कोरोनावायरस जागरूकता कविता Coronavirus jagrukta poem in hindi
कोरोनावायरस जागरूकता कविता
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज मैंने कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने वाली कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें क्योंकि आज कल जिस तरह से कोरोनावायरस है उसको खत्म करने के लिए हम सभी नागरिकों का जागरूक होना बेहद जरूरी है. हम जागरूक होकर ही अपने पूरे देश को, अपने परिवार को, अपने समाज को बचा सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं कोरोनावायरस जागरूकता पर कविता
देश की सरहद पर खड़ा
सैनिक है हमारी रक्षा के लिए
सरहद की रक्षा के लिए
हम सबकी सुरक्षा के लिए
मौत को भी गले लगाता है
डरता नहीं हम सबकी सुरक्षा करता है
हम सब कोरोना संक्रमण से बचे
यही कामना वो करता है
क्या देशवासियों का कोई कर्तव्य नहीं
देश की रक्षा के लिए
कर्तव्य है तो क्यों लोग घूमते हैं बेपरवाह
बिना मास्क लिए
सैनिक मौत की परवाह नहीं करता
सरहद पर खड़ा रहता हैं
फिर भी एक आदमी
बेपरवाह घूमता रहता है
जागरूक होना जरूरी है
खुद को बचाना जरूरी है
इस कोरोना संकटकाल से
देश को निकालना जरूरी है
आओ हम सब प्रण लें
कोरोनावायरस को भगाने का यह प्रण लें
सब जागरूक होकर आगे बढ़ेंगे
अब इसमें ना कोई ढील देंगे
दोस्तों कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने वाली मेरी यह कविता आप अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें.