हिंदी में दूसरों की मदद करने पर निबंध Dusro ki madad karna essay in hindi
Dusro ki madad karna essay in hindi
Helping others essay in hindi-हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Dusro ki madad karna essay in hindi आपके लिए बहुत ही प्रेरणादायक आर्टिकल है इसका उपयोग आप अपने स्कूल,कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकते हैं साथ में मेरे द्वारा लिखे गए इस निबंध से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं कि जीवन में हमें दूसरों की मदद क्यों करना चाहिए तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल Dusro ki madad karna essay in hindi को.
दूसरों की मदद करना जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है,दूसरों की मदद करना बहुत अच्छा भी है. हम सभी को ज्यादा से ज्यादा दूसरों की मदद करना चाहिए.जीवन में दूसरों की मदद करने से हमैं बहुत सारे लाभ मिल सकते हैं हम सभी जीवन में कुछ करते हैं आगे बढ़ने के लिए प्रयास करते हैं लेकिन उसमें हमें कहीं ना कहीं दूसरों की मदद की जरूरत होती है. हमारे गुरुजन हमारी मदद करके हमें ज्ञान प्राप्त कराते हैं, हमारा दोस्त जरूरत पड़ने पर हमारी मदद करता है, हमारे संबंधी जरूरत पड़ने पर हमारी हर तरह से मदद करते हैं.
दूसरों की मदद का आदान प्रदान बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि जब हम किसी दूसरे व्यक्ति की मदद करते हैं तो वह भी हमारी मदद करता है और हम किसी की मदद करते हैं तो कोई दूसरा भी हमारी वक्त आने पर मदद करता है लेकिन अगर हम दूसरों की मदद ना करें तो जीवन में हम कुछ भी खास नहीं कर पाएंगे क्योंकि दूसरों की मदद से ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं.
आजकल देखा जाता है की बच्चे या जिनकी उम्र 18 साल से कम होती है वह ज्यादातर दूसरों की मदद करते हैं यह बहुत ही अच्छी बात है और हमें अपने बच्चों को दूसरों की मदद करने के प्रति प्रेरित करना चाहिए क्योंकि दूसरों की मदद करने से ही एक अच्छे समाज का निर्माण होता है. आज के इस आधुनिक युग में हमारे देश में बहुत से बदलाव आ रहे हैं कहीं-कहीं तो यह भी देखा गया है की लोग दूसरों की मदद नहीं करते.
जब उनके पास दूसरों की मदद करने का मौका आता है तो वह मुंह फेर लेते हैं और नजरअंदाज करके वहां से चले जाते हैं यह सही बात नहीं है क्योंकि यदि हम किसी की मदद नहीं करेंगे तो कोई हमारी मदद क्यों करेगा जिससे हमारा जीवन कुछ भी करने लायक नहीं रहेगा.हमें चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा दूसरों की मदद करें तभी हम एक महान इन्सान बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं.
हमारी इस प्यारी सी दुनिया में बहुत सारे रिश्ते नाते हैं जो सिर्फ दूसरों की मदद पर चलते हैं जैसे कि मां बाप भाई बहन दोस्ती का रिश्ता इत्यादि.मां बाप अपने बच्चों की मदद करके उनको बड़ा करते हैं भाई व् इस तरह के हर रिश्ते नाते मैं दूसरों की मदद होती है और ये जरूरी भी है.
Related- जिओ और जीने दो हिंदी निबंध Jiyo aur jeene do essay in hindi
हम रक्षाबंधन पर बहन की रक्षा करने का प्रण लेते है उसकी मदद करते है और यह जरूरी भी है जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि जमाने के साथ बहुत से लोग ऐसे हैं जो दूसरों की मदद पर विश्वास नहीं करते वो जिंदगी में कुछ भी खास नहीं कर पाते.हमें हमारे समाज को बदलना होगा अपनी सोच को बदलना होगा,दूसरों की मदद करने की आदत डालनी होगी.
अगर हम सिर्फ अपने बारे में सोचे तो कुछ भी खास बदलाव नहीं हो सकेगा हम अपने साथ में दूसरों के बारे में भी सोचे, वक्त आने पर दुसरो की मदद करने से कभी भी पीछे नहीं हठे यही एक इंसान का कर्तव्य होता है.हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो गरीब हैं जिनके पास खाने के लिए पैसे नहीं,पहनने के लिए कपड़े नहीं मिलते वह अपनी जिंदगी में बहुत दुखी हैं ऐसे लोगों की हम सभी को मिलकर मदद करना चाहिए.
जिनके पास धन है जो लायक हैं उन्हें इन गरीबों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए तभी हमारे देश का विकास हो सकता है और हमारा देश का नाम ऊंचा हो सकता है बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके हाथ पैर नहीं है उनसे चलते ही नहीं बनता,मेहनत करते ही नहीं बनता वह पैसा भी नहीं कमा सकते ऐसे लोगों की मदद करना चाहिए क्योंकि यही एक इंसानियत का कर्तव्य है बहुत सी फिल्मों में भी दिखाया जाता है कि दूसरों की मदद करना चाहिए तभी हमारे देश में एक अच्छे भाईचारे की भावना उत्पन्न होगी और हमारा देश ऊंचाइयों पर पहुंच सकेगा.
हमें दूसरों की मदद की जरूरत कभी भी पड सकती है एक विद्यार्थी जब स्कूल,कॉलेज में पढ़ता है और अगर वह किसी दिन स्कूल या कॉलेज में नहीं जा पाता तो उसको अपने दोस्त की जरूरत पड़ सकती है जिससे वह अपने पाठ्यक्रम को पूरा कर सकें जब वही बच्चा बड़ा हो जाता है तो उसको अगर किसी जरुरी काम की वजह से पैसे की जरूरत पड़ती है तो दोस्त रिश्तेदार उसको कुछ पैसे देते हैं वह एक तरह से उसकी मदद करते हैं लेकिन अगर हम जरूरत पड़ने पर किसी की मदद ना करें तो कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा और हम जीवन में हमेशा पछताते रहेंगे.
अगर हम कभी भी जिंदगी में किसी दूसरे की मदद लेना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें दूसरों की मदद करना सीखना होगा क्योंकि आप सोचो कि आप किसी के काम ना आओ और लोग आपके काम आते जाए वह आपकी मदद करते जाए तो ऐसा नहीं होता आपको भी अगर मदद चाहिए तो दूसरों की मदद करना सीखना होगा यही दुनिया का नियम है जैसा आप करोगे वैसा आप पाओगे इसलिए आपको दुसरो की ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहिए.
- दुसरो की मदद करना पर विचार Dusro ki madad karna quotes
- short story on helping others in hindi दुसरो की मदद पर कहानी
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Dusro ki madad karna essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरुर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Helping others essay in hindi कैसा लगा अगर आप चाहें मेरे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
बहोत ही अच्छा
Meri madad kar to plz
kahiye kya madad chahiye aapko?
It is very nice thought
Very very nice