चुनावों पर नारे Election slogan in hindi
Election slogan in hindi
chunav prachar slogan in hindi-दोस्तों हमारे देश के चुनावों में कई तरह के नारों का प्रयोग किया जाता है अच्छे नारे चुनाव के प्रचार प्रसार में बहुत ही सहायक होते हैं और लोगों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कुछ नारे ऐसे होते हैं जो वास्तव में जनता के दिलों को भा जाते हैं और वह उस राजनेता की ओर खींचे चले जाते हैं
वास्तव में राजनीति में नारों का भी विशेष महत्व है जब चुनाव आते हैं तो पार्टी के सदस्य तरह-तरह के नारों के जरिए प्रचार प्रसार करते हैं आज हमने अलग-अलग पार्टियों के अलग-अलग नारे यहां पर लिखे हैं.हमारा मकसद किसी पार्टी विशेष का प्रचार करना बिल्कुल भी नहीं है हमने तो केवल अलग-अलग पार्टियों के द्वारा चुनावों में दिए जाने वाले नारों को यहां पर लिखा है तो चलिए पढ़ते है हमारे आज के नारों को
- नई सोच नई उमंग
- गरीबी हटाओ देश बचाओ
- जय जवान जय किसान
- अबकी बार मोदी सरकार
- धन और धरती बंट के रहेगी भूखी जनता चुप ना रहेगी
- सबको देखा बारी-बारी अब की बार अटल बिहारी
- अटल-आडवाणी कमल निशान मांग रहा है हिंदुस्तान
- जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा
- उठो करोड़ों हाथ है इंदिरा जी के साथ हैं
- जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक रहेगा बिहार में लालू
- चलेगा हाथी उड़ेगी धूल ना रहेगा पंजा ना रहेगा फूल
- चढ़ गुंडों की छाती पर मोहर लगा दो हाथी पर
- BSP की क्या पहचान नीला झंडा हाथी निशान
- पत्थर रख लो छाती पर बटन दबा दो हाथी पर
- देश की जनता भूखी है यह आजादी झूठी है
- चुनाव पर हास्य कविता Hindi hasya kavita on election
- मतदाता जागरूकता पर निबंध Voter awareness essay in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल chunav prachar slogan in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Election slogan in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.