कंप्यूटर की आत्मकथा पर निबंध computer ki atmakatha essay in hindi
computer ki atmakatha essay in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कंप्यूटर की आत्मकथा बताने जा रहे हैं . यह आर्टिकल एक काल्पनिक आर्टिकल है. चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस लेख को पढ़ते हैं .
मैं कंप्यूटर बोल रहा हूं , आज दुनिया में मेरे बिना कोई भी काम करना आसान नहीं है . दुनिया में मेरी उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है . मेरे निर्माण के बाद पूरा संसार दिन-प्रतिदिन सफलता प्राप्त कर रहा है . मैंने हर काम को आसान कर दिया है . जिन कामों को करने में अधिक समय लगता था आज वह काम मिनटों में हो जाता है . हर इंसान मेरा उपयोग कर रहा है . मुझे बड़ी खुशी होती है कि मेरे निर्माण से आप लोगों के जीवन में खुशियां आई है . आज मेरा उपयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है .
तरह-तरह की गढ़ना मेरे द्वारा की जा रही है . मैं कंप्यूटर बोल रहा हूं , आज हर इंसान मेरे माध्यम से अपनी हर समस्या का समाधान प्राप्त कर रहा है . जब मेरा निर्माण नहीं हुआ था तब यह दुनिया सफलता प्राप्त नहीं कर पा रही थी लेकिन जब से मेरा जन्म हुआ है तब से यह दुनिया निरंतर प्रगति के रास्ते पर चल रही है . मेरे कारण ही आज लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं . जिस काम को करने में महीनों लग जाते थे आज उस काम को मेरे माध्यम से कुछ ही समय में पूरा कर लिया जाता है .
पहले जब किसी को अपने रिश्तेदार की जानकारी प्राप्त करना होती थी तो वह पत्र के माध्यम से अपने रिश्तेदार के हाल-चाल प्राप्त करता था और 15 से 20 दिनों में उस खत का जवाब मिल पाता था लेकिन जब से मेरा निर्माण हुआ है तब से मेरे द्वारा ईमेल के माध्यम से लाखों हजारों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति का हाल चाल जान सकते हैं . यह सब मेरे कारण ही संभव हो पाया है . आज मेरा उपयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है . वैज्ञानिक भी विज्ञान की खोज करने के लिए मेरा उपयोग कर रहे है .
मेरा उपयोग करने से कीमती समय बर्बाद होने से बच रहा है . आज दुनिया की हर तरह की जानकारी मेरे माध्यम से प्राप्त की जा सकती है . आज सभी लोग मेरा उपयोग कर रहे हैं . मेरे अंदर हर तरह का डाटा सेव करके रखा जा सकता है . पहले किसी हिसाब किताब को संभाल कर रखने के लिए मोटी मोटी फाइलें का उपयोग किया जाता था . लेकिन जब से मेरा जन्म हुआ है तब से सभी लोग अपनी फाइले मेरे अंदर ही संभाल कर रखते हैं . मेरे अंदर अपार डाटा संभाल कर रखने की क्षमता है .
मेरे अंदर डाटा हमेशा सेव रहता है . आज मेरे माध्यम से लोग घर पर ही अपनी जरूरत के सामान ऑनलाइन के माध्यम से मंगा लेते हैं . मैंने इंसान की हर जरूरतो को पूरा किया है . शिक्षा के क्षेत्र से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र एवं बिजनेस के क्षेत्र तक मैंने अपना योगदान दिया है . मैं यह सोचता हूं कि यदि मेरा जन्म नहीं होता तो यह दुनिया आगे नहीं बढ़ पाती .
आज मैं बहुत खुश हूं कि इस दुनिया को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मेरा योगदान है . मेरा जन्म पूरी संसार को सफलता दिलाने के लिए हुआ है . मैं अपने माध्यम से लोगों की जरूरतों को पूरा करता हूं और करता रहूंगा .
- कंप्यूटर शिक्षा पर निबंध Essay on Computer Education In Hindi
- कंप्यूटर पर विचार quotes on computer in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख कंप्यूटर की आत्मकथा पर निबंध computer ki atmakatha essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद .