November 15, 2020
क्राइम स्लोगन Crime slogan in hindi
Crime slogan in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं क्राइम पर हमारे द्वारा लिखे नारों को आप इन्हें जरूर पढ़ें। दोस्तों जैसे कि हम सभी जानते हैं कि क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। क्राइम को कम करना या दूर करना बेहद जरूरी है क्योंकि इसकी वजह से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो चलिए पढ़ते हैं क्राइम पर हमारे द्वारा लिखे स्लोगन को
- अपराध बढ़ रहे हैं, लोगों को घेरे में ले रहे हैं
- अपराधों को रोकना है, जीवन में खुश रहना है
- अपराध करोगे तो पछताओगे, जीवन को जेल बनाओगे
- पुलिस जब सख्त बनेगी तो, अपराधों को दूर करेगी
- बच्चों को अच्छी शिक्षा दो, उनको अपराधी ना बनने दो
- अपराध जीवन को बिगाड़ देता है, खुशियों में आग लगा देता है
- कोई अपराध ना करो तुम, जीवन में आगे बढ़ो तुम
- खुशियों की ये चाबी है, अपराध ना करो यह खुशियों की चाबी है
- जीवन में आगे बढ़ते जाओ, अपराधों से दूर होते जाओ
- अपराध करोगे तो पछताओगे, जीवन भर दुख झेलते जाओगे
- अपराध को ना छुपाओ तुम, आगे आकर कबूल करो तुम
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा ये लेख Crime slogan in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और सब्सक्राइब भी करें।