कोविद-19 का शिक्षा पर प्रभाव पर निबंध Covid-19 ka shiksha par prabhav essay in hindi
Covid-19 ka shiksha par prabhav essay in hindi
Covid-19 ka shiksha par prabhav – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कोविड-19 का शिक्षा पर प्रभाव पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर कोविड-19 का शिक्षा पर प्रभाव पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
कोविड-19 का शिक्षा पर प्रभाव के बारे में – कोविड-19 के कारण पूरे देश में काफी दिक्कतें आई हैं, सभी क्षेत्र में कोविड-19 का प्रभाव पड़ा है । यदि हम शिक्षा की बात करें तो शिक्षा के क्षेत्र में कोविड-19 का गहरा प्रभाव पड़ा है । कोविड-19 के कारण बच्चे स्कूलों में पढ़ने के लिए नहीं जा पाए हैं जिसके कारण उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा है । कुछ राज्यों में 10 और 12 क्लास की परीक्षाएं भी पूरी नहीं हो पाई हैं क्योंकि कोविड-19 के कारण पूरे भारत में लॉक डाउन की घोषणा की गई है जिससे कि लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके । जहां पर भीड़ होने की संभावना है उन स्थानों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है ।
देश के अंदर जितने भी स्कूल कॉलेज हैं उनको पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जब स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए तब विद्यार्थियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है । स्कूलों के माध्यम से जो ज्ञान विद्यार्थियों को प्राप्त होने वाला था वह विद्यार्थी उस ज्ञान से वंचित रह गए हैं । जो बच्चे इस सत्र में अपनी शिक्षा को प्रारंभ करने वाले थे वह भी वंचित रह गए हैं । लॉक डाउन का कुछ भी पता नहीं है कि यह कब पूरी तरह से खोला जाएगा और जो स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं उन स्कूल कॉलेजों को कब से प्रारंभ कर दिया जाएगा ।
जो बच्चे कोंपटीशन की पढ़ाई करने के लिए कोचिंग पर जाते थे वह कोविड-19 के कारण कोचिंग पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं जिसके कारण वह कंपटीशन की पढ़ाई की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं । मैं आपको बता देना चाहता हूं कि कोविड-19 के कारण शिक्षा के क्षेत्र में काफी दुष्प्रभाव पड़ा है क्योंकि विद्यार्थी देश के भविष्य होते हैं । जो आने वाले समय में देश के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करते हैं और देश प्रगति के रास्ते पर चलता है । परंतु जब विद्यार्थियों की शिक्षा वंचित हो जाए तो विद्यार्थी उचित ज्ञान प्राप्त नहीं कर पाते और जिससे वह आने वाले भविष्य में देश के विकास में अपना योगदान नहीं दे पाते हैं ।
कोविड-19 के कारण विद्यार्थियों का जो नुकसान हुआ है उस नुकसान की पूर्ति करने के लिए भारत सरकार और भारत देश की सभी राज्यों की सरकार के द्वारा यह प्रयास किए जा रहे हैं कि सभी विद्यार्थियों को जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उनको ऑनलाइन एजुकेशन की सुविधा दी जाए । जिससे कि वह ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सके और आने वाले भविष्य में अपने जीवन को उज्जवल बना सकें और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें । भारत देश के कुछ राज्यों को 12th क्लास की परीक्षाओं को भी पूरा कराना है ।
जो विद्यार्थी 12th क्लास की परीक्षा दे रहे थे उनको ट्वेल्थ क्लास की बची हुई विषयों की तैयारी करके रखना है क्योंकि पता नहीं कब उनकी बची हुई परीक्षा पूरी करा दी जाए । परंतु यह तय है कि जब तक कोविड-19 इस समस्या पूरी तरह से सॉल्व नहीं हो जाती तब तक परीक्षा नहीं कराई जा सकती है । आज देश के प्रधानमंत्री के द्वारा यह घोषणा की गई है कि देश के उन हिस्सों को खोल दिया जाएगा जो ग्रीन जोन में हैं और सरकार के द्वारा यह भी आश्वासन दिया जा रहा है कि आने वाले समय में स्कूलों को भी खोल लिया जाएगा क्योंकि अधिक समय तक शिक्षा के मंदिर स्कूलों को बंद करके नहीं रखा जा सकता है ।
स्कूल ही व्यक्ति के जीवन का पहला मंदिर होता है । व्यक्ति वही से शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाता है । कोविड-19 के कारण जो विद्यार्थियों का नुकसान हुआ है उस नुकसान की पूर्ति में स्कूलों के शिक्षकों को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा । अब स्कूल के शिक्षकों को यह कोशिश करना चाहिए कि विद्यार्थियों को लॉक डाउन खुलने के बाद जब स्कूल प्रारंभ हो जाएं तब विद्यार्थियों को अधिक से अधिक शिक्षा दे ।
- कोरोना काल से हानि और लाभ पर निबंध Corona kal se hani aur labh essay in hindi
- कोरोना महामारी का विश्व व्यापी प्रभाव पर निबंध Corona mahamari ka vishwavyapi prabhav par in essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल कोविड-19 का शिक्षा पर प्रभाव पर निबंध Covid-19 ka shiksha par prabhav essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों , रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी या गलती नजर आए तो आप हमें उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।