कनाडा का इतिहास canada history in hindi
canada history in hindi
दोस्तों आज हम आपको कनाडा के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम जानेंगे कनाडा के इतिहास के बारे में।
कनाडा दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा देश है। वहां की जितनी भी आबादी है उसकी आधी आबादी डिग्री हासिल कर चुकी है । कनाडा उत्तर अमेरिका के पास स्थित है कनाडा में 10 प्रांत और 3 केंद्र शासित प्रदेश मौजूद हैं । कनाडा महादीप के उत्तर भाग में स्थित है कनाडा अटलांटिक से प्रशांत महासागर एवं उत्तर से आर्कटिक महासागर तक फैला हुआ है । कनाडा क्षेत्रफल की दृष्टि से पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर आता है इस का कुल क्षेत्रफल 99. 8 लाख वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है ।
कनाडा और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की सीमा विश्व की सबसे बड़ी सीमा है । कनाडा की इस सीमा पर हमेशा सैनिकों की कमी बनी रहती है । कनाडा सबसे विकसित राष्ट्र है वहां के लोग पढ़े लिखे और विकसित हैं। कनाडा का नाम पहले कनाटा रखा गया था जो कि गांव शब्द से रखा गया था बाद में कनाटा को कनाडा मैं बदल दिया गया था । कनाडा की राजधानी ओटावा है एवं कनाडा का सबसे बड़ा नगर टोरंटो है। इस नगर की सुंदरता इतनी अच्छी दिखाई देती है कि जब हम वहां पर घूमने के लिए जाते हैं तो हमें बड़ा ही आनंद आता है ।
कनाडा की साफ सफाई देख कर हमें बहुत ही अच्छा लगता है वहां के लोग अंग्रेजी भाषा बोलते हैं । हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हैं और कनाडा में मुख्य न्यायाधीश के रूप में बेवर्ली मकला चर्लिन है । अब हम आपको कनाडा का कुल क्षेत्रफल बताने जा रहे हैं । कनाडा का कुल क्षेत्रफल 9,984,670 बर्ग किलोमीटर है । यह सबसे बड़ा क्षेत्रफल माना जाता है । क्षेत्रफल की दृष्टि से कनाडा पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर आता है ।
अब हम कनाडा की जनसंख्या के बारे में बात करें तो वहां की जनसंख्या 2016 के हिसाब से 35,675,834 एवं 2011 की जनगणना के हिसाब से कनाडा की जनसंख्या 36,443,632 है । कनाडा में पढ़ाई लिखाई में सभी लोग आगे रहते हैं। जिसके कारण वहां का शिक्षा स्तर बहुत ऊंचा है । वहां के लोग पढ़ाई करके अच्छे नंबर लाकर डिग्री हासिल करते हैं । कनाडा का पड़ोसी देश संयुक्त राष्ट्र अमेरिका है और दोनों देशों के बीच में दो बार युद्ध हो चुका है । अमेरिका ने कनाडा पर 2 बार आक्रमण भी किया था लेकिन अमेरिका दोनों बार कनाडा से हार गया था । सन 1775 में कनाडा ने अमेरिका को हराया एवं सन 1812 में भी कनाडा ने अमेरिका को हराया था।
अब मैं आपको कनाडा की कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हूं जो वहां कि गवर्नमेंट के नियम है । कनाडा में यह कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति सांप को लेकर सड़कों पर या बाजार में जाता है तो उसको कनाडा के कानून के हिसाब से जेल हो सकती है । दुनिया में जितने भालू हैं सबसे ज्यादा कनाडा में भालू पाए जाते हैं । दुनिया में जितनी झीलें हैं सभी देशों से सबसे ज्यादा झीलें कनाडा में पाई जाती हैं । कनाडा की झीलों में सबसे शुद्ध जल पाया जाता है । कनाडा का नेशनल पार्क सबसे बड़ा पार्क है वहां पर कई लोग घूमने के लिए जाते हैं और मनोरंजन करते हैं। वाकई में कनाडा एक अच्छा और सुंदर और सबसे पढ़ा लिखा देश माना जाता है । वहां की जितनी आबादी है वह पढ़ाई करके आगे बढ़ती हैं । वहां का जितना क्षेत्रफल है उस क्षेत्रफल मैं सभी लोग अपना जीवन यापन करते हैं , उद्योग लगाकर रोजगार पाते हैं ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल कनाडा का इतिहास canada history in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।