बस पर निबंध Essay on bus in hindi
Essay on bus in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बस पर निबंध। विद्यार्थी हमारे द्वारा लिखें इस निबंध से अपनी अच्छी तैयारी कर सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस लेख को
बस एक ऐसा वाहन होता है जिस पर सवार होकर लोग अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच पाते हैं। यह सड़क पर चढ़ाए जाने वाला वाहन है। बस में यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां होती हैं जो बहुत ही सुविधाजनक होती हैं जिनमें 2 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। बस चलाने के लिए एक ड्राइवर होता है जिसके पास ड्राइवर लाइसेंस भी होना जरूरी होता है।
बस में यात्रियों की संख्या ज्यादा से ज्यादा 300 होती है, बस अलग-अलग शहरों से होकर गुजरती है एवं गांवों एवं शहरों के बस स्टेशन पर रूकती है और नई-नई सवारियों को चलाती है। बस में बैठी हुई सवारी जब अपने स्थान पर पहुंच जाती है तो वह सवारी उतर जाती है। बस स्टेशन पर कई सारी सवारी लाइन में खड़ी होती हुई दिखती हैं, कई सारे लोग अपने शहर के स्थान से बस स्टॉप पर आते हैं जिससे बस उन्हें खाली मिल सके और वह आसानी से सीट पर बैठकर अपने स्थान विशेष पर पहुंच सकें।
अक्सर देखा जाता है की ड्राइवर एवं कंडक्टर बसों में कुछ ज्यादा ही सवारी भर लेते हैं जिससे कई सवारियों को खड़ा होना पड़ता है। बस मैं किराया भी कम ही लगता है। बस कुछ प्राइवेट होती है तो कुछ सरकारी बसें भी होती हैं, बड़े-बड़े शहरों में हमें कई सरकारी बसें चलती हुई बस से दिखाई देती हैं जिनमें किराया काफी कम होता है और वह सही समय पर छोड़ती हैं। बसें आज के जमाने में काफी सुविधाजनक वाहन है, जो काफी तेजी से चलती है।
बहुत सी बसें ऐसी होती हैं जो दिन के समय चलती हैं लेकिन कुछ स्पेशल बसें ऐसी होती हैं जो रात के समय भी चलती हैं जिनकी बुकिंग ऑनलाइन भी होती है, लोग ऑनलाइन सीट बुक करके अपने शहर आसानी से रात के समय विश्राम करते हुए पहुंच जाते हैं। ऐसी बसों में बहुत ही अच्छी सुविधा होती है। बड़े-बड़े शहरों में बसों की बुकिंग ऑनलाइन होती है लेकिन छोटे शहरों में बहुत सी बसें ऐसी चलती हैं जिनकी बुकिंग ऑनलाइन नहीं होती है।
बस एक शहर को दूसरे शहर और एक गांव को दूसरे गांव एवं शहर से जोड़ती है। लोगों को अपने स्थान पर पहुंचने में काफी सुविधा होती है। पहले लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए गाड़ी घोड़ा, बैलगाड़ी आदि का सहारा लेते थे लेकिन अब एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए कई तरह के वाहनों का उपयोग किया जाता है जिनमें बस एक प्रमुख महान है जो काफी बड़ी होती है।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Essay on bus in hindi आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।