दीपिका सिंह की जीवनी Deepika singh biography in hindi
Deepika singh biography in hindi
deepika singh diya aur baati-दोस्तों आज हम आपको दीपिका सिंह के बारे में बताने वाले हैं दीपिका सिंह जो कि एक फेमस धारावाहिक दीया और बाती की कलाकार हैं उन्होंने इसके साथ काम करके इस सीरियल को ऊंचाई पर पहुंचाया है और साथ में लोगों के दिलों पर राज भी किया है वाकई में दीपिका सिंह ने आज जो भी उपलब्धि हासिल की है वह उनकी लगन और मेहनत के दम पर की है क्योंकि उनकी लगातार कोशिश की वजह से आज उन्हें दीपिका सिंह नहीं बल्कि दीया और बाती के संध्या के नाम से जाना जाता है चलिए पढ़ते हैं संध्या यानी दीपिका सिंह के पूरे जीवन के बारे में

image source- https://commons.wikimedia.org/wiki
दीपिका सिंह का जन्म दिल्ली में सन 1989 को हुआ था वह शुरू से ही एक्टिंग करना पसंद करती थी उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद mBA किया.इनके पिता एक कपड़े के व्यापारी थे उन्होंने कुछ समय तक अपने पिता के साथ काम भी किया लेकिन वो एक्टिंग से लोगो के दिलों में राज करना चाहती थी वो लगातार अपने जीवन में संघर्ष कर रही थी.एक समय ऐसा भी था की एक्टिंग की प्रैक्टिस करते करते वह रात भर भी नहीं सोती थी वह दिल्ली के थिएटर के साथ काम करती थी और लगातार प्रयास करती रही.इन्हें 2011 में दीया और बाती सीरियल में काम करने का मौका मिला और अपनी मेहनत और लगन से वह हर किसी की चहेती बहू बन गई.
दीया और बाती नामक सीरियल में इनके पति की एक मिठाई की दुकान है संध्या यानी दीपिका सिंह इस सीरियल में iPS ऑफिसर बनना चाहती हैं इसके लिए इनके पति ने भी इनका काफी सहयोग किया यह अपने परिवार की प्यारी बहू है.महिलाओं को इनका सीरियल बेहद भाता है इनके चरित्र से हर किसी को सीख मिली है.2014 में इस सीरियल के डायरेक्टर रोहित राज गोयल के साथ इनका विवाह हुआ और इसके बाद यह अपने परिवार के साथ रहने लगी.
शादी के बाद भी ये 12 घंटो तक सीरियल के काम में बिजी रहती थी इनका कहना है कि जीवन में हम जब तक कुछ काम नहीं करते तब तक वह काम हमे मुश्किल लगता है लेकिन जब हम उसे शुरू करते हैं तो वह बहुत ही सरल लगने लगता है इन्होंने star Plus के दीया बाती सीरियल में बहुत अच्छी भूमिका निभाई है इसी वजह से इन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं.इन्हें स्टार परिवार अवार्ड और पसंदीदा बहु के लिए स्टार परिवार अवार्ड्स जैसे पुरस्कार मिल चुके हैं. दीपिका सिंह ने आज अपने जीवन में जो भी पाया है वह सिर्फ अपनी मेहनत और लगन के दम पर पाया है एक्टिंग के दौरान इन्हें बहुत सी परेशानियों से भी गुजरना पड़ा.
एक बार दीया बाती के सीरियल में सूरज की भूमिका निभाने वाले ने इन्हें कुछ गलत तरह से छूने की कोशिश की लेकिन जब दीपिका सिंह ने इसका विरोध किया तो सूरज ने इन्हें कुछ गलत शब्द कह दिए इसपर संध्या ने इनके गाल पर एक तमाचा मार दिया बाद में यह मतभेद सुलझ गया है.हमें उम्मीद है कि आपको दीपिका सिंह की कहानी सुनकर जरूर ही अच्छा लगा होगा.
Related- दिशा वकानी की जीवनी Disha vakani biography
आप भी इनकी तरह अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़िए और वो कीजिए जो आपको पसंद है.दीपिका सिंह का कहना है कि एक्टिंग करना उनका शौक है वह शादी के बाद भी 12 घंटे तक एक्टिंग करती रहती हैं और 6 घंटे एक्टिंग की प्रैक्टिस करती रहती हैं उन्हें अपने काम में बोरियत महसूस नहीं होती क्योंकि इन्हें अपना काम काम नहीं लगता इन्हें अपना शौक होता है.आपको भी अपने जीवन में जो पसंद है या जिसमें इंटरेस्ट है आप वो कीजिये.आप अपने जीवन में जरूर कामयाब होंगे.
दोस्तों हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Deepika singh biography in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल्स को लगातार अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें औऱ हमारा Facebook पेज लाइक करें और अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें.