चीता पर निबंध Essay on cheetah in hindi

Essay on cheetah in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस सुंदर लेख के माध्यम से चीता के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम इस आर्टिकल को पढ़ते हैं और चीता पर लिखे निबंध के बारे में जानते हैं । चीता एक मांसाहारी जानवर है जो सभी देशों में पाया जाता हैं । वर्तमान में चीते की प्रजाति विलुप्त होती जा रही है । चीते को फुर्तीला जानवर कहा जाता है ।चीते की सबसे बड़ी पहचान उसकी पूर्ति एवं रफ्तार है ।

Essay on cheetah in hindi
Essay on cheetah in hindi

चीते की प्रजाति एसिनोनिक्स होती है । इसकी रफ्तार के बारे में बात करें तो यह काफी तेज होती है । यदि चीता छोटी छलांग लगाता है तो वह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार प्राप्त कर लेता है । इसलिए चीते को धरती पर छलांग लगाने वाला , सबसे तेज रफ्तार वाला जानवर कहते हैं । चीते की प्रजाति को वैज्ञानिक के द्वारा एसिनॉनिक्स जुबैटस नाम दिया गया है । चीता शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द के चित्रकार से की गई है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है बहुरंगी ।

चीते का शरीर चितकबरी है इसलिए इसका नाम चीता रखा गया था । चीते को ग्रीक भाषा में एसिनोनिक्स भी कहा जाता है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है ना घूमने वाला पंजा । इसका पंजा कभी भी नहीं घूमता है । इसके नाखून टेढ़े टेढ़े होते हैं जिससे यह मजबूत पकड़ बनाए रखता है । चीते की अनुवांशिकता कम होती है जिसके कारण चीते के वीर्य में बहुत कम शुक्राणु पाए जाते हैं । ऐसा कहा जाता है कि चीते के जो बच्चे होते हैं वह बड़े होने से पहले ही मर जाते हैं ।

चीते के बच्चों में से कम बच्चे बचते हैं । वैज्ञानिकों ने जब चीतो का परीक्षण किया , निरीक्षण किया तब चीते को लगभग 6 प्रजातियों में विभाजित किया गया । सभी देशों के अनुसार चीते को अलग-अलग प्रजातियां दी गई हैं जैसे कि एशियाई चीता जिसको वैज्ञानिक भाषा में एसिनोनिक्स जुबैटस वेनाटिकस कहते हैं । यह यह चीते की प्रजाति अफगानिस्तान , ईरान , भारत , जॉर्डन , इराक , ओमान , इजरायल , सऊदी अरब , पाकिस्तान , रूस , सीरिया आदि देशों में पाए जाते हैं ।

एसिनोनिक्स जुबैटस राइनेल इस प्रजाति का चीता पूर्वी अफ्रीका देशों में पाया जाता है । पूर्वी अफ्रीका देश जैसे कि सोमालिया , केन्या , युगांडा , तंजानिया आदि देशों में इस प्रजाति के चीते पाए जाते हैं ।

उत्तर पश्चिमी अफ्रीकी चीता जिसे वैज्ञानिक भाषा में एसिनोनिक्स जुबैटस हेक कहते हैं । यह चीता जिबूती , अल्जीरिया , माली , मिस्त्र , मोरक्को , मॉरिटानिया , ट्यूनीशिया , नाइजर , बेनिन , पश्चिमी सहाया , फासो , बुर्किना , मॉरिटानिया , घाना , सेनेगल , नाइजर आदि देशों में  पाया जाता हैं ।

एसिनोनिक्स जुबैटस सोमेरिंगी प्रजाति का चीता केंद्रीय अफ्रीकाई देशों में पाया जाता हैं और उन देशों के नाम इस प्रकार से हैं कैमरून , सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक , चाड , नाइजीरिया , इथोजिया , नाइजर , सूडान आदि ।

एसिनोनिक्स जुबैटस जुबैटस इस प्रजाति का चीता दक्षिणी अफ्रीका  देशों में पाया जाता है और इन  देशों के नाम इस प्रकार से हैं अंगोला  रिपब्लिक ऑफ द कांगो , दक्षिण अफ्रीका , मोजांबिक , मलावी , तंजानिया , जांबिया , नामीबिया , जिंबाब्वे आदि । चीते की कमर पतली होती है । उसके शरीर की चमड़ी मोटी एवं मजबूत होती है । चीते की रफ्तार धरती पर सबसे तेज होती है ।हालांकि चीता पेड़ों पर नहीं चढ़ सकता है लेकिन धरती पर उसकी छलांग बहुत तेज होती है ।

यदि चीता छोटी से भी छोटी छलांग लगाता है तो उसकी रफतार 120 किलोमीटर प्रति घंटेे की होती है । हर देश से चीते की प्रजाति धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है । पहलेेेे यह चीता जंंगलों में रहते थे लेकिन अब यह जानवर सिर्फ चिड़िया घरों में ही  रह गए हैं । इसका शरीर चितकबरी होने के कारण इसको चीता नाम दिया गया था जिसका शाब्दिक अर्थ होता है चित्रकला ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख चीता पर निबंध Essay on cheetah in hindi यदि अच्छा लगे तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *