विद्युत सुरक्षा निबंध Electrical safety essay in hindi
Electrical safety essay in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल विद्युत सुरक्षा पर निबंध आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है। हमारे आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे विद्युत से सुरक्षा करने के उपाय और ये भी जानेंगे कि विद्युत सुरक्षा रखना क्यों जरूरी है। हमारे आज के इस आर्टिकल का उपयोग विद्यार्थी अपने स्कूल, कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए यहा से जानकारी ले सकते हैं चलिए पढ़ते हैं हमारे विद्युत सुरक्षा पर निबंध को
प्रस्तावना
विद्युत् आजकल के जमाने की जरूरत है इसके जरिए आजकल के जीवन की कल्पना करना मुश्किल है क्योंकि इसके जरिए ही हर काम किए जाते हैं हमारे घरों में TV, पंखा, फ्रिज, कूलर चलाने में, अंधेरा होने पर बल्ब जलाने में, मनोरंजन के लिए इसका उपयोग किया जाता है लेकिन किसी भी चीज से अगर हमें लाभ होता है और अगर हम उसका उपयोग सही तरह से ना करें तो वास्तव में उससे हमें नुकसान भी हो सकता है इसलिए हमें विद्युत सुरक्षा रखना जरूरी है।
विद्युत सुरक्षा रखना जरूरी क्यों है
आजकल हम देखें तो विद्युत की वजह से बहुत सी जगह आग लग जाती है घर, खेत खलियान भी राख हो जाते हैं क्योंकि थोड़ी सी असावधानी विद्युत में चिंगारी का रुप ले लेती है और हम सभी के जीवन के लिए खतरा साबित होती है। सबसे ज्यादा विद्युत की वजह से आग लगने का खतरा होता है इसके अलावा घरों में सही तरह से लाइट की फिटिंग ना होने की वजह से कई लोगों के करंट भी लग जाता है जिस वजह से उनकी मृत्यु तक हो जाती है।
विधुत की वजह से कई जानवरों की मृत्यु हो जाती है यदि विद्युत के तार गलती से पानी के संपर्क में आ जाएं तो पूरे पानी में करंट आ सकता है और हमें बहुत ज्यादा खतरा हो सकता है वास्तव में थोड़ी सी असावधानी हमारे लिए बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकती है इसलिए हम सभी को विद्युत सुरक्षा रखना बेहद जरूरी है।
विद्युत सुरक्षा की ओर ध्यान ना देना
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो विद्युत सुरक्षा कि और कोई भी विशेष ध्यान नहीं देते उनको तब समझ में आता है जब उनके घर में या उनके ऑफिस में या उनके कारखाने में विद्युत की वजह से बहुत कुछ नुकसान होता है। उनके घर में लाइट के खुले तार होते हैं वह उनकी ओर विशेष ध्यान ही नहीं देते उनके पास अगर पैसे नहीं है तो वह दुकानों पर मिलने वाला टेफ़ लगाकर सुरक्षा रख सकते हैं लेकिन वह इस ओर कोई भी विशेष ध्यान नहीं देते क्योंकि वह लाइट के खतरे को नहीं समझते। हम सभी को विद्युत सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए और हर संभव प्रयत्न करना चाहिए जिससे हम अपने आपको खतरे से बचा सके।
विद्युत सुरक्षा कैसे करे
विद्युत सुरक्षा रखने के लिए सबसे पहले हम सभी को जागरुक होना चाहिए हमें चाहिए कि हम घर में लाइट के नंगे तारों को खुला ना रहने दें या तो उनमें टेप लगा लें नहीं तो सबसे अच्छा तो यही उपाय है कि आप अपनी लाइट के तारों को,डोरी को बदलवा दें जिससे विद्युत सुरक्षा होगी।
हमें चाहिए कि हम हमारे रसोईघर में लाइट की उचित व्यवस्था करवाएं क्योंकि रसोईघर में अधिकतर ऐसा सामान होता है जिस में आग लगने का भी खतरा होता हैं। मान लेते हैं आपका गैस सिलेंडर चालू है और उसी समय विद्युत इस्पायरिंग की वजह से आग लग जाए इसलिए हमें रसोईघरों में विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए कि हम अच्छी क्वालिटी की लाइफ की डोरी लगाएं जो लंबे समय तक सुरक्षित रहें।
अगर आप के छत के ऊपर से लाइट के तार लगे हुए हैं तो आप इसके लिए आवेदन देकर उसे अपने छत से दूर कर सकते हैं नहीं तो दीवार उठा कर लाइट से अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं।
अगर आपके घर के बाहर लाइट की डोरी लगी हुई है तो आपको चाहिए की आप समय-समय पर उनको देखें अगर आपको लाइट कनेक्शन में नंगे तार दीखें तो आप उन्हें दुरुस्त करवाएं क्योंकि हो सकता है इसकी वजह से आग लगने जैसी समस्या हो जाए। आपको चाहिए कि बिजली के तारों को ऊपर ही रखें घरों में ऊपर ही फिटिंग करवाएं जिससे किसी का भी हाथ वहां तक ना पहुंच सके और आप सुरक्षित रहें। लाइट से बच्चों को दूर रखें तभी आप अपने और अपने बच्चों का भविष्य बचा सकते हैं क्योंकि बच्चों के द्वारा की हुई एक गलती उन्हें नुकसान में डाल सकती है।
हमें चाहिए कि हम विद्युत उपकरणों की समय-समय पर जांच करें या कराएं। कई बार ऐसा होता है कि चूहे विद्युत उपकरणों की डोरी को क्षतिग्रस्त कर देते हैं और यह आपके और आपके परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है यह उपाय करके आप विद्युत सुरक्षा रख सकते हैं।
उपसंहार
वास्तव में विद्युत सुरक्षा यानी जीवन की सुरक्षा है अगर हम विद्युत सुरक्षा नहीं रखते हैं तो हम अपने जीवन को बहुत खतरे में डाल सकते हैं। हमें समय-समय पर विद्युत उपकरणों की जांच कराकर उनको तंदुरुस्त कराना चाहिए और विद्युत के खतरों से बचना चाहिए।
- विद्युत सुरक्षा कविता Electrical safety poem in hindi
- विद्युत सुरक्षा नारे Electrical safety slogan in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Electrical safety essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.
Nice sir