कंबोडिया के मंदिर की जानकारी cambodia temple history in hindi
cambodia temple history in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कंबोडिया के मंदिर के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और कंबोडिया के मंदिर के इतिहास को बड़ी गहराई से पढ़ते हैं । कंबोडिया में अंकोरवाट मंदिर स्थित है । यह मंदिर खमेर साम्राज्य के लोगों के लिए बनवाया गया था । यह मंदिर विष्णु भगवान के लिए समर्पित है ।
इस मंदिर में विष्णु भगवान की मूर्ति विराजमान है । यह विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है । इस मंदिर में विष्णु भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है । यह मंदिर सबसे पुराना और सबसे बड़ा मंदिर है । यह कंबोडिया के अंकुर में स्थित है । कंबोडिया को प्राचीन समय में यशोधरपुर के नाम से सभी जानते थे लेकिन समय बीतने के साथ-साथ इसके नाम भी परिवर्तित हुए और आज कंबोडिया के नाम से यह देश जाना जाता है ।यहां पर कई राजाओं के द्वारा शासन किया गया था ।
कभी हिंदू राजा का शासन यहां पर रहा तो कभी बौद्ध धर्म के राजाओं का शासन यहां पर रहा । यहां पर बौद्ध धर्म के मंदिर तो है ही हैं पर हिंदू धर्म के मंदिर भी यहां पर देखे जाते हैं । यहां पर ऐसी कोई सी भी जगह नहीं है जहां पर हिंदू धर्म के मंदिर नहीं हो । इस मंदिर के बारे में हम बात करें तो कंबोडिया देश का जो राष्ट्रीय ध्वज है उस राष्ट्रीय ध्वज में भी इस मंदिर को दर्शाया गया है । यह मंदिर प्राचीन समय में बनवाया गया था ।
इस मंदिर का निर्माण कार्य 1112 को प्रारंभ किया गया था जो कि 1153 में यह मंदिर बन के तैयार हुआ था । यह मंदिर सूर्यवर्मन द्वितीय के शासनकाल में बनवाया गया था । परंतु इस मंदिर का निर्माण कार्य सूर्यवर्मन द्वितीय के शासनकाल में पूरा नहीं हो सका था । इसके बाद इस मंदिर के निर्माण की पूरी जवाबदारी सूर्यवर्मन द्वितीय के भतीजे धरणीन्द्र बर्मन के ऊपर आ गई थी । उन्हीं ने इस मंदिर का निर्माण कार्य आगे बढ़ाया और उन्हीं के शासनकाल में इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ था ।
इस मंदिर को बनाने में बहुत समय लगा था क्योंकि यह सबसे बड़ा और भव्य मंदिर है । यदि हम इस मंदिर को देखें तो यह मंदिर चोल वंश के मंदिरों के जैसा ही दिखाई देता है । इस मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि 14 से 15 शताब्दी के दौरान इस मंदिर पर बौद्ध धर्म के लोगों ने अपना शासन स्थापित कर लिया था । इस मंदिर की सुंदरता देखने लायक है । इस मंदिर की जो दीवारें हैं उन दीवारों पर हिंदू धर्म के चित्र अंकित किए गए हैं ।
समुद्र मंथन के कई चित्र इस मंदिर की दीवारों पर बनाए गए हैं जो कि आज भी स्थित हैं । इस मंदिर की दीवार पर कई अप्सराएं भी नृत्य करती हुई दिखाई गई हैं । महाभारत के युद्ध की झांकियां भी इस मंदिर की दीवारों पर दिखाई गई हैं । इस मंदिर की दीवार पर कई धार्मिक ग्रंथों के चित्र भी दिखाए गए हैं । यह कंबोडिया देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है । यह विष्णु भगवान का सबसे बड़ा मंदिर है ।
इस मंदिर के चारों तरफ की दीवार पत्थरों की बनी हुई है । यह मंदिर मीकांग नदी के पास में स्थित शहर सिमरिप में स्थित है । इस मंदिर के दर्शनों के लिए देश एवं विदेश से कई पर्यटक आते हैं और इस मंदिर के दर्शन करते हैं । हिंदू धर्म के लोगों के साथ-साथ बौद्ध धर्म के लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है ।
- हिंगलाज माता मंदिर पाकिस्तान इतिहास hinglaj mata mandir pakistan history in hindi
- दक्षिणेश्वर काली मंदिर का इतिहास व् रहस्य dakshineswar kali temple history in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख कंबोडिया के मंदिर की जानकारी cambodia temple history in hindi यदि अच्छी लगे तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।