धनराज पिल्लै का जीवन परिचय Dhanraj pillay biography in hindi

Dhanraj pillay biography in hindi

Dhanraj pillay – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के महान हॉकी प्लेयर धनराज पिल्लै के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर भारत के महान हॉकी प्लेयर धनराज पिल्लै के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Dhanraj pillay biography in hindi
Dhanraj pillay biography in hindi

Image source –https://commons.m.wikimedia.org/wiki/Fi

धनराज पिल्लै के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – धनराज पिल्लै हॉकी के एक बेहतरीन प्लेयर हैं । जिनके द्वारा हॉकी खेल मे काफी उपलब्धि प्राप्त की गई है । भारत के ऐसे महान हॉकी प्लेयर धनराज पिल्लै का जन्म भारत देश के पुणे के खिड़की मे 16 जुलाई 1968 को हुआ था । धनराज पिल्लै के माता-पिता के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इनके माता-पिता तमिलनाडु के रहने वाले थे । घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण धनराज पिल्लै के माता-पिता खिड़की में आ गए थे और वहां पर अपना जीवन बिताने लगे थे । धनराज पिल्लै पांच भाई बहन थे ।

भारत के महान हॉकी प्लेयर धनराज पिल्लै के बारे में – धनराज पिल्लै हॉकी के महान प्लेयर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं । धनराज पिल्लै ने अपना प्रारंभिक जीवन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्टाफ कॉलोनी में ही बताया है ।जहां पर इनके पिता कार्य किया करते थे । बचपन से ही धनराज पिल्लै को हॉकी खेल काफी पसंद था और उस समय भारत देश में हॉकी खेल सबसे अधिक खेला जाने वाला खेल था । धनराज पिल्लै को हॉकी खेल की ओर अग्रसर करने में उनकी मां का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने पर भी उनकी माता के द्वारा उनको हॉकी खेल के प्रति जागरूक किया गया था ।

जब धनराज पिल्लै ने अपने जीवन का लक्ष्य एक अच्छा हॉकी प्लेयर बन्ना बना लिया था तब वह एक बेहतरीन प्लेयर बनने के लिए मेहनत करने लगे थे । घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह हॉकी खरीदने के लिए समर्थ नहीं थे । वह टूटी-फूटी हॉकी से ही प्रैक्टिस किया करते थे । धनराज पिल्लै हॉकी में सर्वश्रेष्ठ सेंटर फॉरवर्ड खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना पाने में सफल हुए हैं ।

भारत के महान हॉकी प्लेयर धनराज पिल्लै के हॉकी कैरियर के बारे में – भारत केे सबसे बेहतरीन हॉकी प्लेयर धनराज पिल्लै के द्वारा अंतरराष्ट्रीय हॉकी में अपना पहला कदम 1989 में रखा था । जब धनराज पिल्लै को उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए नई दिल्ली में होने वाले ओलबेन एशिया कप के लिए चुना गया तब उन्होंने एशिया कप में खेलने के लिए अपनी सहमति दे दी थी । जिसके बाद वह एशिया कप मे हॉकी खेल खेलने के लिए काफी मेहनत करने लगे थे और उनकी मेहनत के दम पर ही उन्होंने एशिया कप खेल खेला था । मैं आपको बता देना चाहता हूं कि धनराज पिल्लै तकरीबन 339 अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेल चुके हैं ।

धनराज पिल्लै भारत के महान हॉकी प्लेयर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं । वह कभी भी अपने आप पर घमंड नहीं करते है । इसलिए अधिकतर उनको हॉकी टीम का कैप्टन बनाया जा चुका है । धनराज पिल्लै के नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम एशिया गेम्स , एशिया कप जीत चुकी है और यह जीत धनराज पिल्लै के नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने 1998 और 2003 में हासिल की है । जब धनराज पिल्लै भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व करते थे तब पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी टीम के साथ मैदान में हॉकी के खेल को खेलते थे ।

जब हॉकी के खेल के मैदान में उनके पास गेंद जाती थी तब उनका एक ही लक्ष्य होता था  गोल कर देना । धनराज पिल्लै के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जिस तरह से क्रिकेट के खेल में सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है उसी तरह से हॉकी के खेल में धनराज पिल्लै को महान हॉकी सितारा कहा जाता है ।

भारतीय हॉकी प्लेयर धनराज पिल्लै को मिले पुरस्कार के बारे में – भारत के महान हॉकी प्लेयर धनराज पिल्लै के बेहतरीन खेल को देखते हुए , बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए 1999 में उनको भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है । इसके साथ-साथ यह पुरस्कार उनको सन 2000 में भी दिया गया था । उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के कारण धनराज पिल्लै को सन 2000 में नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था । यह सम्मान किसी आम इंसान को प्राप्त नहीं होता है । इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल धनराज पिल्लै का जीवन परिचय Dhanraj pillay biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल को पढ़ते समय कुछ गलती या कमी नजर आए तो आप हमें उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सके धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *