चूहा और बिल्ली की कहानी Cat and rat story in hindi
Chuha aur billi ki kahani
दोस्तों एक घर में बहुत सारे चूहे रहते थे वह घर में उपस्थित खाद्य सामग्री को खा कर अपनी जीविका चलाते थे घर के मालिक ने उन्हें भगाने की पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी चूहे नहीं भाग रहे थे एक दिन घर का मालिक एक बिल्ली ले आया.घर का मालिक बिल्ली को यूंही खुला छोड़ देता वह बिल्ली को दूध पीने को देता और पीने के बाद बिल्ली का मन करता तो वह रोज कुछ चूहों को खा जाती थी जिस वजह से चूहों को ये पसंद ना आया.
एक दिन चूहों के सरदार ने चूहों की सभा बुलाई.चूहों के सरदार ने कहा बिल्ली रोजाना हमारे कुछ साथियों को खा जाती है जल्द से जल्द हमें कोई ना कोई उपाय करना पड़ेगा वरना आने वाले समय में एक भी चूहा नहीं बचेगा आप सभी मुझे सोचकर कोई उपाय बताएं जिससे हम अपने आप को बचा सके.
सरदार की बात सुनकर सभी चूहे सोचने लगे कि किस तरह से बिल्ली से बचा जाए काफी देर तक सोचने के बाद एक छोटा सा चूहा सरदार के पास आया और कहने लगा कि सरदार अगर हम बिल्ली के गले में घंटी बांधे तो कितना अच्छा रहेगा बिल्ली जिधर भी जाएगी हमको पता लग जाएगा और हम वहां से भाग कर अपनी जान बचा सकेंगे.सरदार को ये उपाय सुनकर बहुत ही खुशी हुई और चारों तरफ तालियां बजाई गई.
वे एक दूसरे से बातचीत करने लगे की अब तो हमारी जान बच ही जाएगी आखिर में सभी चूहों ने बिल्ली के गले में घंटी बांधने की योजना की प्रशंसा की लेकिन वहीं पास में एक बूढ़ा बैठा हुआ था वह सरदार के पास आया उसने कहा कि चूहे सरदार आप जरा सोचिए बिल्ली के गले में घंटी बांधेगा कौन? उस बूढ़े की बात सुनकर सभी चूहे एक दूसरे की ओर देखने लगे उन्हें अंत में कोई भी उपाय न सूझा और उनका उपाय कुछ काम ना कर सका.
दोस्तों हमें इस कहानी से सीख मिलती है की सुझाव तो हर कोई दे सकता है लेकिन उसे अपने जीवन में अपनाना बहुत कठिन है और वैसे भी ऐसे सुझावों का क्या जो हम कर ही ना पाएं.
Related- भेड़ का घमंड The sheep story in hindi
बिल्ली और कुत्ते की कहानी Cat and dog story in hindi
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Cat and rat story in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें यह बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Chuha aur billi ki kahani कैसा लगा अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.