ध्रुव राठी का जीवन परिचय Dhruv rathee biography in hindi
Dhruv rathee biography in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं ध्रुव राथी के जीवन के बारे में जानकारी. ध्रुव राठी जो कि एक यूट्यूबर हैं, यूट्यूब पर इनकी राजनीति से संबंधित कई वीडियो देखने को मिलते हैं तो चलिए जानते इनके बारे में
image source-https://wikibio.in/dhruv-rathee/
जन्म और परिवार– ध्रुव राठी का जन्म भारत के हरियाणा में 1994 को हुआ था. यह हिंदू धर्म से हैं और अभी तक अविवाहित हैं.
इनकी शिक्षा- इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा सी बी एस ई स्कूल से की इसके बाद उन्होंने जर्मनी से अपने आगे की इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर 2014 से उन्होंने यूट्यूब चैनल पर कार्य किया.
इनका कैरियर– उन्होंने 2014 में यूट्यूब चैनल बनाया था जिसपर उन्होंने कई तरह की वीडियो बनाएं. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ भी वीडियो बनाएं. 2014 में उन्होंने नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी वीडियो बनाया था इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में भी वीडियो बनाया था. इन्होंने कई अन्य टोपिक जैसे कि ईवीएम हैकिंग, सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी आदि विषयों पर भी अपनी वीडियो बनाए थे. इन्हें अपने वीडियो की वजह से ट्रोल भी होना पड़ा था.
इनकी पसंद– इन्हें पुस्तकें पढ़ना, फिल्में देखना एवं तेराकी करने का बहुत ही शौक है.
इनके मनपसंद पत्रकार रवीश कुमार जी हैं. इनके मनपसंद अभिनेता वरुण धवन. अक्षय कुमार. आमिर खान आदि हैं/ ध्रुव राथी एक ऐसे यूट्यूबर हैं जो तेजी से लोगों के बीच में अपनी प्रसिद्धि बना रहे हैं.
विवाद– ध्रुव राथी अक्सर विवादों में भी रहते हैं. 2018 में ध्रुव राथी के बारे में एक शिकायत दर्ज की गई थी. यह शिकायत भारतीय जनता पार्टी के स्वयंसेवक विकास पांडे ने की थी. इस शिकायत में विकास पांडे ने ध्रुव राथी पर आरोप लगाया था कि वह अपने फेसबुक पेज के जरिए अफवाहें फैला रहे हैं. इसके अलावा भी ध्रुव राथी सरकार विरोधी कई तरह की बातें शेयर करते हैं जिसकी वजह से वह विवादों में घिरे रहते हैं.
दोस्तों हमें बताएं कि ध्रुव राथी पर हमारे द्वारा लिखा यह आरतीकल Dhruv rathee biography in hindi आपको कैसा लगा, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें.