छाते की आत्मकथा पर निबंध Chata ki atmakatha essay in hindi
Chata ki atmakatha essay in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं छाते की आत्मकथा। यह एक काल्पनिक निबंध है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस निबंध को, मैं एक छाता हूं लोगों को बरसात के मौसम में मेरी याद आ ही जाती है जब पानी बरस रहा होता है और लोगों को अपने काम पर या बाजार में जाना होता है तो लोग मुझ छाता का उपयोग करके यानी छाता को अपने सिर के ऊपर लगाकर बरसा के पानी से बच पाते हैं
वास्तव में बरसात के मौसम में अगर मैं ना होऊ तो लोगों के कई सारे कार्य रुक जाएंगे क्योंकि तेजी से आने वाले वर्षा के पानी की वजह से मेरे बिना लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। बरसात के मौसम में, मैं हर किसी के लिए बहुत ही मददगार साबित होती हूं मैं काफी सालों से लोगों के लिए मददगार साबित हुई हूं। आज बाजार में मेरे कुछ रूप और भी देखने को मिलते हैं फोल्डिंग वाली छतरी भी मेरा ही एक रूप है जो कि आजकल के ज्यादातर लोग पसंद करते हैं। लोग मुझ छाता का उपयोग गर्मी के मौसम में भी धूप से बचने के लिए करते हैं लेकिन बरसात के मौसम के अलावा ज्यादातर हर मौसम में लोग मेरा इस्तेमाल ना के बराबर ही करते हैं।
मैं और मौसम में घर पर पड़ी पड़ी बोर हो जाती हूं मैं हमेशा बरसात के मौसम की याद करती जाती हूं कि कब बरसात आए और कोई मुझे खोलकर वर्षा की बूंदों में ले जाकर मुझे ठंडक महसूस करवाए। मुझे लोगों की मदद करना काफी पसंद है मैं हर आदमी और महिला को पानी से भीगने से बचाती हूं जिससे मुझे अपने आप में खुशी महसूस होती है।
मैं जीवन भर दूसरों की मदद करती जाती हूं, मैं बाजार में कई रंगो की भी होती हूं लेकिन ज्यादातर लोग काले रंग का छाता पसंद करते हैं। कई बार जब बरसात के मौसम में बाहर से अपने घर जाते हुए लोगों की में मदद करती हूं क्योंकि जब बरसात के मौसम में घर जाते समय तेजी से पानी बरसता है तो लोगों को कई परेशानी होती हैं वह कई कई घंटों तक खड़े रहते हैं लेकिन यदि मैं उनके साथ होती हूं तो लोगों को अपने घर पहुंचने में कोई भी समस्या नहीं होती है वह आराम से मुझमें छुपकर घर पहुंच जाते हैं वास्तव मे मैं बहुत ही खुशनसीब हूं कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर पाती हूं।
- घडी की आत्मकथा पर निबंध Ghadi ki atmakatha essay in hindi
- बिजली की आत्मकथा Bijli ki atmakatha in hindi
दोस्तों ये आर्टिकल Chata ki atmakatha essay in hindiआपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमारा Facebook पेज लाइक जरूर करे और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा।
Nice essay
Very nice essay
Very very nice essay
Essay is really very nice 👍👍👍
Nice essay and very loves❤️❤️❤️