साइबर क्राइम पर निबंध cyber crime essay in hindi

cyber crime essay in hindi

आज पूरी दुनिया के सभी लोग ऑनलाइन के माध्यम से काम कर रहे हैं और ऑनलाइन की दुनिया में पूरी तरह से खो चुके हैं । ऑनलाइन के माध्यम से हमें सभी की जानकारी उपलब्ध हो जाती है हर व्यक्ति के बारे में हम जानकारी पा सकते हैं की वह व्यक्ति कौन हैं , क्या करता है और कहां पर रहता है एवं उसका मोबाइल नंबर क्या है यह सभी जानकारी हमें ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती है । कई तरह के फायदे हमें ऑनलाइन के माध्यम से हुए हैं लेकिन कई नुकसान भी हम लोगों को उठाना पड़ा है । आज हम देख रहे हैं कि साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है और आज हम आपको बताने वाले हैं कि साइबर क्राइम क्या है?

cyber crime essay in hindi
cyber crime essay in hindi

साइबर क्राइम के बारे में जानने से पहले हम लोगों को यह पता होना चाहिए कि आज हम सभी इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं । आज हम देख रहे हैं कि इंटरनेट के माध्यम से हम घर पर बैठे-बैठे ही घर का सारा सामान मंगा लेते हैं और ऑनलाइन के माध्यम से हम उनका पेमेंट भी कर देते हैं । ऑनलाइन के थ्रू हम नेटवर्किंग , ऑनलाइन खरीदी और कई तरह की जानकारी का आदान प्रदान करते हैं । ऑनलाइन के माध्यम से हम अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं, ऑनलाइन के माध्यम से हम कई तरह के गेम खेल लेते हैं और ऑनलाइन के माध्यम से हम घर बैठे कई तरह की नौकरियां भी कर लेते हैं । पुराने समय के लोगों ने यह कल्पना ही नहीं की होगी की आने वाले समय में हम लैपटॉप के माध्यम से यह सभी काम घर बैठकर ही कर लेंगे । आज अगर हमें दूसरे प्रदेश जाना है तो इंटरनेट के माध्यम से घर पर बैठकर ही टिकट बुक कर देते हैं यह इंटरनेट के कारण ही संभव हो पाया हैं लेकिन दोस्तों फायदों के साथ साथ आज साइबर क्राइम के अनेकों अपराध सामने आ रहे हैं कई लोग हमारी जानकारी को इकट्ठा करके फायदा उठा लेते हैं ।

ऑनलाइन इंटरनेट पर हमारी बैंक डाक्यूमेंट्स और तरह-तरह की जानकारी उपलब्ध रहती है कुछ लोग वहां से जानकारी लेकर हमारे मोबाइल पर कॉल करते हैं और कोड पूछते हैं जब हम वह कोड बता देते हैं तो वह हमारे खाते में से पैसे निकाल लेते हैं,ऐसी कई घटनाएं हमें देखने को मिलती है । हम लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए कि अगर कोई हमारे मोबाइल पर किसी तरह की कॉल आए और हमारी जानकारी पूछे एवं हमारे एटीएम का नंबर पूछे तो हमें उस व्यक्ति को कुछ भी नहीं बताना है एवं इसकी जानकारी हमें तुरंत बैंक में देनी चाहिए यह ऐसे अपराध है जो ऑनलाइन के माध्यम से किए जाते हैं । आज हम सभी व्हाट्सएप और फेसबुक से जुड़े हुए हैं कई बार हमें व्हाट्सएप पर ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए आती है जिसमें दूसरे व्यक्ति का विरोध जताया जाता है ।

हम लोगों को सतर्क रहना चाहिए कि वह पोस्ट आगे रिप्लाई ना करें क्योंकि वह पोस्ट दंगा , फसाद करवा सकती है और कई तरह की घटनाएं हो सकती हैं । हमें उन पोस्टों को शेयर नहीं करना चाहिए जिसके कारण दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचे ,हमें ऐसी पोस्ट सब्सक्राइब नहीं करनी चाहिए जिससे कि दूसरे लोग भड़क जाएं और आपस में लड़ाई दंगे हो । आज सबसे ज्यादा साइबर क्राइम्स आतंकवादी के द्वारा किया जाता है वह आतंकवादी साइबर के माध्यम से हमारे देश की जानकारी इकट्ठा करते हैं और उस जानकारी के माध्यम से यहां के लोगों से संपर्क करके यहां पर दंगे फसाद और कई ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं जिससे हमारे भारत का नुकसान होता है ।

आज साइबर क्राइम देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचा रहा है नेटवर्क की सहायता से आतंकवादियों को क्राइम करने में सहायता मिलती है और वह सारी जानकारी एकत्रित कर लेते हैं , वह आतंकवादी यह पता कर लेते हैं कि कहां पर कौन लोग रहते हैं और किस तरह के लोग रहते हैं। इन बुरे लोगों से हम लोगों को सतर्क रहना चाहिए आज कई तरह के अपराध इंटरनेट के माध्यम से होते हैं इंटरनेट दुनिया के फायदे के लिए बनाया गया है लेकिन कुछ लोग अपने फायदे के लिए साइबर क्राइम करते हैं । वह लोग जानबूझकर लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं ,उनके मान सम्मान को नुकसान पहुंचाते हैं ऐसे बुरे लोग बहुत ही खतरनाक होते हैं इन लोगों के अंदर किसी भी तरह की मानवता नहीं होती है उनका मकसद सिर्फ अपना फायदा और दूसरे का नुकसान करना होता है।

आज हैकिंग के माध्यम से किसी कंपनी की फाइल चोरी हो जाती है तो किसी की विशेष जानकारी हैक कर ली जाती है और उस व्यक्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है । आज ई-मेल के माध्यम से हम सभी इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और ईमेल में हमारी पूरी जानकारी एकत्रित होती है उस जानकारी को हैक करके हैकर्स हम लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं।

आज साइबर क्राइम के कारण देश की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है आतंकवादी देश की सेना की जानकारी एकत्रित करके हमारे देश के सैनिकों को नुकसान पहुंचाते हैं । वह इंटरनेट के माध्यम से यह पता कर लेते हैं कि कौन सा सैनिक कहां पर ड्यूटी कर रहा है और कहां पर कितने सैनिक हैं जब यह आतंकवादियों को पता लग जाता है तो वह योजना बनाकर हमारे सैनिकों पर हमला कर देते हैं ऐसी घटनाओं एवं साइबर क्राइम को रोकने के लिए हमारे देश में अधिकारी हैं जो साइबर क्राइम को रोकने का काम करते हैं।

आज हम देख रहे हैं कि साइबर क्राइम के माध्यम से लड़कियों और महिलाओं को परेशान किया जा रहा है उनको गलत पोस्ट शेयर की जा रही है ,उनको मानसिक तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है । साइबर क्राइम दुनिया का सबसे बड़ा क्राइम बनता जा रहा है, साइबर क्राइम के माध्यम से कई घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगा है।

यह आर्टिकल cyber crime essay in hindi आपको पसंद आये तो कमेंट्स जरुर करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *