल्म देख कर अपना टाइम पास करें तो यह स्टूडेंट के जीवन में हानिकारक है , क्योंकि जब उसे फिल्म और नाटक देखने की लत लग जाती है तो वह ना तो अपने बारे में सोचता है और ना ही अपने भविष्य के बारे में  सोच पाता है।

उस स्टूडेंट को स्कूल जाने में रूचि नहीं रहती है और उस स्टूडेंट का मन चिड़चिड़ा सा हो जाता है। अगर कोई उससे उसके भविष्य के बारे में बात करता है तो उसके व्यवहार में चिड़चिड़ापन सा दिखाई देने लगता है । वह स्टूडेंट कई रोगों से ग्रसित हो जाता है इसलिए स्टूडेंट के जीवन में हद से ज्यादा टेलीविजन देखने का बुरा प्रभाव पड़ता है । टेलीविजन कम देखकर स्टूडेंट खेलकूद में अपना समय व्यतीत करें तो उसका मन और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहेंगे और वह बच्चा पढ़ाई के क्षेत्र में भी दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ता जाएगा, उसके मस्तिष्क का विकास और शरीर का विकास हो पाएगा।

टेलीविजन देखने के कारण स्टूडेंट की आंखों पर बड़ा ही दुष्प्रभाव पड़ता है । उनकी आंखें कमजोर हो जाती हैं. बहुत से बच्चे टीवी को पास में बैठ कर देखते हैं जिसके कारण उनकी आंखें कमजोर हो जाती है । उनकी आंखों में से आंसू बहने लगते हैं, आंखें दर्द करने लगती हैं और उनकी आंखों में चश्मा लग जाता है । स्टूडेंट को हमेशा मनोरंजन के लिए खेलकूद करना चाहिए ना कि टेलीविजन का उपयोग करना चाहिए । टेलीविजन का हद से ज्यादा उपयोग करना स्टूडेंट के जीवन में बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है. टेलीविजन ज्यादा देखने पर स्टूडेंट को कई बुरी आदत लग सकती हैं. वैज्ञानिकों का भी कहना है कि एक अच्छे स्टूडेंट को किताबों के माध्यम से पढ़ना चाहिए । स्टूडेंट कभी भी टेलीविजन के सामने अपना समय खराब ना करें क्योंकि टेलीविजन देखने से समय की बर्बादी होती है ।

टेलीविजन देखने से हमारी आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ता है, आंखों के साथ-साथ हमारा दिमाग भी कमजोर होता है इसलिए हम सभी को स्टूडेंट को हमेशा यह बात बताना चाहिए कि वह अपना ज्यादा समय किताबों में ही बिताएं और इसके बाद बचे हुए समय को खेलकूद के माध्यम से व्यतीत करें । किताबों के माध्यम से स्टूडेंट को ज्ञान प्राप्त होगा और खेलकूद के माध्यम से स्टूडेंट का शरीर स्वस्थ रहेगा और मन भी शांत रहेगा।

हमें बताये की हमारी ये पोस्ट Essay on effect of television on students in hindi आपको कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *