विद्युत सुरक्षा कविता Electrical safety poem in hindi
Electrical safety poem in hindi
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि बिजली आजकल के जमाने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है बिजली के जरिए हम हमारे घर में उपयोग की जाने वाले उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं बिजली के जरिए ही हम अंधेरे में भी उजाले का लुफ्त उठा सकते हैं वास्तव में हमारे जीवन के लिए बिजली बहुत ही महत्वपूर्ण है लेकिन बिजली का अगर सही तरह से उपयोग ना किया जाए तो यह हम सब के लिए खतरनाक भी हो सकती है।
आज इसकी वजह से सबसे ज्यादा आग लगती हैं और कई लोगों की जानें तक चली जाती हैं इसलिए हमें विद्युत सुरक्षा अपनानी चाहिए। आज हमने विद्युत सुरक्षा पर आपके लिए एक कविता लिखी है आप इस कविता को जरूर पढ़ें तो चलिए पढते है हमारी आज की इस कविता को
विद्युत सुरक्षा अपनाते जाओ
जीवन को बचाते जाओ
नंगे तारों को तंदुरुस्त कराते जाओ
जीवन में खुशियां समेटते जाओ
तारों से आग निकलेगी
तो घर को जला देगी
विद्युत सुरक्षा अपनाते जाओ
जीवन को बचाते जाओ
उपकरणों को तुम चेक करो
इन सबके लिए तुम सचेत रहो
विद्युत सुरक्षा अपनाते जाओ
जीवन को बचाते जाओ
Related-बिजली बचाओ पर कविता Bijli bachao poem in hindi
दोस्तों वास्तव में हमें विद्युत से सुरक्षा करनी चाहिए और इसकी ओर विशेष ध्यान देना चाहिए यह हमारे लिए हमारे अपनों के लिए बेहद जरूरी है हमें इस ओर हमारा ध्यान जरूर देना चाहिए.
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Electrical safety poem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.