March 30, 2020
कोरोना वायरस पर स्लोगन या नारे Coronavirus par slogan hindi by kamlesh
coronavirus par slogan hindi
दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज मैं आपके लिए लाया हूं मेरे द्वारा लिखित कोरोनावायरस पर स्लोगन। दोस्तों कोरोनावायरस आज हमारे देश की ही नहीं बल्कि एक वैश्विक समस्या है।
कोरोनावायरस के जरिए कई सारे हजारों लोग मारे गए हैं, हमारे भारत देश में कोरोनावायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है इसीलिए आज हमने कोरोनावायरस पर एवं कोरोनावायरस से बचाव पर कुछ स्लोगन या नारे लिखे हैं आप इन्हें जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
- कोरोनावायरस आया है, तेजी से दुनिया में छाया है
- कोरोनावायरस से बचो बचाओ, लॉक डाउन का पालन करते जाओ
- कुछ दिनों तक घर में बंद हो जाओ, खुद को बचाओ देश को बचाओ
- देखो महामारी कैसी छाई है, चीन इटली अमेरिका से हमारे भारत देश में आई है
- सामाजिक दूरी बनाए चलो, कोरोना से खुद को बचाए चलो
- जब हर इंसान जागरूक होगा तभी कोरोना हमारे देश से दूर होगा
- आओ हम सब देश के लिए कुछ बड़ा करें, लॉक डाउन का हम पालन करें
- ना बॉर्डर पर खड़े होकर देश को बचाना है, हमको घरों में रहकर अपने देश को बचाना है
- देशभक्ति दिखाने का समय आया है, घर में रहकर हमको कुछ कर दिखाने का समय आया है
- हम सब जागरूक हो जाएं तो देश को सुरक्षित रख पाएं
- हमारा भारत देश जागरूक हो जाएगा तो कोरोना वायरस फुस्स हो जाएगा
- कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया है, देश दुनिया में ऊधम मचाया है
- दिन में कई बार हाथ धोते चलो, खुद को कोरोनावायरस से बचाते चलो
दोस्तों मेरे द्वारा लिखित कोरोना वायरस पर नारे या स्लोगन coronavirus par slogan hindi आप सभी को कैसे लगे हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को रोजाना पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।