दुर्गा पूजा पर निबंध व् भाषण durga puja essay, speech in hindi
durga puja essay, speech in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं दुर्गा पूजा पर निबंध । चलिए अब हम जानेंगे की दुर्गा पूजा क्या है? यह कब मनाई जाती है।
हमारा देश सबसे महान देश माना जाता है और इस देश में कई धर्म के लोग रहते हैं । हमारे देश में दुर्गा पूजा को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। यह सब से अच्छा त्यौहार है । जब यह त्यौहार मनाया जाता है तो पूरे 9 दिन माता रानी की पूजा की जाती है । दुर्गा अष्टमी का त्यौहार पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । 9 दिन तक माता की पूजा की जाती है ,पूरे 9 दिन बाजारों में धूमधाम रहती है । दुर्गा अष्टमी के 9 दिनों तक कई लोग व्रत भी करते हैं और माता रानी की आराधना करते हैं । 9 दिनों तक माता रानी को सजाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है ।
दुर्गाष्टमी आने के 1 महीने पहले से ही तैयारियां की जाती है ,पंडाल लगाए जाते हैं , लाइट लगाई जाती हैं। जिस जगह पर माता रानी की झांकी लगाई जाती है वहां के आसपास की जगह को भी सजाया जाता है। सभी लोग वहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं । 9 दिनों तक माता रानी को तरह तरह के कपड़े पहनाए जाते हैं ,उनको सजाया जाता है । 9 दिनों तक हमें बड़ा ही आनंद आता है । हर जगह पर माता रानी की झांकियां लगती हैं उन झांकियों को देखने के लिए 9 दिनों तक बाजारों में भीड़ रहती है । हर झांकियों में प्रसादी बांटी जाती है । 9 दिनों तक माता रानी का जगराता रहता है लोग रात भर माता रानी की आराधना करते रहते हैं । बाजारों में भंडारा किया जाता है ,मंदिरों में पूजा पाठ की जाती है । सभी सुबह उठकर माता रानी की आरती में जाते हैं । नवरात्रि के दिन हर महिला व्रत रखती है और सुबह उठकर जल चढ़ाने के लिए जाती है ।
नवरात्रि के दिनों में बाजारों में फल ,फ्रूट बिकने लगते हैं क्योंकि व्रत में सभी फल, फ्रूट का सेवन करते हैं । 9 दिनों तक माता की बड़े धूमधाम से पूजा की जाती है। जब सातवां दिन आता है तब पूरे बाजारों में लाइट लगाई जाती है और पूरी जनता माता रानी के दर्शन करने के लिए आती है । जब माता रानी का 8वां दिन आता है तब सभी झांकियों में भंडारा किया जाता है। तरह तरह के फलहारी प्रसाद बांटा जाता है , पुड़ी सब्जी बाटी जाती है । नवरात्रि के दिन माता रानी की पूजा अर्चना करने के बाद यज्ञ किया जाता है । इसके बाद माता रानी को कुएं में सिरा दिया जाता है । नवरात्रि के दिन पूरे बाजार में डीजे पर नाच गान किया जाता है । सभी झांकियां बाजारों में से निकाली जाती हैं इन झांकियों को देखने के लिए शहर के सभी व्यक्ति पूरी रात बाजारों में बैठते हैं । नवरात्रि के दिन बाजारों में माता रानी के भजन गाए जाते हैं । उन भजनों को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग एकत्रित होते हैं और पूरी रात वह गाने सुनते हैं । यह पर्व सबसे अच्छा पर्व है दुर्गा अष्टमी से लेकर नवमी तक हमें बड़ा आनंद आता है और हम माता रानी की आराधना करते हैं ।
माता रानी की विदाई करते समय ढोल बाजे ,बैंड बाजे, डीजे लगाए जाते हैं और हम सभी मिलकर डांस करते हैं । जब दुर्गा अष्टमी का त्यौहार आता है तो कई लोग अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने भी जाते हैं । नवरात्रि के समय नौ माताओं को मनाया जाता है ,उनकी पूजा अर्चना की जाती है। यह त्योहार हम सभी को अच्छा लगता है । यह हमारे भारत का सबसे अच्छा त्योहार माना जाता है । इस त्यौहार को मनाने में हम किसी तरह की कोई कमी नहीं रखते हैं । कई लोग 9 दिन तक व्रत करते हैं और खाना नहीं खाते हैं । कई लोग एक टाइम खाना खाकर व्रत करते हैं तो कई लोग फलाहारी व्रत करते हैं और माता रानी से विनती करते हैं कि उनका परिवार समृद्ध और शक्तिशाली बने । नवरात्रि के दिन मैया की विदाई की जाती है तब पटाखे चलाए जाते हैं , गुलाल उड़ाया जाता है । नवरात्रि के दिन कन्याओं को भोजन कराया जाता है । नौ कन्याओं को नो चुनरिया उड़ाकर, उनके चरण धोकर उनकी पूजा करके उनको खाना खिलाया जाता है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल दुर्गा पूजा पर निबंध व भाषण durga puja essay, speech in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।