कोरोना वायरस की रोकथाम पर निबंध corona virus ki roktham essay in hindi
corona virus ki roktham essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं कोरोनावायरस की रोकथाम पर मेरे द्वारा लिखित यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें, इस निबंध में आपको कोरोनावायरस की रोकथाम के कुछ उपायों के बारे में बताया जाएगा इसके अलावा आप अपनी परीक्षाओं की भी तैयारी यहां से कर सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को
कोरोनावायरस आज पूरी दुनिया में अपना कहर मचा रहा है कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गवाई है। कोरोनावायरस जिस तरह से तेजी से फैलता जा रहा है उसकी रोकथाम के उपाय करना बेहद जरूरी है। कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया लेकिन लॉकडाउन मैं भी कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने की रफ्तार में ज्यादा कमी नहीं आई, लॉकडाउन में भी कोरोनावायरस दिन प्रतिदिन बढ़ता गया।
भारत देश में समय पर लॉकडाउन लगाया गया लेकिन फिर भी कोरोनावायरस धीमे-धीमे अपनी रफ्तार तेज करता गया, सरकार ने इकोनामी को देखते हुए लॉकडाउन में बहुत सारी छूटे दी लेकिन इन सबके बाद भारत देश में कोरोनावायरस और भी तेजी से फैलने लगा। आज कोरोनावायरस भारत देश में सबसे तेज फेल रहा है और भारत देश दुनिया का दूसरा एक ऐसा देश बन चुका है जिसमें संक्रमण सबसे तेज है। कोरोनावायरस की रोकथाम करना बेहद जरूरी है वरना यह आने वाले समय में अपना और भी कहर बरसाएगा।
सरकार को चाहिए कि वह भी कोरोनावायरस के विषय में गंभीरता से सोच कर कुछ कड़े कदम उठाए साथ में लोगों का भी कर्तव्य है कि वह अपने दैनिक जीवन के कार्यों को करते हुए सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें। कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए हमने कुछ तरीके बताए हैं लेकिन रोकथाम के उपाय से पहले हम यह जानेंगे कि आखिर कोरोनावायरस फैलता कैसे हैं?
कोरोनावायरस संक्रमण कैसे फैलता है? Corona sankraman kaise failta hai
यदि कोई कोरोना से संक्रमित मरीज खांसता एवं छींकता है तो उसके नाक और मुंह में से निकलने वाले छीटो से कोरोनावायरस फैलने का खतरा होता है। यदि ऐसे समय में कोई व्यक्ति आस पास होता है तो उस व्यक्ति पर भी खासने एवं छीखने की कुछ बूंदे गिर सकती हैं जिससे सामने वाले व्यक्ति को भी कोरोनावायरस हो सकता है।
यदि किसी कोरोनावायरस मरीज ने कुछ देर पहले छींका एवं खासा है तो उसके नाक एवं मुह से निकलने वाले वायरस कुछ समय तक हवा में रहते हैं जिससे कोरोना वायरस होने का खतरा होता है। यदि कोई व्यक्ति उस जगह पर आता है तो उसको भी कोरोनावायरस संक्रमण होने का खतरा हो सकता है।
यदि किसी व्यक्ति को कोरोनावायरस है और वह व्यक्ति अपने हाथों को नाक, मुँह, आंखों से लगाता है और उसके बाद वह किसी वस्तु या स्थान को छू लेता है तो उससे कोरोनावायरस उस व्यक्ति के हाथों के जरिए उस वस्तु या स्थान पर आ जाते हैं इसके बाद यदि कोई व्यक्ति उस वस्तु या स्थान से हाथ लगाता है और अपने हाथों को वह अपने नाक, मुंह या आंखों से लगाता है तो उसको भी कोरोनावायरस हो जाएगा।
अभी हाल ही में ऐसा भी सुना है कि दुनिया के कई वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि कोरोनावायरस आजकल हवा में भी फैलने लगा है.
कोरोनावायरस को रोकथाम के उपाय corona virus ki rok tham ke upay
जैसे कि हमने ऊपर जाना कि कोरोनावायरस किस तरह से फैलता है अब हम जानेंगे कोरोनावायरस के रोकथाम के उपाय
- कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए हमें चाहिए कि हम घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें, लोगों के बीच में हमेशा मास्क पहने। यदि आप किसी से बातचीत कर रहे हैं तो भी जरूर ही मास्क पहने।
- यदि आप मास्क की जगह रूमाल या तौलिए से अपनी नाक एवं मुह को ढक लेते हैं तो एक बात ध्यान रखने की है कि आप बार-बार तोलिए या रुमाल या मास्क को हाथ न लगाएं क्योंकि आपके हाथ बहुत सारी वस्तुओं को छूते हैं यदि आपने अपने कोरोना संक्रमित हाथ मास्क या अपने चेहरे से लगा दिए तो आप को संक्रमण का खतरा हो सकता है।
- कोरोनावायरस से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप मास्क के साथ एक चश्मा भी अपनी आंखों पर लगाने की आदत डालें क्योंकि कुछ ही समय पहले यह साबित हो चुका है कि कोरोनावायरस आंखों के जरिए भी फैल सकता है।
- दिन में चार-पांच बार हैंड सैनिटाइजर अपने हाथों पर लगाने की आदत डालें और विशेषकर ध्यान रखें कि यदि आप अपने हाथों को नाक, मुँह, आंखों से लगा रहे हैं तो हाथों को सैनिटाइज जरूर कर लें।
- कोरोनावायरस की रोकथाम को कम करने के लिए आपको चाहिए कि आप किसी से हाथ मिलाने की आदत छोड़ दें और नमस्कार करना सीखें।
- कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए आपको चाहिए कि आप सरकार के दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें।
- आप जब घर पर आते हो तो घर में प्रवेश करने से पहले अपने हाथों को साबुन या हैंड वॉश से साफ कर ले। हाथों को साफ किए बगैर घर के दरवाजे, कुर्सियों आदि जैसी चीजों को बिल्कुल भी ना छुएं।
- अपने मोबाइल, पर्स आदि जरूरी चीजों का ख्याल रखें। आप दिन में कई बार अपने मोबाइल या पर्स को छूते होंगे इसलिए आप यदि घर पर उसी मोबाइल या पर्स को छूते हैं तो संक्रमण का खतरा हो सकता है इसलिए आपको चाहिए कि आप घर पर आने के बाद अपने मोबाइल आदि जैसी चीजों को सैनिटाइज करें क्योंकि मोबाइल फोन आप घर पर आने के बाद भी बार-बार छूते होंगे, आप मोबाइल फोन पर हैंड सैनिटाइजर लगा सकते हैं या आप चाहें तो ऐसी आदत डालें कि घर से बाहर रहते समय जब भी आपको मोबाइल फोन हाथ में लेना है तो उससे पहले अपने हाथों को ही सैनिटाइज करें।
- कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए हमें चाहिए कि हम घर पर जो भी सामग्रियां लेते हैं जैसे की सब्जियां, फल फूल या घर के किराने का सामान तो हो सके तो इन सामग्रियों को गर्म पानी से साफ करें।
- आप कुछ ऐसी सामग्री भी घर पर लाते होंगे जिनको गर्म पानी से नहीं धोया जा सकता इसके लिए आप ऐसा कर सकते हैं कि आप उस सामग्री या वस्तु को एक या 2 दिन किसी ऐसे कमरे में रख सकते हैं जहां पर लोग उस चीज को बार बार हाथ न लगाएं, आप एक या 2 दिन बाद उस सामग्री का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि डॉक्टरों का ऐसा मानना है कि यदि कोई वायरस किसी वस्तु या सामग्री पर आ गया है तो वह 24 घंटे तक ही उस वस्तु या सामग्री पर रह पाता है।
- यदि आप घर से कहीं जाते हैं और किसी टेबल या कुर्सी पर बैठते हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है कि आप टेबल या कुर्सी पर अपने हाथों की हथेली को रखकर ना बैठे।
- कोरोनावायरस की इस महामारी में आप डॉक्टरों या पुलिसकर्मियों के पास बार बार जाने से बचें क्योंकि अभी तक इस कोरोनावायरस से डॉक्टर और पुलिसकर्मियों को तेजी से संक्रमण हुआ है।
- यदि आपको कोई छोटी मोटी समस्या है और आप किसी डॉक्टर से परामर्श लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए डॉक्टर से सलाह लें, ज्यादा जरूरी हो तभी आप डॉक्टर के पास जाएं।
- ध्यान देने की बात है यदि आपको कोरोना से संबंधित लक्षण दिखें तो आप डॉक्टर से संपर्क जरूर करें या आप कंफर्म है कि आप कोरोना संक्रमित व्यक्ति से अभी तक नहीं मिले हैं तो जांच करवाना जरूरी नहीं लेकिन आप अपने घर में लगभग 14 दिनों तक अलग रहे जिससे आप अपने परिवार वालों को इस कोरोनावायरस से बचा सके।
- यदि आपको या आपके परिवार में किसीको शुगर, श्वास संबंधी रोग आदि हैं तो आप अपना या ऐसे रोगी का विशेष रूप से ख्याल रखें, यदि विशेषकर ऐसे रोगी में कोरोनावायरस के लक्षण दिखे तो तुरंत ही उस व्यक्ति की कोरोनावायरस की जांच जरूर करवाएं।
- कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए आपको चाहिए कि आप सब्जियों आदि को अपने घर के फ्रिज आदि में बिल्कुल भी ना रखें क्योंकि यदि आप सब्जियों को फ्रिज में रखते हैं और सब्जियों में कोरोनावायरस होता है या आपके हाथों के जरिए फ्रीज में कोरोनावायरस पहुंचता है तो कोरोनावायरस फ्रीज में महीने भर तक भी जिंदा रह सकता है जिससे आपके परिवार को कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा कोरोनावायरस कैसे फैलता है एवं इसके रोकथाम के उपाय पर निबंध आपको कैसा लगा। आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें जिससे अन्य लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए और लोग कोरोनावायरस से बचने के कुछ उपाय कर सकें।