कोरोना से भारत की लड़ाई पर निबंध Corona se bharat ki ladai essay in hindi
Corona se bharat ki ladai essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं कोरोना से भारत की लड़ाई पर निबंध आप इसे अवश्य पढ़ें और इस विषय पर निबंध लिखने के लिए यहां से जानकारी प्राप्त करें तो चलिए पढ़ते हैं हमारे इस आर्टिकल को
कोरोना से भारत की लड़ाई काफी तेजी से चल रही है आज हम देखें तो भारत ही नहीं पूरा विश्व कोरोना से लड़ाई कर रहा है और इस भयंकर महामारी से बचने का प्रयास कर रहा है। कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को संकट में डालकर रख दिया है, विदेशों में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों ने इस भयंकर महामारी का सामना किया है अब कोरोनावायरस की लड़ाई हमारे भारत देश से है।
कोरोनावायरस भारत देश में कुछ महीनों पहले आया था तब सभी लोग यही समझते थे कि सामान्य कोई वायरस है, यह कोई ज्यादा खतरनाक नहीं है क्योंकि आज से एक दो महीने पहले ही हमारे भारत देश में कुछ गिने-चुने ही कोरोनावायरस केस थे लेकिन आज अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 2 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है और हजारों लोग मारे जा चुके हैं।
हमारे भारत देश में कुछ समय पहले ही भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना से लड़ाई के लिए लॉक डाउन देश में लागू किया लेकिन भारत कोरोना वायरस से अभी तक नहीं जीत पाया, जिस वजह से लॉक डाउन को एक बार फिर से भारत देश में लगाया गया, अब लगभग कई बार अभी तक लॉक डाउन भारत में लगाया जा चुका है लेकिन अभी तक कोरोनावायरस भले ही विदेशों की भांति तेजी से न फैल रहा हो लेकिन अभी भी उसकी रफ्तार कहीं गुना तेजी से दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।
कोरोना वायरस की रफ्तार को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यदि लॉक डाउन खुला होता तो जरूर ही भारत देश में इसकी रफ्तार इतनी ज्यादा होती कि भारत देश बिल्कुल भी कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को नहीं बचा पाता क्योंकि हमारे भारत देश में ना ही इतने ज्यादा हॉस्पिटल हैं, ना ही विदेशों की तरह सुविधाएं हैं। भारत देश के प्रधानमंत्री ने अभी कुछ समय से देश में कुछ छूट दी हैं लेकिन अभी तक कुछ भी खास राहत कोरोनावायरस से ना मिल पाने के कारण यह लगभग पक्का है कि जरूर ही देश में कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए सरकार लंबे समय तक कुछ प्रतिबन्ध लगाएगी।
सरकार ग्रीन जोन इलाकों में कुछ और भी स्पेशल छूटे हम सभी को दे रही हैं। कोरोनावायरस से लड़ाई हमारे देश की सरकार की नहीं है या किसी विशिष्ट पद पर बैठे किसी उच्च अधिकारी या नेताओं की नहीं है बल्कि कोरोनावायरस से लड़ाई भारत के प्रत्येक नागरिक की है क्योंकि हम सभी एक परिवार में रहते हैं और परिवार वालों को मिलाकर एक समाज बनता है हम सभी एक समाज का हिस्सा हैं, हम सभी एक धर्म का हिस्सा हैं हम सभी एक देश से हैं हम सभी नागरिकों को मिलाकर ही हमारा भारत देश है।
यदि हम कोरोना से लड़ाई के लिए भारत सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों पर नहीं चल रहे हैं तो यह हम सबके लिए, हमारे देश के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक हो सकता है क्योंकि कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए प्रत्येक नागरिक को दिल से संकल्प लेना चाहिए। कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए हम सभी को जागरूक होकर आगे बढ़ने की जरूरत है, हम सभी को केवल कुछ नियमों का पालन करने की जरूरत है।
हमें चाहिए कि हम दिन में कई बार अपने हाथों को साफ करें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हम सभी को चाहिए कि हम मुंह पर मास्क, तोलिया या रुमाल बांध कर रखें जिससे कोरोनावायरस का संक्रमण न फैले। कोरोना वायरस की लड़ाई से हम तभी जीत सकते हैं जब हम सभी यह संकल्प लें कि हम लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे भले ही हम अपने कामकाज में आजकल व्यस्त हो चुके हैं क्योंकि भारत सरकार ने कई तरह की छूट आम आदमी को दी है लेकिन हम सभी को चाहिए कि हम इस बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निर्देशों का पालन करें और अपने देश के लिए कुछ बड़ा करें।
आज हम देख रहे हैं कि हमारे देश के सैनिक देश को सुरक्षित रखने के लिए देश की सरहद पर अपनी मौत को अपने हाथों में लिए बैठी रहती है वह बिल्कुल भी अपनी मौत की परवाह नहीं करती है यदि उनके सामने कोई दुश्मन आ जाता है तो वह अपने देश की रक्षा के लिए दुश्मनों का दटकर सामना करती है और भले ही वह अपनी जान की कुर्बानी दे दे लेकिन हर हालत में वह अपने देश की सुरक्षा करती है
लेकिन हम सभी को आज देश के दुश्मन रूपी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए किसी सरहद पर खड़े होने की जरूरत नहीं है, आज हमें कोरोनावायरस से जीतने के लिए मौत के आगे देश के दुश्मनों के आगे खड़े होकर किसी जंग को लड़ने की जरूरत नहीं है आज हम सभी को कोरोनावायरस से जीतने के लिए सिर्फ और सिर्फ सामाजिक दूरी बनाए रखने की जरूरत है।
सिर्फ और सिर्फ लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए, अपने जीवन को व्यवस्थित ढंग से जीने की जरूरत है। यदि हम ऐसा करते हैं तो जरूर ही हम एक देश के सैनिक की तरह अपने देश की सुरक्षा करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे क्योंकि यदि आप कोरोना वायरस से बचने के बारे में सोचते हैं और इसी तरह देश का हर एक नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के बारे में सोचता है और नियमों का पालन करता है तो देश आने वाले समय में बहुत बड़ी व्याधि से बच सकता है और देश की होने वाली आर्थिक एवं सामाजिक क्षति होने से रोकी जा सकती हैं इसलिए हम सभी को लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए इस कोरोनावायरस से लड़ाई जीतने का प्रयास करना चाहिए।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें।