देव प्रभाकर शास्त्री जी की जीवनी Dev prabhakar shastri biography in hindi
Dev prabhakar shastri biography in hindi
Dev prabhakar shastri – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देव प्रभाकर शास्त्री जी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर देव प्रभाकर शास्त्री जी के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – www.amarujala.com/amp/madhya-pradesh/saint-devprabhakara-shastri
देव प्रभाकर शास्त्री जी के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – देव प्रभाकर शास्त्री भारत देश के एक जाने-माने आध्यात्मिक गुरु और संत पंडित हैं । भारत देश के आध्यात्मिक गुरु देव प्रभाकर शास्त्री का जन्म भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के कटनी शहर के बहोरीबंद तहसील के कूड़ मरदान गढ़ गांव में हुआ था । भारत के महान आध्यात्मिक गुरु देव प्रभाकर शास्त्री के पिताजी का नाम पंडित गिरधारी दत्त शास्त्री था जो विद्वान पंडित के रूप में पहचाने जाते थे । देव प्रभाकर शास्त्री का विवाह कुंती देवी से हुआ था । देव प्रभाकर शास्त्री जी अपने पिता पंडित गिरधारी दत्त शास्त्री के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते थे ।
देव प्रभाकर शास्त्री एक ज्ञानी पंडित के पुत्र होने के कारण एक ज्ञानी पंडित बनना चाहते थे ।आध्यात्मिक गुरु के रूप में देव प्रभाकर शास्त्री के द्वारा जनकल्याण के लिए कार्य किए गए हैं ।
देव प्रभाकर शास्त्री की शिक्षा के बारे में – देव प्रभाकर शास्त्री भारत के एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में अपनी एक पहचान बना पाने में सफल हुए हैं । देव प्रभाकर शास्त्री के द्वारा शिक्षा नारायणी संस्कृत महाविद्यालय से प्राप्त की गई है जो मध्य प्रदेश के कटनी में स्थित है ।
देव प्रभाकर शास्त्री के जीवन के बारे में – देव प्रभाकर शास्त्री के द्वारा जब संस्कृत विद्यालय से ज्ञान प्राप्त कर लिया गया था तब वह लोक कल्याण के लिए कार्य करना चाहते थे । उन्होंने लोगों को भगवान की आराधना करने के लिए कहां है । आध्यात्मिक गुरु देव प्रभाकर शास्त्री एक महान संत की पदवी प्राप्त कर चुके हैं । अपने शुरुआती जीवन काल में देव प्रभाकर शास्त्री के द्वारा खेती भी की गई है । इसके साथ-साथ आध्यात्मिक गुरु देव प्रभाकर शास्त्री के द्वारा एक महा विद्यालय में एक प्राध्यापक रहकर अध्यापन का कार्य किया गया था ।
जब देव प्रभाकर शास्त्री के गुरु के द्वारा उनको यह बताया गया की उनको शिव भक्ति में लीन होकर शिव भक्तों की सहायता करनी चाहिए तब देव प्रभाकर शास्त्री अपने गुरु के आदेश को मानकर जन कल्याण के लिए कार्य करने लगे थे । गुरु के द्वारा जब आदेश प्रभाकर शास्त्री को दिए गए तब देव प्रभाकर शास्त्री शिव शक्ति जागरण के वैश्विक प्रणेता बन गए थे । जब उनका मन खेती करने में नहीं लगा तब उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर जनकल्याण के लिए कार्य करना प्रारंभ कर दिया था । देव प्रभाकर शास्त्री के द्वारा एक महान कार्य तब किया गया था जब देव प्रभाकर शास्त्री ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कार्य प्रारंभ किया था ।
मैं आपको बता देना चाहता हूं कि भारत के महान आध्यात्मिक गुरु देव प्रभाकर शास्त्री के द्वारा तकरीबन सवा करोड़ शिवलिंग का निर्माण किया जा चुका है । जब आध्यात्मिक गुरु देव प्रभाकर शास्त्री शिवलिंग का निर्माण कर रहे थे तब देव प्रभाकर शास्त्री के द्वारा 108 से भी अधिक आयोजन किए गए थे जिन आयोजनों में दूर-दूर से भक्त आए थे । जब देव प्रभाकर शास्त्री के द्वारा किसी सभा का आयोजन किया जाता था तब वह अपने भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान देते थे । देव प्रभाकर शास्त्री कई बार सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा करते थे की सही जीवन के लिए पार्थिव जीवन को जानना बहुत ही जरूरी होता है ।
आध्यात्मिक गुरु देव प्रभाकर शास्त्री के द्वारा कई सभाओं में यह बताया गया है कि जिस प्रकार से जब नमक किसी व्यक्ति के सामने रखा हो तब वह व्यक्ति उस नमक के स्वाद का मजा ले सकता है उसी तरह से यदि व्यक्ति को ईश्वर की प्राप्ति करना है तो ईश्वर के साकार रूप की उपासना करना पड़ेगी । जब व्यक्ति ईश्वर के रूप की उपासना करेगा तब उस व्यक्ति को ईश्वर के होने की अनुभूति प्राप्त होगी ।
देव प्रभाकर शास्त्री के भक्तों के बारे में – देव प्रभाकर शास्त्री के कई जाने-माने व्यक्ति भक्त रहे हैं । यदि फिल्म अभिनेता की बात करें तो फिल्मों के महान अभिनेता आशुतोष राणा उनके भक्त हैं इसके साथ-साथ हास्य कलाकार राजपाल यादव भी उनके भक्त हैं । राजनीति से जुड़े हुए लोग भी देव प्रभाकर शास्त्री के भक्त हैं जिनमें अर्चना चिटनिस उनकी विशेष भक्त हैं । अर्चना चिटनिस के बारे में ऐसा कहा जाता है कि अर्चना चिटनिस घनश्याम बाग में कुटिया बनाकर रही थी । इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान भी देव प्रभाकर शास्त्री के भक्त है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल देव प्रभाकर शास्त्री जी का जीवन परिचय Dev prabhakar shastri biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों , रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आज तो आप हमें उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को दूर करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सके धन्यवाद ।