वनोन्मूलन पर निबंध Essay on deforestation in hindi language

Essay on deforestation in hindi language

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से वनोन्मूलन के बारे में बताने जा रहे हैं . वनोन्मूलन क्या है , इसके दुष्प्रभाव क्या हैं यह हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे . चलिए अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से वनोन्मूलन पर लिखे इस निबंध को पढ़ेंगे .

essay on deforestation in hindi language
essay on deforestation in hindi language

वनोन्मूलन की समस्या बहुत बड़ी समस्या है . आज मानव अपनी सुख-सुविधाओं को पूरा करने के लिए जंगलों को नष्ट करता जा रहा है . जंगलों के पेड़ों को काटना , जंगलों को नष्ट करना वनोन्मूलन कहलाता है . वनोन्मूलन से मानव जीवन को बहुत बड़ा खतरा है . मनुष्य को जीने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है . बिना ऑक्सीजन के मनुष्य जीवित नहीं रह सकता है . ऑक्सीजन पेड़ पौधों से प्राप्त होती है लेकिन आज बदलती दुनिया के साथ मनुष्य  धीरे धीरे बदलता जा रहा है .

मनुष्य अपने जीवन को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए वनों को नष्ट करता जा रहा है .  हमें हमारे जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए .  आज वनोन्मूलन को रोकने की आवश्यकता है . वनों की कटाई से बहुत बड़ी समस्या हमें प्राप्त होने वाली है . वनोन्मूलन से प्रदूषण निरंतर बढ़ता जाएगा और हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त नहीं होगी . यदि हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करना है तो हमें वनोन्मूलन को रोकना होगा . वनों को और सुंदर बनाने के लिए हमें पेड़ लगाने होंगे .

वनोन्मूलन से मनुष्य अपनी सुख सुविधाओं की पूर्ति करता है . हम देख रहे हैं कि वनों से कटी हुई लकड़ियों का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है , वनों से कटी हुई लकड़ियों का उपयोग घर बनाने , नाव बनाने , फर्नीचर बनाने ने किया जाता है . इन सभी सामान को बनाने के लिए वनों से लकड़ी  काटी जाती हैं . वनों में वनोन्मूलन की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है . बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण मकान बनाने के लिए जंगलों को नष्ट किया जा रहा है .

आज  वनों के वनोन्मूलन को रोकने की आवश्यकता है . प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है . आज हमें प्रकृति को नष्ट होने से बचाना है . यह हमारा दायित्व है कि हम वनोन्मूलन को रोकें और नई पीढ़ी को जागरूक करें .  नई पीढ़ी  को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें और वनोन्मूलन की समस्या को खत्म करने के लिए हमें एक दूसरे से बातचीत करने की आवश्यकता है . यदि आज हम हमारी सुख सुविधाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए पेड़ों को काटते हैं  तो  आने वाला कल बहुत ही भयंकर होने वाला है .

आज को सुंदर बनाने के लिए और आने वाले कल को कठिनाइयों से घिरने से बचाने के लिए हमें वनोन्मूलन की समस्या को खत्म करना पड़ेगा . पेड़ पौधे हमारे जीवन को हरा-भरा बनाते हैं .  हमें हमारे जीवन में 1 से 2 पेड़ अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि जिस पेड़ से हम स्वच्छ वातावरण , शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त कर रहे हैं उस पेड़ों को भी किसी ना किसी ने तो लगाया  होंगा . यदि हम आने वाली पीढ़ी के लिए  शुद्ध वातावरण देना चाहते हैं तो हमें भी एक या दो पेड़ अवश्य अपने जीवन में लगाना चाहिए .

वनों के वनोन्मूलन को रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की है . जो व्यक्ति आज की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पेड़ों की कटाई करता है, वनोन्मूलन  करता है उसको समझाने की जिम्मेदारी भी हमारी है . वनो  से ही प्रदूषण कम होता है . आज हम देख रहे हैं कि पेट्रोल , डीजल से चलने वाले वाहन कितने अधिक हो गए हैं  इनसे जो धुआ निकलता है उससे प्रदूषण फैलता है . उस प्रदूषण को खत्म करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की  आवश्यक है . इसीलिए  हमारा दायित्व बनता है कि हम वनोन्मूलन को रोके .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल वनोन्मूलन पर निबंध यदि essay on deforestation in hindi language आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *