दारा सिंह की जीवनी dara singh biography in hindi

dara singh biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दारा सिंह के  जीवन के बारे में बताने जा रहे है .   चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और दारा सिंह के  जीवन परिचय को पढ़ते हैं .

dara singh biography in hindi
dara singh biography in hindi

image source – https://www.jagran.com/news/national

जन्म स्थान व् परिवार – दारा सिंह का पूरा नाम दारा सिंह रंधावा है .  दारा सिंह का जन्म 19 नवंबर 1928 को पंजाब राज्य के अमृतसर जिले के धरमुचक में हुआ था . दारा सिंह के पिता का नाम सूरत से रंधावा था . दारा सिंह की माता का नाम बलवंत कौर था . दारा सिंह  के छोटे भाई का नाम सरदार सिंह था .  दारा सिंह और सरदार सिंह  दोनों भाई कुश्ती किया करते  थे  . दोनों ने मिलकर गांव के  आप पास से कुस्ती  प्रतियोगिता जीती थी .

इनकी मां बलवंत कौर बचपन से ही दारा सिंह को एक पहलवान बनाना चाहती थी . इसीलिए उनकी माँ दारा सिंह को  घी , दूध दिया करती थी . दारा सिंह की माता बलवंत सिंह कौर ने दारा सिंह का विवाह कम उम्र में ही करा दिया था . जिस लड़की से दारा सिंह का विवाह किया गया था उसकी उम्र दारा सिंह की उम्र से अधिक थी . जब दारा सिंह की उम्र 17 साल की हुई तब वह एक बच्चे के पिता बन गए थे .

कुश्ती केरियर – दारा सिंह की मां बचपन से ही दारा सिंह को एक पहलवान बनाना चाहती थी . दारा सिंह बचपन से ही अपने छोटे भाई के साथ कुश्ती में  भाग लिया करते थे . दारा सिंह ने अपने भाई के साथ मिलकर गांव के साथ साथ शहरों की कुश्ती प्रतियोगिता को भी जीता था . दारा सिंह ने अपनी ताकत से  कुश्ती प्रतियोगिताएं जीती  थी . एक अच्छे पहलवान के रूप में दारा सिंह को हम सभी जानते हैं . दारा सिंह एक ऐसे महान पहलवानों में से एक थे जिन्होंने रुस्तम ए हिंद का खिताब जीता था .

दारा सिंह ने पंजाब रुस्तम ए हिंद का खिताब भी जीता था . 1968 में दारा सिंह ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप भी जीती थी . दारा सिंह पंजाब के सबसे  मजबूत  पहलवानों में से एक थे . इनकी पहलवानी के किस्से गांव के साथ-साथ पूरे पंजाब में फैल  चुके थे . कुछ लोग दारा सिंह को पहलवान के नाम से भी पुकारते थे . दारा सिंह ने 1983 को कुश्ती को अलविदा कह दिया था .

फिल्मी कैरियर – दारा सिंह ने फिल्म जगत में अपने कैरियर की शुरुआत 1952 में आई फिल्म संगदिल से की थी . इस फिल्म में दारा सिंह ने छोटे  पर्दे पर रोल किया था . 1952 के वाद 1962 को दारा सिंह ने किंग कोंग फिल्म में काम किया था और यह फिल्म सुपरहिट रही थी . दारा सिंह ने अपने पूरे जीवन काल में 125 फिल्में बनाई हैं . दारा सिंह कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया करते थे .

दारा सिंह की  कई फिल्में हैं जो सुपरहिट रही है और उन फिल्मों में दारा सिंह ने कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था जैसे कि आनंद , हम एक हैं , मेरा नाम जोकर , कर्मा , कल हो ना हो , धर्मात्मा आदि . दारा सिंह ने कई फिल्में बनाई हैं जिनके खुद डायरेक्टर एवं निर्देशक थे . 1973 को दारा सिंह ने मेरा देश मेरा धर्म फिल्म बनाई थी , 1973 के बाद 1978 को दारा सिंह ने भक्ति में शक्ति नामक फिल्म बनाई थी और यह फिल्म पर्दे पर सुपरहिट रही थी .

1982 में दारा सिंह ने रुस्तम फिल्म बनाई और यह फिल्म सुपरहिट रही थी . इन सभी फिल्मों में दारा सिंह खुद निर्देशक एवं डायरेक्टर थे . दारा सिंह की फिल्म जग्गा सुपरहिट रही थी और इस फिल्म के लिए भारत सरकार ने दारा सिंह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया था . कई फिल्मों में दारा सिंह हनुमान  का रोल कर चुके  है . दारा सिंह ने रामायण धारावाहिक में भी काम किया था . रामायण धारावाहिक में दारा सिंह ने  हनुमान जी का रोल किया था .

रामायण के धारावाहिक से हर घर में दारा सिंह को सभी जानने लगे थे . दारा सिंह की आखिरी फिल्में जो कि 2007 में आई फिल्म जब वी मेट में नजर आए थे इस फिल्म में दारा  सिंह ने करीना कपूर के दादाजी का रोल किया था . इसके बाद 2012 में अता पता लापता फिल्म में भी दारा सिंह नजर आए थे .

निधन- दारा सिंह का निधन 12 जुलाई 2012 को हो गया था .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल दारा सिंह की जीवनी dara singh biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *