कोरोना वायरस से बचने के उपाय Coronavirus se bachne ke upay par notes in hindi

Coronavirus se bachne ke upay par notes in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं कोरोना वायरस से बचने के उपाय। दोस्तों कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जिसके जरिए हम सभी धीरे-धीरे इसके चपेट में आ रहे हैं। चीन और इटली जैसे देश बहुत बड़ी गंभीर समस्या में है।

Coronavirus se bachne ke upay par notes in hindi
Coronavirus se bachne ke upay par notes in hindi

यदि हम अभी से सतर्क नहीं हुए या हमने बचने के कुछ उपाय नहीं किए तो वास्तव में हम भी एक बहुत बड़ी समस्या के शिकार हो सकते हैं। आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें और कोरोनावायरस से बचने के उपाय के बारे में विस्तारपूर्वक जाने

थोड़े समय के अंतराल में ही हाथ धोते रहें- कोरोना वायरस से बचने के लिए थोड़े थोड़े समय में हाथ सैनिटाइजर या साबुन से धोना भी सही रहता है दरअसल हम कई ऐसी बहार से आई हुई वस्तुओ को छूते हैं जिन्हें छूने से वायरस हमारे अंदर भी आ सकता है इसलिए आप सावधान रहें कुछ समय के अंतराल में ही हाथ जरूर धोएं।

मास्क का उपयोग करें- यदि आपको किसी कारणवश कहीं एमरजेंसी में घर से बाहर जाना पड़े तो मास्क जरूर लगाएं इससे आप कोरोना बाइरस के संक्रमण से बच सकते हैं दरअसल जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खास्ता या छीकता है तो उससे निकलने वाले हानिकारक वायरस से आप कुछ हद तक बच सकते हैं और अपने जीवन को बचा सकते हैं।

घर की साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें– कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए घर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। दरअसल हमारे परिवार का जब कोई भी सदस्य घर में प्रवेश करता हैं तो हो सकता है उसके हाथों के जरिए वायरस दरवाजे की कुंडी या टेबल कुर्सी आदि पर आ गया हो इससे बाइरस का खतरा घर में अन्य किसी को भी हो सकता है। आप यदि घर की साफ-सफाई रखेंगे तो अपने आपको बचा सकते हैं।

अपना समय घर पर ही बिताएं- कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय यदि कुछ है तो वह यही है कि आप अपना समय घर पर ही बिताएं क्योंकि जिंदगी बचाने से बढ़कर कोई भी काम नहीं हो सकता। यदि आप घर से बाहर जा रहे हैं तो पता नहीं आप किन-किन जगहों पर हाथ रखेंगे, किन किन वस्तुओं को छू लेंगे, किन-किन लोगों से मिलेंगे यह आपको पता नहीं होता है। आप यदि घर से बाहर जाते हैं तो एक तरह से देखें आप सुरक्षित नहीं हैं।

मजाक ना समझे इसके बारे में पूरी जानकारी लें– कई लोग कोरोना वायरस को लेकर मजाक भी समझते हैं वह सीरियस नहीं है तो दोस्तों उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि पूरी दुनिया में आज साढे तीन लाख से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अभी तक करीब 16000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इटली जैसा देश जिसकी जनसंख्या मध्य प्रदेश से लगभग आधी ही है इस देश में ही हर एक दिन में लगभग 600 या 700 लोग मर रहे हैं इससे आप एक अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी बड़ी व्याधि हमारे देश में आ चुकी हैं। इसे जानकर आप डरे नहीं बल्कि सतर्क रहें और अपने घर पर ही रहने की कोशिश करें।

करीबी दोस्तों या रिश्तेदारों से भी दूरी बना लें- यदि आप कोरोना भारत से बचना चाहते हैं तो अपने करीबी दोस्तों या रिश्तेदारों से भी दूरी बना लें क्योंकि यह भी हो सकता है कि आपके दोस्तों या रिश्तेदारों को पता ही ना हो कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण है क्योंकि कभी-कभी कोरोना के पूरे लक्षण आने में छह-सात दिन भी लग जाते हैं इसलिए आप दूर रहें क्योंकि आप सुरक्षित रहेंगे तभी आप अपने परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे।

भीड़ वाले स्थान पर बिल्कुल भी ना जाएं- यदि आप भीड़ बाले स्थान में जाते हैं तो आप एक दूसरे के संपर्क में आ जाते हैं। यह भी हो सकता है कि आप कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आ जाएं जिससे यह बीमारी होने का खतरा हो सकता है, यह भी हो सकता है कि आप भीड़ वाले किसी ऐसी जगह को छू ले जहां पर कोरोनावायरस हो और आप संक्रमित हो जाएं इससे बचने के लिए आप बिल्कुल भी भीड़ वाले स्थान पर ना जाएं।

अपने हाथों को नाक, मुंह और आंखों में लगाने की आदत बिल्कुल भूल जाए- दरअसल कई लोगों को ऐसी आदत होती हैं जो अपने हाथों को नाक, मुह और आंखों से लगाते हैं आप यह आदत बिल्कुल ही भूल जाए क्योंकि आपको बिल्कुल भी पता नहीं होता कि किस जगह पर कोरोनावायरस है।

यदि आपने उस जगह को टच कर लिया और गलती से उन हाथों को नाक या आंखों से लगा दिया तो आपको कोरोनावायरस हो जाएगा। अब आप यदि मुंह से हाथ लगाने के बाद यदि हाथ भी धोलो तो कोई मतलब नहीं निकलता क्योंकि आप कोरोना बाइरस के संक्रमित हो जाते हो लेकिन यदि आप तुरंत हाथ धो लेते हो तो आप इसके संक्रमण से बच सकते हैं।

दोस्तों मुझे बताएं कि कोरोना वाइरस से बचने के उपाय Coronavirus se bachne ke upay par notes in hindi आपको कैसे लगे इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *