कैसे बने china के सबसे अमीर आदमी-जैक मा
ये बहुत ही गरीब परिवार(poor family) से थे,इन्हें बचपन से ही english सीखने का बहुत ही शोक था,ये जिस जगह के रहने वाले है वोह जगह china में काफी famous है,उस जगह पर दुनिया भर के लोग घूमने आते थे,jack ma घूमने आने वाले लोगो से english सीखते थे,वोह लोगो से कहते थे की आप मुझे english सिखाइए इसके बदले में में आपको china की famous जगह साथ में मिलकर घुमाऊंगा,बचपन से ही इन्हें पढाई का भी बहुत शोक था,ये गरीब थे इसलिए इनके life में आगे बढ़ने के लिए एक ही रास्ता था,और वह था पढ़ाई का। ये बचपन में बहुत ही दुबले पतले थे,इनके परिवार में ये २ भाई और 1 बहिन थे.
जब ये बड़े हुए तोह इन्होने बहुत सारे नोकरियो के form भरे लेकिन हुआ कुछ भी नहीं,इनका पैसा कमाने का सपना टूट सा गया,इन्होने बहुत सारी सरकारी नोकरियो के लिए भी applly किया लेकिन हाथ कुछ भी ना लगा.
एक बार इनको internet के बारे में पता चला तोह सोचा क्यों ना कुछ नया किया जाए,तोह इन्होने अपने 17 दोस्तों को बुलाया और अपने flat में alibaba.com नाम की वेबसाइट launch करने का प्लान अपने दोस्तों के साथ share किया,और अपने दोस्तों से कुछ investment करने के लिए कहा,इसके लिए इनके दोस्त तैयार हुए,और alibaba.com नाम की वेबसाइट launch की गयी,इस वेबसाइट का काम था की product को ऑनलाइन बेचना.
2005 में yahoo ने अलीबाबा में $1 billion invest किये,और कंपनी के 40 % शेयर्स खरीदे,
इसके बाद ये वेबसाइट ऐसी चली की धीरे धीरे jack ma china के सबसे अमीर आदमी बन गए,आज china में जैक मा काफी famous है,वह पर इन्हे सुनने के लिए बहुत सारी भीड़ इकठ्ठा होती है ,वह एक सेलिब्रिटी की तरह फेमस है,तोह देखा दोस्तों केसे एक गरीब परिवार का एक साधारण लड़का china का सबसे rich आदमी बन जाता है.
Related Posts

किमी काटकर की जीवनी Kimi katkar biography in hindi

शिवाजी साटम का जीवन परिचय Shivaji satam biography in hindi
