हवाई जहाज पर निबंध Essay on aeroplane in hindi
short essay on aeroplane in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हवाई जहाज पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं ।चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और हवाई जहाज पर लिखे निबंध को पढ़ते हैं ।
हवाई जहाज के बारे में – हवाई जहाज यातायात का साधन है । जिसके माध्यम से हजारों , लाखों किलोमीटर का सफर कम समय में तय किया जा सकता है । हवाई जहाज पंखों के माध्यम से हवा में गति पकड़ता है और कई सारे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाता है । हवाई जहाज कई प्रकार के होते हैं । जो कई तरह के आकार और वजन के होते हैं । हवाई जहाज का वास्तविक उपयोग कई लोगों को एवं वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में किया जाता है ।
हवाई जहाज के माध्यम से कई लोगों को सुविधा प्राप्त हुई है ।हवाई जहाज के निर्माण के बाद एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने में आसानी हुई है । जब हवाई जहाज का निर्माण नहीं हुआ था तब पानी के जहाज के माध्यम से एक देश से दूसरे देश जाते थे । पानी के जहाज के माध्यम से एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए अधिक समय लगता था । जब मौसम खराब होता था और समुद्र की लहरें उछाल मारती थी तब पानी के जहाज के माध्यम से यात्रा करना संभव नहीं होता था ।
जब हवाई जहाज जैसे वायुयान का निर्माण हुआ तब यात्रा करना बहुत ही आसान हो गया था । जिसके माध्यम से सभी लोग यात्रा करने लगे थे । आज हवाई जहाज के माध्यम से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है । जिस बढ़ोतरी को देख कर हर देश के महानगर में एयरपोर्ट बनाए गए हैं और उन सभी एयरपोर्ट के माध्यम से एरोप्लेन में बैठकर सभी यात्रा करते हैं । एयरपोर्ट पर यात्री को सभी तरह की सुविधाएं दी जाती हैं । एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की चेकिंग की सुविधा भी रहती है ।
जिससे कि कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर हवाई जहाज में प्रवेश न कर सके और किसी भी तरह का आपत्तिजनक वस्तु एरोप्लेन में नहीं ले जा सके । एरोप्लेन के अंदर एयर होस्टेज भी तैनात की जाती हैं और सभी को खाने-पीने , मेडिकल सुविधा भी हवाई जहाज के अंदर दी जाती है ।कुछ हवाई जहाज का उपयोग भारतीय सेना के जवान भी करते हैं । सभी देश हवाई जहाज का उपयोग सेना अनुसंधान कार्य के लिए भी उपयोग में लाते हैं ।
जिससे कि सेना को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने में ज्यादा समय ना लगे और लड़ाई के दौरान वह निश्चित समय पर युद्ध क्षेत्र में पहुंच सकें । सेना के जवानों को हवाई जहाज की सुविधा मिलने के बाद काफी मदद प्राप्त हुई है । हवाई जहाज को उड़ाने वाला जो पायलट होता है वह ट्रेनिंग लेने के बाद लाइसेंस प्राप्त करता है और जब उसकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तब वह एरोप्लेन को उड़ाता है । हवाई जहाज का नाम हिंदी भाषा जहाज शब्द से लिया गया है ।
हवाई जहाज हवा के माध्यम से गति प्राप्त करके हवा में उड़ता है इसीलिए इसका नाम हवाई जहाज रखा गया था । हवाई जहाज को एयरप्लेन भी कहा जाता है । यदि हवाई जहाज के निर्माण के बारे में बात करें तो हवाई जहाज का निर्माण राइट बंधु के द्वारा किया गया माना जाता है । ऐसा कहा जाता है कि राइट बंधुओं के द्वारा हवाई जहाज का निर्माण 1903 के समय में किया गया था । परंतु उस समय यह उड़ने में असफल रहा था । इसके बाद 1905 के समय में राइट फ्लेयर 3 हवाई जहाज बनाया गया था ।
जो सफलतापूर्वक उड़ान भरने में सफल रहा था । जिसे पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया था । जिसके माध्यम से यात्रियों को यात्रा भी कराई गई थी । इसके बाद हवाई जहाज के कई मॉडल बनकर तैयार हो गए और सभी हवाई जहाज के माध्यम से अपनी यात्रा को सफल बनाने लगे थे । इसके बाद एअरबस a380 हवाई जहाज का निर्माण किया गया था । यह सबसे बड़ा हवाई जहाज है । जिसके माध्यम से यह हवाई जहाज एक बार में 853 यात्रियों को बैठा कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाता हैं ।
आज भी यही हवाई जहाज सबसे बड़ा हवाई जहाज है । जिससे कई यात्री यात्रा करते हैं । कुछ हवाई जहाज पायलट के माध्यम से चलाए जाते हैं तो कुछ हवाई जहाज ऐसे भी हैं जिनको कंप्यूटर के माध्यम से हवा में उड़ाया जाता है । हवाई जहाज को उड़ाने से पहले कई तरह की सावधानियां रखी जाती हैं और उन सावधानियों के साथ सभी यात्रियों की यात्रा सफल बनाई जाती है । जो लोग हवाई जहाज के माध्यम से यात्रा करते हैं वह कम समय में अपनी यात्रा को पूरा कर लेते हैं । यह विज्ञान का ही चमत्कार है कि हम एक बार में 700 – 800 से अधिक लोग हवाई जहाज के माध्यम से यात्रा करते हैं ।
जिस व्यक्ति के द्वारा यह हवाई जहाज बनाया गया है उस व्यक्ति कि आज प्रशंसा की जाती है क्योंकि उसी व्यक्ति की सोच के कारण हवाई जहाज बनने में सफल हुआ है ।
- हवाई जहाज का इतिहास aeroplane history in hindi
- मेरी पहली हवाई यात्रा पर निबंध Meri pehli hawai yatra in hindi essay
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल हवाई जहाज पर निबंध Essay on aeroplane in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।