कोरोना काल और स्वच्छता अभियान पर निबंध Corona kal aur swachata abhiyan essay in hindi
Corona kal aur swachata abhiyan essay in hindi
Corona kal aur swachata abhiyan – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कोरोना काल और स्वच्छता अभियान पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर कोरोना काल और स्वच्छता अभियान पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

कोरोना काल और स्वच्छता अभियान के बारे में – आज कोरोना काल पूरी दुनिया के ऊपर छाया हुआ है । यह समस्या कोई छोटी मोटी समस्या नहीं है । कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी पूरी दुनिया मे तबाही लेकर आई हुई है । जिस बीमारी से कई लोगों की जान जा चुकी है ।कोरोना काल और स्वच्छता अभियान दो एक ऐसे मुद्दे हैं जिन मुद्दों से सरकार को निपटना है । कोरोना जैसी घातक बीमारी से निपटने के लिए सरकार अथक से अथक प्रयास कर रही है और साथ में स्वच्छता अभियान पर भी काफी फोकस किया जा रहा है ।
देश के कई राज्यों के द्वारा यह घोषणा की गई है कि हम सभी को मिलकर कोरोना काल से लड़ना है और अपने शरीर के साथ-साथ अपने आसपास के स्थान को स्वच्छ भी करना है । लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर थूकने के लिए भी सरकार के द्वारा मना किया गया है । यदि कोई गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया या थूकते हुए पकड़ा गया तो उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी और उसको ₹1000 का आर्थिक दंड भी भुगतना पड़ेगा । हम सभी को देश की आर्थिक स्थिति और देश के अंदर जो कोरोना काल की सबसे बड़ी समस्या है इस समस्या से निपटने के लिए सरकार का साथ देना चाहिए और स्वच्छता अभियान में भी हम सभी को सरकार का साथ देना चाहिए ।
कोरोना के आने से पहले हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान प्रारंभ किया गया था जिस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी राज्यों और प्रदेशों को यह दिशा निर्देश दिए गए थे कि सभी प्रदेश , जिले और गांव को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को जागरूक करें । लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूक करके उनको यह समझाएं कि देश स्वच्छ रहेगा तो विदेश से आने वाले लोग हमारे देश की प्रशंसा करेंगे ।इसके साथ-साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा निर्मल गंगा अभियान प्रारंभ किया गया जिसके तहत गंगा के पानी को फिल्टर करके साफ किया गया है ।
स्वच्छ भारत अभियान भारत देश मे सफलता की ओर धीरे-धीरे बढ़ ही रहा था कि देश में कोरोनावायरस सबसे बड़ी समस्या आन खड़ी हुई हैं । जिस समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार के द्वारा कई फैसले लिए गए और देश के लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित होने से बचाने के लिए देश में लॉक डाउन की घोषणा की गई थी और सभी को यह कहा गया कि सभी लोग इस संक्रमण से बचने के लिए अपने घर में ही रहे । भारत के सभी लोगों को सरकार के द्वारा यह कहा गया था कि कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर ना निकले आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर जाए ।
यदि कोई व्यक्ति जरूरत पड़ने पर घर से बाहर जाता है तो उसे अपने मुंह पर नोज मास्क पहनना आवश्यक है और बाजार में जाते समय सार्वजनिक स्थलों , सड़कों पर थूकने पर भी पाबंदी है । लोक डाउन के बाद भारत देश के अंदर स्वच्छता मे बहुत ही इजाफा हुआ है । पर्यावरण मे भी काफी सुधार हुआ है क्योंकि हजारों लाखों करोड़ों की संख्या में जो वाहन चलते थे और उन वाहनों के चलने के कारण जो प्रदूषण फैलता था उस प्रदूषण के फैलने में भी काफी कमी आई है । गंगा के जल को भी काफी शुद्धता प्राप्त हुई है क्योंकि कोरोना काल के कारण जो फैक्ट्रियां बंद कर दी गई है उन फैक्ट्रियों से आने वाला दूषित पानी गंगा के पानी में नहीं गया और गंगा शुद्ध हो गई है ।
कोरोना काल और स्वच्छता अभियान दो बहुत बड़े मुद्दे हैं जिन मुद्दों पर सरकार कार्य कर रही है । आज की स्थिति में यदि सबसे बड़ी समस्या है तो वह समस्या कोरोना है क्योंकि कोरोना बीमारी के कारण कई लोग संक्रमित हो रहे हैं जिसकी संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है और कई लोगों की इस संक्रमण के कारण मृत्यु तक हो चुकी है । इसलिए कोरोना काल से निपटने के लिए सरकार सबसे ज्यादा प्रयास कर रही है । इसके साथ-साथ स्वच्छता अभियान को भी साथ में लेकर चल रही है और सभी उन स्थानों को साफ किया जा रहा है जिन स्थानों पर गंदगी फैली हुई है ।
- भारत और कोरोना पर निबंध Essay on bharat aur corona in hindi
- एक कदम स्वच्छता की ओर पर निबंध essay on ek kadam swachhata ki aur in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख कोरोना काल और स्वच्छता अभियान पर निबंध Corona kal aur swachata abhiyan essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी या गलती नजर आए तो आप हमें कृपया कर उस गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सके धन्यवाद ।