Ekal Parivar Essay in Hindi-दोस्तों कैसे है आप सभी,आज में आप सभी लोगो के लिए लाया हु एक खास विषय जो आपको काफी कुछ बताने वाला है,आज हम देख रहे है की चारो और लोग ज्यादातर एकल परिवार में ही रहते है इसलिए आज की हमारी ये पोस्ट ekal parivar essay in hindi आपको इस बारे में इसके कुछ पहलुओ के बारे में जानकारी देगी.
हम सब परिचित है आजकल की इस ekal परिवार की स्थिति से की पहले लोग संयुक्त परिवार में मिलजुल कर रहते थे,संयुक्त परिवार में एक मुख्या व्यक्ति होता था जिसकी हर कोई मानता था लेकिन आजकल के जमाने में लोग ekal परिवार होकर रहने लगे है.
अगर हम बहुत सारे लोगो से इसके बारे में राये लेने की कोशिश करे तोह जाहिर सी बात है की लोगो की अलग अलग राय मिलेगी,लेकिन क्या आपने सोचा की आखिर आजकल ekal परिवार क्यों होते है,आखिर ekal परिवार होने के कारण क्या है तोह चलिए इसके कारणों के बारे में जानते है
एकल परिवार होने के कारण
दोस्तों ekal परिवार होने के कई कारण हो सकते है,क्योकि ekal परिवार होने के पीछे अलग अलग लोग होते है,और ज्यादातर लोग ekal परिवार में ही रहते है,चलिए जानते है
(१)बहार नोकरी लगना-
हम सब देख रहे है की आजकल के बहुत से युवा नोकरी के पीछे भाग रहे है लेकिन दोस्तों मुझे नहीं लगता की लोगो को अपने परिवार को छोड़कर नोकरी करने के लिए बहार जाना चाहिए,लोग नोकरी करने के लिए बहार चले जाते है,और अपने बीबी बच्चे के साथ ekal परिवार में रहने लगते है,अब मजबूरी कहे है या शौक ये तोह अक्सर देखने को मिलता है
लेकिन आजकल के युवाओ को रोजगार ना मिल पाने के कारण वोह बहार रोजगार के लिए चले जाते है,बैसे इसमें उनकी गलती तोह नहीं है क्योकि वोह करे भी तोह क्या करे,आखिर मजबूरीबस ज्यादातर लोग अपने परिवार से दूर रहते है और अपना खुद का ekal परिवार बनाते है,और इस तरह से ekal परिवार ज्यादा हो जाते है.
(२)आजकल के युवाओं की बेकार सोच-
मेने जो ऊपर कारण बताया वोह तोह मजबूरी बस भी हो सकता है लेकिन आजकल के कुछ युवाओं या युवतियों की सोच कुछ ऐसी होती है की वोह संयुक्त परिवार में खुल कर romance नहीं कर सकते इसलिए वोह अपने संयुक्त परिवार से अलग ekal परिवार में रहने लगते है
वोह अपने माँ बाप से ज्यादा अपनी पत्नी को सबकुछ समझने लगते है और कुछ लोग सोचते है की संयुक्त परिवार में रहेंगे तोह मनमाने कपडे नहीं पहन पाएंगे इसलिए वोह अलग होकर ekal परिवार में रहने लगते है,जो एक बहुत ही बेकार सोच है,आज कल के युवाओं को समझना चाहिए की कपड़ो से बढकर हमारे माँ बाप है,हमें इससे बचना चाहिए.
दोस्तों आजकल के जमाने में देखा जाता है की संयुक्त परिवार में झगडे होने लगते है तोह लोग ekal परिवार में रहने लगते है,क्योकि आजकल के लोग अपने बड़ो का सम्मान नहीं करते वोह उनसे जो मन में आता है वोह कह देते है,ये एक कारण है की परिवार में झगडे होने लगते है और परिवार टूट जाता है और संयुक्त परिवार ekal परिवार हो जाता है.दोस्तों मुझे तोह बिलकुल नहीं लगता की हमें ekal परिवार में रहना चाहिए.
एकल परिवार से नुकसान ekal parivar ke nuksan-
दोस्तों मुझे नहीं लगता की ekal परिवार से कोई फायदा होता होगा इससे तोह बहुत नुकसान है,चलिए जानते है ekal परिवार से नुकसान
क्या है-
(१)घर और बच्चो की देखभाल नहीं हो पाना-
अगर आप ekal परिवार में रहते है तोह आपके बच्चो के बिगड़ने के ज्यादा चांस होते है क्योकि पुरुष तोह बहार का काम करने के लिए दिन में घर से बहार रहता है तोह बच्चो की देखभाल तोह सिर्फ पत्नी पर ही होगी,अब सोचिये पत्नी घर का काम करे या बच्चो पर नजर रखे
वोह बच्चो की सही देख रेख नहीं कर पाती और उनके बच्चे गलत संगती में पड़ सकते है. यदि औरत भी पुरुष की तरह जॉब करती है तोह फिर समझ लीजिये की आपके बच्चे तो आपके हाथ से गए और ज्यादा चांस होंगे की वोह बिगड़ जायेंगे.
आजकल का बाताबरण बहुत बुरा है बच्चे अच्छो की संगत कम,बल्कि बुरो की संगत जादा करेंगे तोह सोचिये फिर इसका असर क्या होगा,आपके बच्चे बिगड़ सकते है,और यदि परिवार में कोई देखने वाले होते तोह वोह आराम से बच्चो की देखभाल कर सकते थे और काफी चांस होते की वोह अच्छी संगती करते इसलिए में आपसे कहना चाहूँगा की आप ekal परिवार में ही रहे और अपने बच्चो की उचित देख रेख करे.
(२)नुकसान होने पर परेशानी झेलना-
दोस्तों अगर आप ekal परिवार में रहते हो तोह ये पक्का है की आपको बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है,मान लीजिये आप जॉब करते है और अचानक ही आपकी जॉब आपके हाथ से चली जाए तोह कौन आपका खर्चा मेन्टेन करेगा,या ये भी हो सकता है की आप एक बिजनेसमेन हो,और अचानक ही आपकी कुछ हानि हो जाए
तोह सोचिये की आपके नुकसान की भरपाई कौन करेगा लेकिन अगर आप सभी के साथ मिलकर रहते है तोह आपकी मदद करने बहुत से लोग आ जायेंगे इसलिए परिवार के साथ मिलकर संयुक्त परिवारमें रहिये.
(३)पत्नी और बच्चो का तनाव में होना-
दोस्तों अगर आप ekal परिवार में रहते है तोह हो सकता है की पत्नी या बच्चे तनाव में चले जाए क्योकि एक इन्सान सिर्फ एक ही इन्सान के साथ बात करते करते बोर हो जाता है और उसे अगर किसी दुसरे की help या साथ नहीं मिलता तोह वोह तनाव में चला जाता है.
संयुक्त परिवार में महिलाए या बच्चे अपने परिवार की महिलाओं या बच्चो के साथ रहती है,और उनसे थोड़ी बात कर लेती है,जिससे वोह बोर नहीं होती और वोह हमेशा खुश रहती है लेकिन ekal परिवार की महिलाए या बच्चे अकेले रहने के कारण तनाव में जा सकती है,और अगर उन्हें दिन में कुछ प्रॉब्लम हुयी तोह सोचिये की उनकी help के लिए कौन आएगा.इसलिए हमें सोचना चाहिए की हम संयुक्त परिवार के साथ मिलजुलकर रहे.
Nice eassy sir you are so great