अमरूद क्षार पर निबंध Essay on amrood ka ped in hindi
Essay on amrood ka ped in hindi
Amrood – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अमरूद क्षार पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं ।तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर अमरूद क्षार पर लिखें निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
अमरूद के बारे में – अमरूद का पेड़ बहुत ही लाभप्रद होता है । अमरूद के पेड़ की जो पत्तियां होती हैं वह पत्तियां बहुत ही लाभप्रद होती हैं । अमरूद के पेड़ में जो फल लगता है वह फल भी बहुत स्वादिष्ट और लाभकारी होता है । अमरूद का वैज्ञानिक के द्वारा वानस्पतिक नाम सीडियम ग्वायवा रखा गया है । अमरुद को सीडियम प्रजाति का माना जाता है । अमरूद की जाति ग्वायवा हैंं । अमरुद को मिटसी कुल में रखा गया है । अमरूद के पेड़ के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह पेड़ एक फल देनेे वाला पेड़ है । अमरूद के पेड़ की उत्पत्ति के बारे में ऐसा कहा जाता है कि अमरूद की उत्पत्ति वेस्टइंडीज में हुई थी ।
इसके बाद तकरीबन 11 वीं शताब्दी के दौरान अमरूद का बीज भारत में लाया गया था और भारत की जलवायु , भारत की मिट्टी की उर्वरक क्षमता अधिक होने के कारण यह फल भारत में आसानी से फल फूल जाता है । यह फल बहुत ही स्वादिष्ट होता है । अमरूद हमारे शरीर मे प्रोटीन , मिनरल्स विटामिंस की पूर्ति करता है । अमरूद का फल दांतो के लिए बहुत ही लाभदायक होता है । फल के साथ-साथ अमरूद की पत्तियां भी दांतों में कीड़ों को लगने नहीं देती है । अमरूद में कई तरह के मिनरल्स , प्रोटींस , विटामिंस होते हैं ।
अमरूद में 14.32 g. कार्बोहाइड्रेट , आहार रेशे 5.4 g. , प्रोटीन 2.55 g. , शर्करा 8.92 g. , बसा 0.95 g. , विटामिन ए समरूप , थायमीन , बीटा कैरोटीन , रिबोफ्लेबिन , पेण्टोथेनिक अम्ल , नायसिन , विटामिन बी 6 , विटामिन k , विटामिन सी , फोलेट , लौह 0.26 mg , कैल्शियम , मैग्नीज 0.15 mg , मैग्नीशियम 22mg , पोटैशियम 417 mg , फास्फोरस 40mg , जस्ता , सोडियम 2mg आदि तत्व होते हैं । जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं । अमरूद फल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यदि सर्दियों के समय में अमरूद फल खाया जाए तो यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है ।
सबसे ज्यादा यह हमारे दांतो के लिए फायदेमंद होता है । यह फल बहुत ही स्वादिष्ट और मीठा होता है । यह फल हरे रंग का होता है और अंदर से जब यह पक जाता है तब यह लाल रंग का दिखाई देता है जिसे खाने पर आनंद प्राप्त होता है । इसमे जो प्रोटीन तत्व होते हैं वह हमारे शरीर को बीमारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करते हैं । जब हम दांतो की कोई समस्या लेकर डॉक्टर के पास इलाज कराने के लिए जाते हैं तब हमें अमरूद फल को खाने की सलाह डॉक्टर देता है । अमरूद के फल से कई तरह की दवाइयां भी बनाई जाती हैं क्योंकि हमारे दांतो के लिए अमरूद बहुत ही फायदेमंद होता है ।
दांतो की मजबूती के लिए यदि हम अमरूद फल खाएं तो काफी लाभ हमारे दांतो को प्राप्त होता है । दांतों में कीड़े लगने की समस्या यदि हो तो हम अमरूद के पेड़ की पत्तियों को चबा सकते हैं जिसके बाद हमारे दांतो में जो कीड़े लगे हुए हैं वह कीड़े नष्ट हो जाते हैं । इसके बाद हमारे दांतो की समस्या खत्म हो जाती है । यदि हम अमरूद के उत्पाद की बात करें तो भारत देश में अमरूद फल का उत्पाद काफी अधिक किया जाता है । भारत देश में अमरूद फल का उत्पादन 17.6 लाख टन का किया जाता है । इसके बाद थाईलैंड में अमरूद का उत्पाद 2.6 लाख टन का होता है । इसके बाद चीन में अमरूद का उत्पाद 4.4 लाख टन होता है ।
इसके बाद पाकिस्तान में अमरूद का 1.8 लाख टन का उत्पात किया जाता है । इंडोनेशिया में अमरूद का उत्पाद 1.3 लाख टन किया जाता है । इसके बाद ब्राजील में 1.2 लाख टन किया जाता है । बांग्लादेश में अमरूद का उत्पादन 1.0 लाख टन किया जाता है । इस तरह से यह सभी देश अमरूद का उत्पादन करते हैं और इन देशों में अमरुद को सभी लोग पसंद करते हैं । भारत देश में अमरूद का उत्पादन सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि अमरूद फल को खाने के बाद आनंद प्राप्त होता है और हमारे शरीर को कई तरह के मिनरल्स , प्रोटींस , विटामिंस प्राप्त हो जाते हैं । भारत देश की जलवायु में अमरूद फल की उत्पत्ति काफी अधिक होती है । इसी कारण से भारत देश में अमरूद का उत्पादन बहुत अधिक होता है
- फल और सब्जियो पर नारे Slogan on vegetables in hindi
- आम के पेड़ की आत्मकथा पर निबंध Aam ke ped ki atmakatha essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल अमरूद क्षार पर निबंध Essay on amrood ka ped in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ गलती नजर आती है तो आप हमें उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर जरूर बताएं जिसके बाद हम इस आर्टिकल को सुधार का यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत करेंगे धन्यवाद ।