COVID 19 के दौरान समय का सदुपयोग essay in Hindi

COVID 19 के दौरान समय का सदुपयोग essay in Hindi

COVID 19 – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कोविड-19 के दौरान समय का सदुपयोग पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर कोविड-19 के दौरान समय का सदुपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हैं ।

COVID 19 के दौरान समय का सदुपयोग essay in Hindi
COVID 19 के दौरान समय का सदुपयोग essay in Hindi

कोविड-19 के दौरान समय का सदुपयोग के बारे में – आज पूरी दुनिया कोविड-19 के कारण अपने घरों में बंद हैं और सभी कोविड-19 के कारण घर से बाहर ना जाने के लिए मजबूर भी हैं । दोस्तों कोविड-19 की जो समस्या है , कोरोना जो घातक बीमारी है । इस घातक बीमारी से बचने के लिए हमारी मजबूरी है कि हमें अपने घरों में रहना पड़ रहा है । परंतु आज हम घरों में रहकर हमारे इस समय को एक सुंदर समय बना सकते हैं । कोविड-19 के इस दौर को हम अपने ज्ञान से एक सुंदर दौर बना सकते हैं ।कहने का तात्पर्य है कि हम कोविड-19 के दौरान समय का सदुपयोग करके अपने जीवन को खुशी प्रदान कर सकते हैं ।

घर के बड़े बुजुर्गों से लेकर घर के बच्चों को इस समय का सदुपयोग करना चाहिए और अपने दिमाग से यह निकाल देना चाहिए कि हम अपने घरों में बंद हैं बल्कि हमें यह सोचना चाहिए कि यह समय जो हमारे पास है उस समय का सदुपयोग करके हम हमारे ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । सबसे पहले मैं आपको विद्यार्थियों के बारे में बता देना चाहता हूं कि वह कोविड-19 के दौरान के समय का सदुपयोग करके अपने ज्ञान को किस तरह से बढ़ा सकते हैं । जो भी विद्यार्थी हैं वह स्कूल ना जाने के कारण शिक्षा से वंचित हो गए हैं । परंतु यदि वे चाहें तो कोविड-19 के दौरान के समय का सदुपयोग कर सकते हैं । सभी विद्यार्थी ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं ।

सरकार के द्वारा भी यह कोशिश की जा रही है कि सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाए और सभी शिक्षकों को यह निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों से संपर्क करें और ऑनलाइन शिक्षा देकर उनके ज्ञान को बढ़ाएं । इसके साथ-साथ और भी ऐसे कोर्स हैं जो विद्यार्थी ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई कर सकता है । यदि विद्यार्थी कोविड-19 के दौरान समय का सदुपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन एजुकेशन से अवश्य जुड़ना चाहिए । इसके बाद घर के बड़े सदस्य भी इंटरनेट के माध्यम से कई तरह के व्यंजन बनाना सीख सकते हैं ।

यदि घर के बड़े सदस्य इस समय का सदुपयोग करें तो वह इंटरनेट के माध्यम से कई प्रकार की वस्तुएं बनाना सीख सकते हैं । इसके साथ-साथ घर के बड़े बुजुर्ग भी इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं । यदि घर के बड़े बुजुर्ग ग्रंथों को पढ़कर ज्ञान प्राप्त करें तो वह उचित ज्ञान प्राप्त करके घर के बच्चों को उस ज्ञान से अवगत करा सकते हैं । इसके साथ-साथ इस समय का सदुपयोग करने के लिए घर की साफ सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए और आसपास के स्थानों को भी स्वच्छ करके रखना चाहिए ।

कई लोग ऐसे हैं जो अपने परिवार के साथ मिलकर टेक्नोलॉजी का ज्ञान प्राप्त करके कई तरह की वस्तुएं बना रहे हैं । कहने का तात्पर्य यह है कि हम सभी का यह दायित्व बनता है कि कोविड-19 के दौरान जब हम अपने घरों में बंद हैं तब हमें इस समय का सदुपयोग करना चाहिए और अपने दिमाग को अच्छे कार्य करने की ओर लगाना चाहिए । आज सभी लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और इंटरनेट के माध्यम से हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि हम इंटरनेट के माध्यम से ऐसे क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करें जिस क्षेत्र में हमारी रुचि है और उस क्षेत्र का ज्ञान प्राप्त करके हम हमारे इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं ।

कुछ लोग कोविड-19 के दौरान अपने समय का सदुपयोग करने के लिए भजन कीर्तन कर रहे हैं जिससे उनको मन की शांति प्राप्त हो रही है और घर का वातावरण भी आनंदमई बन रहा है । कोविड-19 के दौरान समय का सदुपयोग करने के लिए कुछ लोग चित्रकारी भी कर रहे हैं । कुछ लोग अपने टैलेंट को मजबूत करने के लिए कोविड-19 के दौरान समय का सदुपयोग कर रहे हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल कोविड-19 के दौरान समय का सदुपयोग पर निबंध यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करना ना भूलें । इसके बाद मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं कि आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी या गलती नजर आती है तो मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं कि आप हमें उस गलती  के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं । जब आप हमें उस गलती के बारे में बताओगे तब हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत करेंगे धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *