बिना बिचारे जो करे सो पाछे पछताय निबंध Essay on bina vichare jo kare so pache pachtaye

Essay on bina vichare jo kare so pache pachtaye

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताए पर हमारे द्वारा लिखित यह निबंध. आप यहां से इस विषय की अच्छी तैयारी करके अपने स्कूल की परीक्षा में इस निबंध को लिख सकते हैं और अच्छी तैयारी कर सकते हैं चलिए पढ़ते हैं आज के इस निबंध को

Essay on bina vichare jo kare so pache pachtaye
Essay on bina vichare jo kare so pache pachtaye

जीवन में जो भी व्यक्ति बिना विचारे कोई कार्य करता है तो वह बाद में जरूर ही पछताता है जो बिना विचारे कार्य करता है उसे लोग मूर्ख कहते हैं. हम सभी को विचार करके ही किसी कार्य को करना चाहिए ईश्वर ने मनुष्य को सोचने समझने की क्षमता दी है हम जो भी कार्य करना चाहते हैं तो जरूरी है कि उस कार्य को करने से पहले एक बार विचार जरूर करें क्योंकि विचार करने से हम उस कार्य का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह हमारे लिए सही है या नहीं. इससे हमें कोई लाभ है या नहीं.

कई बार हम ऐसे कार्य करना शुरू कर देते हैं जिसके बारे में हमें ज्यादा कुछ पता नहीं होता हम बस दूसरों की बातों में आकर वह कार्य करते हैं लेकिन कुछ समय बाद जब हमें सच्चाई पता लगती है तो हम पछताते हैं और उस कार्य को छोड़ने के सिवा हमारे पास कोई रास्ता नहीं होता और फिर हमें पछतावा होता है. यदि हम कोई कार्य सही तरह से करते हैं तो जीवन में हमें सफलता मिलती है, हमें गलत तरह से कोई कार्य नहीं करना चाहिए इससे केवल समय की बर्बादी होती है.

ईश्वर ने जानवरों, पक्षियों को सोचने समझने की अधिक क्षमता नहीं दी है लेकिन मनुष्य सोचने समझने की क्षमता में पारंगत है, ईश्वर ने उसको बुद्धिमान बनाया है लेकिन यदि हम अपनी बुद्धि का सही तरह से उपयोग ही ना करें तो हमें जीवन में जरूर ही पछताना पड़ सकता है. कभी-कभी होता है कि जब हम किसी कार्य को करते हैं तो हमें सिर्फ पछताना ही पड़ता है और हमारे हाथ कुछ भी नहीं लगता और फिर वापस होना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन कभी-कभी हमें पछताना पड़ता है और वापस से हम सही दिशा की ओर आगे बढ़ पाते हैं इससे सिर्फ हमारे जीवन के अमूल्य समय का एक तरह से नुकसान होना ही होता है. ईश्वर ने हमें एक निश्चित समय दिया है हमें उस समय का सही तरह से उपयोग करना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.

मान लेते हैं कि आप एक विद्यार्थी हैं आप विद्या अर्जित करके अपने जीवन में कुछ बनना चाहते हैं लेकिन आप बिना विचारे ही कोई भी विषय चुन लेते हैं लेकिन जब आप भविष्य में आगे पढ़ाई करोगे तब आपको पछतावा जरूर होगा. यदि आपने अपनी पसंद के हिसाब से सोच समझकर विषय का चयन नहीं किया तो आपको पछताना पड़ेगा. यदि आप एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं लेकिन आपने बिना सोच विचार किए ही किसी नौकरी को करना शुरू कर दिया है तो जरूर ही आपको भविष्य में पछतावा होगा. आप जो भी करें सोच समझ कर करें क्योंकि ईश्वर ने हमें सीमित समय दिया है हम उसी समय में कार्य करके अपने जीवन को उज्जवल बना सकते हैं.

यदि किसी व्यक्ति से किसी बात को लेकर आपकी लड़ाई हो जाती है और आप उसे अपशब्द कहते हैं तो ध्यान दें और एक बार विचार जरूर करें फिर ही कुछ बात करें क्योंकि बिना सोचे समझे विचार किए कुछ भी कह देने से जीवन में आपको पछतावा जरूर होता है. हो सकता है भविष्य में उस व्यक्ति से आपको कोई जरूरी काम करवाना हो और आपने उससे कुछ अपशब्द कह दिए हो अब वो कभी भी भविष्य में आपकी मदद नहीं करेगा. आपको किसी से जो भी कहना है सोच समझ के विचार करके ही कहना चाहिए क्योंकि बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताए.

दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह निबंध Essay on bina vichare jo kare so pache pachtaye आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें.

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *