कोल इंडिया स्थापना दिवस Coal india sthapna diwas in hindi
Coal india sthapna diwas in hindi
Coal india – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कोल इंडिया स्थापना दिवस के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस जबरदस्त आर्टिकल को पढ़कर कोल इंडिया स्थापना दिवस के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://en.m.wikipedia.org/wiki/Coal_India
कोल इंडिया स्थापना दिवस के बारे में – भारत देश जब स्वतंत्र हुआ था तब भारत देश में पहली पंचवर्षीय योजना प्रारंभ की गई थी । जब भारत देश में पहली पंचवर्षीय योजना प्रारंभ की गई थी तब कोयला उत्पादन की उपयोगिता के बारे में विचार व्यक्त किए गए थे क्योंकि भारत देश में कोयला उत्पादन से विकास कार्य जुड़े हुए थे । जब पहली पंचवर्षीय योजना में कोयला उत्पादन की आवश्यकता को महसूस किया गया तब 1951 में कोल इंडिया से संबंधित एक कार्यकारी दल की स्थापना की गई थी । जिस कार्यकारी दल में कोयला उद्योग सरकार के प्रतिनिधि , श्रमिक संघ के प्रतिनिधि को शामिल किया गया था ।
जब इस कार्यकारी दल की स्थापना की गई तब इस कार्यकारी दल के लोगों ने लघु और विभाजित उत्पादन इकाइयों के एकीकरण का सुझाव सामने रखा था । इस कार्यकारी समिति के द्वारा नए कोयला क्षेत्रों की खोज , नए कोयला खदानों की खोज करने के लिए टीम निश्चित की गई थी । भारत देश की तकरीबन 11 कोयला खदानों को मिलाकर 1 नेशनल कॉल डेवलपमेंट का गठन किया गया था । जिसमें कोयला खदानों के विकास का एक खाका तैयार किया गया था । कोयला खदान को संचालित करने के नियम कानून निश्चित किए गए थे । इसके बाद भारत देश में प्रति वर्ष 1 नवंबर 1975 को ऑल इंडिया स्थापना दिवस मनाया जाने लगा था ।
कोल इंडिया लिमिटेड भारत देश की सार्वजनिक प्रतिष्ठान के रूप में अपनी पहचान प्राप्त कर चुकी है । यह एक कोयला खनन कंपनी के रूप से भी पहचानी जाती है ।कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी कोयला मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ कार्य करती है । जब 1 नवंबर 1975 को कॉल इंडिया का गठन किया गया था तब कॉल इंडिया का मुख्यालय भारत देश के पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता में स्थापित किया गया था । कोल इंडिया में तकरीबन 412000 कर्मचारी कार्यरत हैं । यदि हम कोयला क्षेत्र के उत्पादन एवं क्षमता के बारे में बात करें तो 31 मार्च 2010 के सर्वे के अनुसार भारत देश के 8 राज्यों में तकरीबन 21 कोयला प्रमुख खनन क्षेत्र स्थित हैं ।
प्रमुख खनन क्षेत्र में 471 खाने मौजूद हैं । 471 खानों में 163 खुली खान एवं 273 भूमिगत खाने मौजूद हैं । इसके बाद तकरीबन 35 मिश्रित खाने भी मौजूद हैं । यदि हम इन सभी कोयला खानों की समग्र फीडस्टॉक क्षमता की बात करें तो सालाना फीडस्टॉक क्षमता 39.40 मिलियन टन है । यह क्षमता काफी कम है क्योंकि बिजली क्षेत्र में कोयले की अत्यधिक आवश्यकता होती है । जब कोयले की अधिक आवश्यकता महसूस की गई तब समग्र फीडस्टॉक क्षमता को सालाना बढ़ाने केेेेेेेेेेे बारे में विचार व्यक्त किए गए थे । जिसके बाद यह लक्ष्य निश्चित किया गया था कि सालाना 111.10 मिलियन टन समग्र फीडस्टॉक क्षमता के तकरीबन 20 कोयला परिष्करण सुविधाओं के साथ विकास करना था ।
इसके अतिरिक्त तकरीबन 424 औषधालयों एवं 85 अस्पतालों का निर्माण करना भी लक्ष्य मे रखा गया था । प्रतिवर्ष इंडिया कॉल दिवस के शुभ अवसर पर कोयला के विकास से संबंधित कार्य शुभारंभ किए जाते हैं क्योंकि कोयले की खपत से ही भारत का विकास निर्धारित होता है ।कोयले के माध्यम से कई क्षेत्र विकसित होते हैं । इंसान की सबसेेे बड़ी जरूरत बिजली है । जिस बिजली के उत्पादन में कोयले की महत्वपूर्ण भूमिका है । बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण बिजली के उत्पादन को भी बढ़ाने की आवश्यकता है ।
बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कोयले की आवश्यकता होती है । जिस आवश्यकता को पूरा करने के लिए भारत देश की केंद्र सरकार की कोयला मंत्रालय के द्वारा प्रतिवर्ष यह प्रयास रहता है कि प्रतिवर्ष कोयला उत्पादन क्षेत्र को निरंतर बढ़ाया जाए ।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉल मैनेजमेंट के बारे में – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉल मैनेजमेंट CIL के द्वारा संचालित एक इंस्टीट्यूट है । जिस इंस्टिट्यूट में कोयले के उत्पादन के बारे में रिसर्च किया जाता है और इस इंस्टिट्यूट में कॉल मैनेजमेंट का कार्य भी किया जाता है ।
कोल इंडिया के प्रमुख उपभोक्ता के बारे में – कोल इंडिया भारत के विकास का सबसे प्रमुख मुद्दा है । कोल इंडिया क्षेत्र के विकास के साथ ही भारत का विकास संभव है ।कोल इंडिया के प्रमुख उपभोक्ता हैं जिसमें बिजली क्षेत्र सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है । जिस क्षेत्र में कोयला का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है । इस्पात क्षेत्र में भी कोयले का अत्यधिक उपयोग किया जाता है । इन दो क्षेत्रों में कोयले की उपयोगिता सबसे महत्वपूर्ण है । इसके साथ साथ अन्य क्षेत्रों जैसे कि उर्वरक , सीमेंट , कई प्रकार के लघु उद्योग , ईट भट्टे आदि उद्योगों में कोयले की उपयोगिता बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
देश के अंदर पक्के भवनों का निर्माण सीमेंट के माध्यम से किया जाता है और सीमेंट के निर्माण के लिए कोयले की उपयोगिता बहुत अधिक होती है । सीमेंट के कारखाने कोयले के बिना संचालित नहीं किए जा सकते हैं इसीलिए भारत देश के विकास के लिए कोयले की उत्पादक क्षमता बढ़ाना बहुत ही आवश्यक है ।
कोल इंडिया की प्रमुख प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनियों के बारे में – भारत देश में कॉल इंडिया कंपनी की स्थापना के बाद कोल इंडिया के द्वारा कई प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनियों की स्थापना की गई थी । जिसका उद्देश्य कोयला क्षेत्र को बढ़ाना था । जिसमें दो अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी थी जिनके नाम इस प्रकार से हैं । एम.जे.एस.जे कोल लिमिटेड एवं एम.एन.एच शक्ति लिमिटेड आदि । कोल इंडिया लिमिटेड की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी के नाम इस प्रकार से हैं ।
सेंट्रल माइन प्लैनिंग एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट ऑफ लिमिटेड है । जिस कंपनी के माध्यम से कोल इंडिया के विकास की प्लानिंग की जाती है और किस तरह से कोल इंडिया के क्षेत्र को विकसित किया जाए इसकी भी प्लानिंग की जाती है ।इसके बाद कोल इंडिया की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड है । इसके बाद प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड है । इसके बाद भारत की कॉल इंडिया की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड हैं । कोल इंडिया की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड है । इसके बाद कोल इंडिया की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड है ।
इसके बाद वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भी कोल इंडिया की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी है । इसके बाद south-eastern कोलफील्ड्स लिमिटेड भी कोल इंडिया की प्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी है । इस तरह से यह सभी कंपनी भारत देश की कोल इंडिया की प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनियां हैं । जिनके माध्यम से कोल इंडिया के सभी कार्य निर्धारित किए जाते हैं । इन सभी कंपनियों को दिशा निर्देशित करने के लिए केंद्र की सरकार के द्वारा कोयला मंत्रालय स्थापित किया गया है ।
- ऊर्जा के स्रोतों पर निबंध Essay on sources of energy in hindi
- ईधन पर निबंध व कविता Essay & Poem on Fuel in Hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल कोल इंडिया स्थापना दिवस Coal india sthapna diwas in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।