चिपको आंदोलन पर निबंध व् नारे Chipko movement essay, slogan in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं चिपको आंदोलन पर हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आप इसे जरूर पढ़ें और पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाले इस आंदोलन के बारे में जाने तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
chipko andolan essay in hindi
चिपको आंदोलन से तात्पर्य एक ऐसे आंदोलन से है जिसमें कई महिला, पुरुषों ने पेड़ पौधों की रक्षा के लिए आंदोलन शुरू किया था। यह आंदोलन वास्तव में हमारे देश का एक बहुत ही बेहतरीन आंदोलन था। इससे पेड़-पौधों, पर्यावरण आदि को काफी लाभ हुआ इस आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड से हुई। उत्तराखंड में जिला चमोली से सन 1973 में इस आंदोलन की शुरुआत हुई जिसमें वहां के रहने वाले कई महिला एवं पुरुषों ने अपना योगदान दिया।

जब भी वनों को काटने वाले वनों की कटाई करते थे तब वहां के महिला एवं पुरुष पेड़ों की रक्षा करने के लिए पेड़ों से चिपक जाते थे और अपनी जान की परवाह किए बगैर वह पेड़ों की रक्षा करते थे वास्तव में हम सभी के लिए यह आंदोलन एक प्रेरणादायक आंदोलन है इस आंदोलन को धीरे धीरे काफी और लोगों का सहयोग भी मिला है। यह आंदोलन उत्तराखंड से धीरे-धीरे कई और राज्यों में भी फैला। इस आंदोलन में कई लोगों ने भाग लिया जिनमें से कुछ महान लोग हैं प्रेमी सुंदरलाल, श्रीमती गोरा देवी एवं चंडी प्रसाद भट्ट।
इस आंदोलन में भाग लेने वाले सुंदरलाल का जन्म उत्तराखंड के सिलयारा में हुआ इन्होंने m.a. तक की पढ़ाई की थी वास्तव में ये एक ऐसे समाज सुधारक थे जिन्होंने अपने समाज एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए काफी योगदान दिया था।
श्रीमती गौरा देवी जो लाता गांव की रहने वाली थी इन्होंने भी चिपको आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अपने प्राणों की फिक्र किए बगैर चिपको आंदोलन के साथ में समाज सुधार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चंडी प्रसाद भट्ट भी एक समाज सुधारक हैं इनका जन्म उत्तराखंड के गोपेश्वर नामक गांव में हुआ था वास्तव में इन पेड़ पौधों के प्रेमियों को हमारा सलाम है। उन्होंने चिपको आंदोलन की शुरुआत करके हमें जीवन में एक प्रेरणा दी है कि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए क्योंकि पेड़ पौधे हमें सब कुछ देते हैं हमें ठंडी ठंडी हवा, प्राण दायिनी ऑक्सीजन एवं छाया प्रदान करते हैं इसके बदले वह हमसे कुछ नहीं लेते। हमें भी पेड़ पौधों की रक्षा करनी चाहिए, पेड़ पौधे लगाने चाहिए। यह आंदोलन वास्तव में बहुत ही जबरदस्त रहा इस आंदोलन के बाद उस समय की सरकार ने वनों की सुरक्षा के लिए वन संरक्षण अधिनियम बनाने का फैसला लिया वास्तव में चिपको आंदोलन की हमारे पर्यावरण की सुरक्षा में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही।
chipko movement slogans in hindi
- पेड़ पौधों की हम रक्षा करेंगे, चिपको आंदोलन का हम सहयोग करेंगे
- चिपको आंदोलन आया है, जीवन में खुशियां लाया है
- पेड़ पौधों की हम सुरक्षा करेंगे, पेड़ पौधों से हम चिपकते रहेंगे
- चिपको आंदोलन आया है, देश में बदलाव लाया है
- चिपको आंदोलन ने बदलाव किया है, देश में बड़ा बदलाव किया है
- महिला और पुरुष सहयोग करेंगे, पेड़ पौधों की रक्षा करेंगे
- ना हम किसी से अब डरें, पेड़ पौधों की हम रक्षा करें
- पर्यावरण को स्वच्छ बनाया है, चिपको आंदोलन ने स्वच्छ बनाया है
- चिपको आंदोलन में भाग लेते चलें, गांव गांव से शहरों से लोगों को जोड़ते चलें
- ना हम किसी से डरे, पेड़ पौधों की सुरक्षा हम करें
- हर किसी का हम मुकाबला करें, पेड़ पौधों की हम रक्षा करें।
दोस्तों हमें बताएं कि हमारे द्वारा लिखा गया चिपको आंदोलन पर निबंध एवं नारे Chipko movement essay in hindi आपको कैसे लगे, पसंद आए तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।