अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जीवनी donald trump biography in hindi
donald trump biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम इस लेख के माध्यम से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में जानेंगे ।
जन्म स्थान व् परिवार – डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था । उनके पिता का नाम फ्रेड ट्रंप था । उनके पिता संयुक्त राज्य अमेरिका के बहुत बड़े बिल्डर थे । उनके पिता बिल्डर होने के साथ-साथ रियल स्टेट के बहुत बड़े व्यापारी भी थे । उनकी माता का नाम मैरी ऐनी था ।डोनाल्ड ट्रंप पांच भाई बहनों में से एक है । डोनाल्ड ट्रंप की पहली शादी सन 1977 को इबाना जेलनिचकोवा से हुई थी । यह इनकी पहली पत्नी थी जो एक ओलंपिक खिलाड़ी थी ।
इनके द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के तीन बच्चे थे जिनका नाम डोनाल्ड ट्रंप जूनियर , एरिक ट्रंप , इवांका ट्रंप है लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी । इसलिए डोनाल्ड ट्रंप ने 1992 में इवाना जी से तलाक ले लिया था । इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी शादी करने का फैसला किया था और 1993 में डोनाल्ड ट्रंप ने मार्ला मेपल्स से शादी कर ली थी जो एक अभिनेत्री थी । मार्ला मेपल्स के द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की एक संतान थी जिसका नाम टिफनी ट्रंप है लेकिन यह शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी थी ।
डोनाल्ड ट्रंप ने 1999 में मार्ला मेपल्स से तलाक ले लिया था । डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी शादी करने का फैसला लिया और 2005 में मलेनिया नॉस से विवाह कर लिया था जो एक मॉडल थी । इनके द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की एक संतान थी जिसका नाम मेलानिया है ।
शिक्षा – डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई केव फॉरेस्ट स्कूल , फॉरेस्ट हिल्स न्यूयॉर्क से की थी । जब डोनाल्ड ट्रंप की उम्र 13 वर्ष की हुई तब उनके पिता ने उनको न्यूयॉर्क भेज दिया था और डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयॉर्क के मिलिट्री स्कूल में भर्ती करा दिया था । 1964 में जब डोनाल्ड ट्रंप ग्रेजुएशन कर रहे थे तब उन्होंने कई प्रतियोगिताओं को जीता था । इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाटर्न स्कूल यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया था ।
राजनीतिक कैरियर – डोनाल्ड ट्रंप ने 2001 से अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया था । डोनाल्ड ट्रंप 2001 से 2008 तक डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े थे । इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़ दिया था और वह रिपब्लिकन पार्टी में आ गए थे । 2009 में डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की सदस्यता ली थी ।
डोनाल्ड ट्रंप को 9 नवंबर 2016 को रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया था । डोनाल्ड ट्रंप जब राष्ट्रपति के पद के लिए चुने गए थे तब लोगों का मानना था कि डोनाल्ड ट्रंप के अंदर एक ऐसी काबिलियत है कि वह मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते हैं डोनाल्ड ट्रंप के माध्यम से अमेरिका कई गुना तरक्की करेगा ।
बिजनेस – डोनाल्ड ट्रंप जब पढ़ाई कर रहे थे तब उन्होंने अपने पिता की ही कंपनी में जॉइनिंग ले ली थी । उनके पिता की कंपनी में डोनाल्ड ट्रंप अपने पिता का साथ दे रहे थे । एलिजाबेथ ट्रंप एंड संस कंपनी बहुत ही मजबूत स्थिति में चल रही थी । डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पूरा ध्यान इस कंपनी पर लगा दिया था । वह अपने पिता की कंपनी एलिजाबेथ ट्रंप एंड संस कंपनी को ऊंचाइयों पर पहुंचाना चाहते थे । इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप ने $500000 निवेश किया था ।
इस कंपनी के माध्यम से डोनाल्ड ट्रंप मध्यम वर्ग के लोगों को घर किराए पर देते थे । जब डोनाल्ड ट्रंप ने $500000 निवेश किया तब 1200 अपार्टमेंट सिटी में बनाए गए थे । जब यह अपार्टमेंट बनकर तैयार हुए थे तब यह अपार्टमेंट तुरंत विक गए थे । इस बिजनेस से डोनाल्ड ट्रंप ने बहुत पैसा कमाया था । इस बिजनेस के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप कई होटलों के भी मालिक थे । 1988 में डोनाल्ड ट्रंप ने प्लाजा होटल को खरीदा था । इस तरह से वह बिजनेस करते रहे और लाखों करोड़ों डॉलर कमाते चले गए ।
1989 में डोनाल्ड ट्रंप ने 700 एरोप्लेंस खरीदे थे । एक बार डोनाल्ड ट्रंप का एरोप्लेन क्रैश हो गया था और काफी लोगों की जान चली गई थी जिसके कारण डोनाल्ड ट्रम की छवि खराब होने लगी थी । 1989 में ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपना तीसरा केसिनो बनाने की घोषणा की थी और ताजमहल कैसीनो बनाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने 1 मिलियन डॉलर का निवेश किया था ।
- बिपिनचंद्र पाल की जीवनी bipin chandra pal biography in hindi
- के एल राहुल की जीवनी KL rahul biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीवनी donald trump biography in hindi आपको पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।