धर्मेन्द्र की जीवनी dharmendra biography in hindi

dharmendra biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से धर्मेंद्र के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस लेख को बड़े ही ध्यान से पढ़ते हैं ।

dharmendra biography in hindi
dharmendra biography in hindi

image source –https://www.tribuneindia.com/news/punjab

जन्म स्थान व् परिवार – धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब राज्य के फागवाड़ा के कपूरथला जिले में हुआ था । उनके पिता का नाम केवल किशन सिंह देओल था जो एक स्कूल में हेड मास्टर थे । इनकी माता का नाम सतवंत कौर था । धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी । 19 साल की उम्र में धर्मेंद्र की शादी 1954 को प्रकाश कौर से हुई थी । धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की थी । दोनों शादियों को उन्होंने बचाए रखा था । दोनों शादियों को उन्होंने जीवन भर निभाया है ।

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से 4 बच्चे हैं जिनके नाम सनी देओल , बॉबी देओल , विजेता देओल और अजीता देओल है । धर्मेंद्र की 4 बेटियां  हैं ईशा देओल , आहना देओल , अजीता देओल और विजेता देओल आदि । इन चारों बहनों में सिर्फ ईशा देओल हैं जो कि बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हैं । धर्मेंद्र की हेमा मालिनी के द्वारा दो पुत्रियां हैं जिनका नाम ईशा देओल और आहना देओल है ।

शिक्षा – धर्मेंद्र ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई फागवाड़ा से की थी । धर्मेंद्र ने फागबाड़ा की आर्य हाई स्कूल रामगढ़िया से मैट्रिक पास किया था । पढ़ाई के समय से ही उनका लगाव फिल्मों में था और  वह स्कूल में पढ़ाई करने के लिए कम जाते थे । ज्यादातर सिनेमा घर में फिल्म देखने के लिए जाया करते थे ।

फिल्मी कैरियर – धर्मेंद्र ने फिल्म जगत में अपने कैरियर की शुरुआत 1960 से की थी । 1960 को धर्मेंद्र ने  दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म से धमाकेदार शुरुआत की थी । इस फिल्म में धर्मेंद्र को ₹51 देकर साइन किया गया था ।फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र रेलवे में क्लर्क की नौकरी किया करते थे । उन्होंने क्लर्क की नौकरी छोड़कर फिल्मों में काम करने का विचार बनाया था और काफी मेहनत और मशक्कत के बाद उन्हें 1960 को फिल्मों में काम करने का मौका मिला था ।

उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से इस फिल्म में काम किया था । धर्मेंद्र ने किसी भी संस्थान से फिल्मों में काम करने की ट्रेनिंग नहीं ली थी फिर भी धर्मेंद्र जी ने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की थी । जब धर्मेंद्र संघर्ष कर रहे थे उस दौरान वह मुंबई के जुहू में अपने दोस्त के साथ किराए के मकान में रहते थे और वहां से  काम की तलाश के लिए पैदल चला करते थे । उन्होंने जब 1960 को पहली फिल्म में काम किया तब वह यह निर्णय कर चुके थे कि वह फिल्म जगत में अपने नाम का डंका जरूर बजाएंगे ।

उनको दूसरा मौका 1962 को मिला था । 1962 को धर्मेंद्र ने फिल्म अनपढ़ में काम किया और उस फिल्म में भी उनको सफलता प्राप्त हुई थी । 1965 को बंदिनी फिल्म बनाई 1963 को सूरत फिल्म बनाई थी । 1966 को फूल और पत्थर फिल्म बनाई थी । धर्मेंद्र ने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्में बना ली हैं  और इन फिल्मों में सबसे ज्यादा फिल्म सुपरहिट रही थी ।

कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिनसे धर्मेंद्र ऊंचाइयों तक पहुंचे है वह फिल्में मझली दीदी , आंखें , अनुपमा , सत्यकाम , यादों की बारात , धर्मवीर , शोले , चुपके चुपके ,  राजा जानी आदि फिल्में हैं । एक ऐसी फिल्म भी है जिस फिल्म में धर्मेंद्र ने चीता से सही में फाइट की थी । वह फिल्म चिनप्पा देवर  की फिल्म मां थी ।

पुरस्कार – धर्मेंद्र को फिल्म जगत में कामयाब होने के लिए फिल्म फेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला है । धर्मेंद्र को भारत सरकार ने भी पदम भूषण से सम्मानित किया है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल धर्मेंद्र की जीवनी dharmendra biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *