देश भक्ति पर निबंध Desh bhakti essay in hindi

देश भक्ति प्रेम पर निबंध Desh bhakti essay in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल देशभक्ति पर निबंध आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है हमारे आज के इस निबंध से आप वास्तव में देश के प्रति समर्पित जरूर हो जाएंगे तो चलिए पढ़ते हमारे आज के देशभक्ति के ऊपर लिखे गए इस निबंध को

Desh bhakti essay in hindi
Desh bhakti essay in hindi

प्रस्तावना-

देश भक्ति से तात्पर्य अपने देश के प्रति ईमानदारी, श्रद्धा एवं प्रेम की भावना होना है जिस देश में वास्तव में सच्चे देश भक्त होते हैं वह देश जरूर ही तरक्की करता है.देश भक्ति ज्यादातर हर देश के लोगों में होती है लेकिन सच्चे देशभक्त तो बहुत ही कम होते हैं.

सच्ची देशभक्ति-

वैसे तो हर देश में देशभक्त होते हैं लेकिन सच्चे देशभक्त कुछ गिने चुने ही होते हैं देशभक्त वह होते हैं जिनमें अपने देश के प्रति समर्पण की भावना होती है देशभक्त वह होते है जो अपने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटते. बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने देश से प्रेम करते हैं वह देश भक्त हैं लेकिन दूसरे देशों से दुश्मनी रखते हैं या विरोध करते हैं वह सच्चे भक्त नहीं होते यह बात सही भी नहीं है.हमारे देश की भूमि हमारी माता के समान है और हम अपनी माता से प्रेम रखें और दूसरे की माता से विरोध करें यह सही नहीं है

वास्तव में देशभक्त तो वह होता है जो किसी से विरोध नहीं करता वह अपने देश में शांति बनाए रखता है और देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है.देश में अगर कोई आफत आ जाए तो अपने आपको को भी देश की सुरक्षा में लगा देता है एक सच्चा देशभक्त ही सरकार को टैक्स देता है वह अपने बच्चों को पढ़ाता है जिससे देश का विकास हो, देश आगे बढ़े वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार,अच्छे विचार देता है वास्तव में वही सच्चा देशभक्त होता है.

देश भक्ति से देश की उन्नति-

जिस देश में देश भक्तों की संख्या ज्यादा होती है वास्तव में वह देश बहुत ही जल्दी तरक्की करता है जब एक इंसान के अंदर देशभक्ति की भावना होती है तो वह सरकार को समय पर टैक्स देता है अपने देश के फायदों के लिए,बहुत से अच्छे-अच्छे कार्य देश की सुरक्षा के लिए करने को हमेशा तत्पर रहता है. एक देशभक्त देश के लिए हमेशा एकजुट होकर कार्य करता है वह अपने देश के बारे में सोचता है वह अपने निजी स्वार्थ के बारे में नहीं देश के बारे में सोचता है जिससे देश बहुत ही तेजी से प्रगति करता है और बड़ी से बड़ी परेशानियों से बच सकता है.

Related-मेरा भारत महान हिंदी निबंध

आज हम देखें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अपने राज्य की सुरक्षा के लिए अंग्रेजों का सामना किया और जब तक सांस रही तब तक अपने देश की सुरक्षा के लिए लड़ाई की.महात्मा गांधी जी ने भी हम सभी की स्वतंत्रता के लिए यानी देश की स्वतंत्रता के लिए, अपने देश भक्ति के लिए प्रयत्न किए और बिना हथियारों के ही अंग्रेजों को इस देश से भगा दिया. डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जो कि एक गरीब फैमिली से थे डॉक्टर और वैज्ञानिक और साथ में हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति बने.

अपने देश भक्ति के विचारों की वजह से अपने देश की सुरक्षा के लिए बहुत सारी मिसाइलों का आविष्कार किया. इनके अलावा भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद आदि ने भी अपने देश भक्ति की भावना की वजह से अपने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों के बलिदान भी दे दिए थे वास्तव में इनकी देशभक्ति को बार बार नमन है वास्तव में इन्हीं देशभक्तों की वजह से हमारा देश सुरक्षित है और हम सुरक्षित हैं और हमारा देश तेजी से विकास करता जा रहा है.

आज हम देखे हैं तो हमारे भारत देश की सुरक्षा के लिए बहुत सारे देश के सैनिक सरहद पर खड़े हुए हैं वह अपने परिवार वालों से दूर रहते हैं सिर्फ अपने देश की सुरक्षा के लिए, अपने देश भक्ति के लिए उन पर ठंड, गर्मी,बरसात किसी भी मौसम का कुछ भी खास प्रभाव नहीं पड़ता वह तो बस देश प्रेम की भावना में आकर अपने आपको समर्पित कर देते हैं हमें भी उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए कि सैनिक चौबीसों घंटे अपने देश की सुरक्षा में लगा है हमको भी देश को अंदर से सुरक्षित रखते हुए हर वह काम करने की जरूरत है जिससे हमको,हमारे देश को वास्तव में फायदा हो.

हमें क्या करना चाहिए-

जैसे की हम सभी जानते हैं कि वास्तव में जिस देश में देश भक्त लोग ज्यादा हूं देश बहुत ही जल्दी तरक्की करता है और हर समस्या इस देश भक्ति की भावना की वजह से खत्म हो जाती है.हमें किसी से द्वेष नहीं रखना चाहिए बस अपने देश से प्रेम करना चाहिए हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को देशभक्ति के प्रति अच्छी शिक्षा दे और उनका सही से मार्गदर्शन करें क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य होते हैं उनसे ही देश का रूप होता है.

अध्यापकों को भी चाहिए कि वह अपने छात्रों को देशभक्ति के प्रति अच्छी और सही जानकारी दें किसी देश से दुश्मनी या द्वेष की भावना ना देकर सिर्फ अपने देश के प्रति कर्तव्य निभाने और देश के प्रति समर्पित होने की भावना हर एक अध्यापक को अपने छात्रों के अंदर डालनी चाहिए तभी वास्तव में वह एक अच्छा और सच्चा देशभक्त बन सकता है और तभी हमारे देश में देशभक्ति की भावना हर किसी के अंदर जन्म ले सकती है.

उपसंहार-

वास्तव में हम सभी को अपने देश से प्रेम करना चाहिए और देशभक्ति अपनाना चाहिए देश की सुरक्षा के लिए हमें कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए.एक सच्चे देशभक्त को देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Desh bhakti essay in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *