मन की एकाग्रता पर निबंध essay on concentration in hindi

essay on concentration in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मन की एकाग्रता पर लिखे इस निबंध को . चलिए अब हम पढ़ेंगे मन की एकाग्रता पर लिखे इस निबंध को . आज हम सभी जानते हैं कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए सभी कितनी मेहनत कर रहे हैं . अकेले मेहनत करने से सफलता प्राप्त नहीं होती है . सबसे पहले हमें अपने लक्ष्य को चुनना चाहिए इसके बाद  हमारा पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर भी होना  चाहिए . दुनिया में काफी लोग सफलता प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन सफलता कुछ लोगों को ही मिलती है .

essay on concentration in hindi
essay on concentration in hindi

कुछ लोग होते हैं जो मेहनत करते हुए सफलता की ओर बढ़ते हैं जब वह सफलता पाने के करीब पहुंच जाते हैं तब  वह अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं और उनको असफलता मिल जाती है . सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ साथ हमें अपने ध्यान को लक्ष्य की ओर लगाना चाहिए . हमें कभी भी अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए . जो व्यक्ति अपने लक्ष्य से भटक जाता है वह कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाता है और वह हमेशा अपने भाग्य को कोसता रहता है . एक स्कूल में बहुत सारे विद्यार्थी पढ़ते हैं उन विद्यार्थियों में से कुछ गिने-चुने विद्यार्थी होते हैं जो अच्छी परसेंटेज के साथ अपने स्कूल का नाम रोशन करते हैं क्योंकि वह विद्यार्थी मेहनत के साथ साथ अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मन की एकाग्रता को भटकने नहीं देते हैं इसीलिए वह सफलता प्राप्त कर लेते हैं .

वह विद्यार्थी जो साल भर मेहनत करते रहते हैं और जब परीक्षा का समय आ जाता है तब वह अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं जिससे उनको सफलता प्राप्त नहीं होती है . हम सभी को सफलता प्राप्त करने के लिए मन की एकाग्रता बनाये रखना जरूरी है . मेहनत के साथ साथ हमें हमारे मन की एकाग्रता की आवश्यकता होती है . मन की एकाग्रता से हम अपनी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं . मन की एकाग्रता हमें हमारे लक्ष्य की ओर  जाने  में सहायता करती है . जब हमारा मन लक्ष्य से भटकने लगता है तब मन की एकाग्रता हमारा संतुलन बनाए रखती है और हमें हमारा  लक्ष्य दिखाती है और हम अपने लक्ष्य को देखते हुए सफलता की ओर बढ़ जाते हैं .

मन की एकाग्रता से हमें  सफलता प्राप्त हो जाती है . किसी भी काम को करने से पहले हमें  हमारे मन की एकाग्रता निश्चित कर लेनी चाहिए . यदि हमने हमारे मन की एकाग्रता को निश्चित नहीं किया तो हमें सफलता प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा . कोई व्यक्ति कितना भी कमजोर हो यदि वह अपने पूरे मन की एकाग्रता से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करें तो वह उस काम में सफलता प्राप्त अवश्य कर लेगा . इसलिए मन की एकाग्रता का होना बहुत ही आवश्यक है . यदि हम किसी सफल व्यक्ति को सुन रहे हैं तब हमें हमारा मन एकाग्र करके उस सफल व्यक्ति की बातों को सुनने में लगाना चाहिए .

यदि हम हमारा मन दूसरी ओर लगाते तो हम  सफलता प्राप्त करने के रास्ते कभी भी नहीं खोज सकते हैं . ध्यान मनुष्य की सबसे बड़ी शक्ति होती है . ध्यान केंद्रित करने से मनुष्य हर क्षेत्र में सफल हो जाता है . बड़े बड़े वैज्ञानिक अपना ध्यान केंद्रित करके सफलता प्राप्त करते हैं . मन की एकाग्रता को वह भटकने नहीं देते हैं और उन्हें सफलता मिल जाती है . यदि हमें सफलता प्राप्त करना है तो हमें मन की एकाग्रता बनाए रखना  चाहिए . मन की एकाग्रता से हमें बहुत बड़ी शक्ति प्रदान होती है . प्राचीन समय में बड़े-बड़े साधु संत मन की एकाग्रता से अपना ध्यान भगवान को पाने में लगाते थे .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल मन की एकाग्रता पर निबंध essay on concentration in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद .

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *