बादल पर निबंध Clouds Essay and quotes in Hindi

Clouds Essay in Hindi

Essay on badal in hindi-बादल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जब बादल बरसते हैं तो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। गर्मियों के दिनों के बाद जब जून के मौसम में बादल बरसते हैं और गरजते हैं तो मोर नाचने लगते हैं,बच्चे खुशी से बरसात के पानी में झूमने लगते हैं कभी-कभी बादलों की वजह से सूरज छुप जाता है और पृथ्वी पर अंधेरा छा जाता है।

Clouds Essay in Hindi
Clouds Essay in Hindi

बादलों को देखकर कोई भी व्यक्ति मौसम का अंदाजा लगा सकता है काले भूरे रंग के बादलों के आते ही लोग वर्षा के आने का संकेत समझने लगते हैं और बादलों की गड़गड़ाहट से ही लोग वर्षा होने का संकेत समझते हैं दरहसल बादल जल की हल्की हल्की बूंदों और बर्फ के छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना होता है जब नदिया, तालाब, झील, महासागरों का पानी भाप बनता है तो वह हवा के जरिए ऊपर उठ जाता है और ऊपर जाकर जल और बर्फ की बूंदे एक जगह एकत्रित हो जाती हैं इन्हीं को हम बादल कहते हैं।

बादल कई प्रकार के होते हैं यह छोटे भी होते हैं और बड़े भी होते हैं कई बादल इतने बड़े और भारी होते हैं कि वह किसी बड़े पर्वत से भी बड़े हो सकते हैं उनका भार भी बहुत अधिक हो सकता है इन बादलों को देखकर ही मौसम विभाग वर्षा का अनुमान लगाते हैं और वह लगभग सही भी होता है।

कभी कभी बादल तेजी से गरजने लगते हैं तो घर में बैठे हुए बच्चे, नौजवान भी डर जाते हैं। बादलों के गरजने के वक्त कई जगह गाज गिरती है जिससे लोग डरते हैं जब बादल तेजी से गरजते हैं तो सब डरने लगते हैं कि कहीं ज्यादा तेजी से पानी ना आ जाए। लोग जून के महीने में पानी का इंतजार करते रहते हैं लेकिन अगर ज्यादा पानी आता है तो इससे बहुत नुकसान भी होता है खेत खलियान नदियों जैसे बन जाते हैं, सड़कों पर भी पानी आ जाता है और कई जगह बादलों के बरसने से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

कभी-कभी हम देखते हैं कि बरसात के मौसम में बच्चे डर जाते हैं कुछ लोग तो डर की वजह से अपने कानो में रुई लगा कर सोते है। बादलों से पानी के साथ में ओलावृष्टि भी होती है जिससे बहुत सारे लोगों को नुकसान भी होता है कुछ घरों के कच्चे मकानों का नुकसान हो जाता है। बादल कई प्रकार के होते हैं जो हम निम्नलिखित बिंदुओं में जानेंगे

सिरस बादल

यह बादल ऊंचाई पर होते हैं, ऊंचाई पर उड़ते हैं यह गोलाकार होते हैं और सफेद रंग के होते हैं यह बर्फ के सूक्ष्म कणों से मिलकर बने होते हैं।
यह बादल एक प्रकार के सामान्य बादल हैं यह रोज हमें आकाश में देखने को मिलते हैं।

क्युमुलस बादल

यह बादल सिरस बादल के नीचे स्थित होते हैं यह बादल गहरे रंग के दिखाई देते हैं और एक रुई के ढेर के समान होते हैं यह एक प्रकार का पानी से भरा हुआ बादल होता है जो पानी बरसाता है।

स्ट्रेट्स बादल

यह बादल क्युमुलस बादल के नीचे होते हैं यह धुंध की परतों के समान दिखते हैं और कभी-कभी बरसते भी है।

वैसे वालों को देखे तो बादल अलग-अलग तरह के होते हैं इन्हें और भी कई नामों से हम जान सकते हैं बादलों को दिए गए नाम उनकी प्रकृति के आधार पर होते हैं।

बादल वास्तव में हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि जल ही हमारा जीवन है और बादल हमें जल ही प्रदान करते हैं।

quotes on clouds in hindi

गर्मी के मौसम के बाद बरसात के मौसम के बादल हर किसी को बहुत भातें हैं

बादलों की गड़गड़ाहट से हर कोई डर जाता है

आकाश में बादलो को देखकर हर कोई मौसम का अंदाजा लगा लेता है

जब बादल बरसते हैं तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन जब बादल बहुत तेजी से बरसने लगते हैं तो हर कोई डर जाता है की कही बाढ़ ना आ जाए

बादल हमको बहुत कुछ देते हैं बदले में हमसे कुछ नही लेते

इंसान को बादलो की तरह ही बनना चाहिए बात बात पर नहीं गर्जना चाहिए जब मौका आये तभी उसको गर्जना चाहिए

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on badal in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Clouds Essay and quotes in Hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *