दीपिका पादुकोण की कहानी deepika padukone biography hindi
deepika padukone biography hindi
दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दीपिका पादुकोण की जीवनी बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम इस लेख को पढ़ेंगे .
जन्म स्थान व् परिवार – दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क में हुआ था . उनके पिताजी का नाम प्रकाश पादुकोण है . इनके पिता एक अच्छे बैडमिंटन खिलाड़ी थे . उनकी माता का नाम उज्वला है . दीपिका पादुकोण कोंकणी परिवार से ताल्लुक रखती हैं . इनकी माता उज्वला एक ट्रैवल एजेंट थी . दीपिका पादुकोण के दादाजी का नाम रमेश था जो की मशहूर बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी के पद पर थे . इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम अनीशा है जो एक गोल्फ खिलाड़ी है .
शिक्षा – दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेंगलुरु के सोफिया हाई स्कूल से की थी . इसके बाद वह बेंगलुरु के माउंट कारमेल कॉलेज से पढ़ाई करने लगी थी और इसी कॉलेज से दीपिका पादुकोण ने ग्रेजुएशन किया था . इसके बाद दीपिका पादुकोण इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में बैचलर ऑफ आर्ट की डिग्री हासिल करने के लिए पढ़ाई करने लगी थी लेकिन दीपिका पादुकोण ने सोशियोलॉजी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और वह एक अच्छी मॉडल बनने के लिए एडवर्टाइजमेंट में काम किया करती थी .
उन्होंने यह फैसला कर लिया था कि वह एक अच्छी मॉडल बन कर दिखाएंगी . दीपिका पादुकोण ने प्रारंभ में कई उत्पादों के लिए , कई ब्रांडों के लिए एडवर्टाइजमेंट पर काम किया है . वह बहुत सारे प्रोडक्ट का प्रचार कर चुकी हैं . मॉडलिंग करते करते वह इतनी आगे निकल चुकी थी कि उन्होंने 2005 में लैक्मे फैशन वीक अपने रनवे की शुरुआत की और किंगफिशर फैशन अवॉर्ड में मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब भी दीपिका पादुकोण ने जीता था .
हीरोइन केरियर – मॉडलिंग करने के साथ-साथ दीपिका पादुकोण एक अच्छी एक्टर भी बनना चाहती थी जिसके लिए वह अपनी आंटी के साथ मुंबई आकर रहने लगी थी . जब दीपिका पादुकोण ने हिमेश रेशमिया के एक एल्बम में काम किया तब उन्हें एल्बम नाम है तेरा में काफी सफलता प्राप्त हुई थी . इस एल्बम के बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे थे लेकिन दीपिका पादुकोण यह मानती थी कि वह पूरी तरह से फिल्मों में काम करने के लिए तैयार नहीं हैं जिसके लिए उन्होंने एक अकैडमी जॉइन की थी और वहां से एक्टिंग करना सीखने लगी थी .
पहली बार दीपिका पादुकोण को हैप्पी न्यू ईयर फिल्म में हीरोइन का रोल मिला था . दीपिका पादुकोण अभी तक बहुत सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं . चलिए अब मैं आपको उनकी कुछ फेमस फिल्मों के बारे में बताने जा रहा हूं . 2013 में यह जवानी है दीवानी फिल्म सुपरहिट रही थी . इसके बाद 2012 में कॉकटेल , 2014 में हैप्पी न्यू ईयर , 2015 में पीकू , 2015 में बाजीराव मस्तानी , 2007 में ओम शांति ओम , 2009 में लव आज कल , 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस , 2013 में गोलियों की रासलीला रामलीला आदि फिल्में सुपरहिट रही हैं .
अवॉर्ड – दीपिका पादुकोण को उनकी सुपरहिट फिल्मों के लिए बहुत सारे अवार्ड मिल चुके हैं . दीपिका पादुकोण को तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुका है . 2007 के लिए दीपिका पादुकोण को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला है . दीपिका पादुकोण को दो बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है . 2013 में गोलियों की रासलीला रामलीला के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था . इसके बाद 2015 में भी उनको बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है .
- प्रीति जिंटा की जीवनी preity zinta biography in hindi
- रीमा लागू की जीवनी Reema lagoo biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख दीपिका पादुकोण की कहानी deepika padukone biography hindi यदि आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें धन्यवाद .