बस की यात्रा का अनुभव Bus ki yatra ka anubhav in hindi
Bus ki yatra ka anubhav in hindi
दोस्तों आज के हमारे आर्टिकल में हम पढ़ेंगे बस की यात्रा का अनुभव तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे लेख को
मेरी बस की यात्रा का अनुभव बहुत ही अच्छा है। जब मैंने पहली बार बस में यात्रा की तो मुझे काफी खुशी का अनुभव हुआ था। मैंने पहली बार बस में यात्रा अपने माता पिता के साथ थी तब मुझे काफी खुशी का अनुभव हो रहा था।
दरअसल में बस के द्वारा मथुरा जा रहा था हम जिस बस से जा रहे थे वह बहुत ही बेहतरीन बस थी, उसमें हम बैठे तो दिखने में भी बहुत ही अच्छा लगा।
बस में मैं खिड़की के पास में बैठा हुआ था क्योंकि मुझे बस में बैठकर आसपास के नजारे देखना था दरहसल बाहर के नजारे बस से देखने में मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा था। रास्ते में मैंने बस के बाहर कई तरह के पेड़ पौधे देखें।
इसके अलावा मैंने कई पर्वत पहाड़ भी देखें जिन्हें बस में बैठे हुए देखने में मुझे बहुत ही अच्छा प्रतीत हो रहा था। सबसे ज्यादा मुझे आनंद तो इस बात में आ रहा था कि मेरे पिता जी जो मेरे साथ ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं क्योंकि वह अपने कामकाज में व्यस्त रहते हैं आज वह मेरे साथ है और काफी समय से हम साथ में हंसी मजाक कर रहे थे।
हमारे साथ बस में हमारे जैसे ही कई लोग थे, उनके साथ मेरे जैसे बच्चे भी थे उनके साथ बस में यात्रा करना मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा था। बस से बाहर सुहावना मौसम देखकर मुझे बहुत ही अच्छा प्रतीत हो रहा था।
बस में बैठना मुझे ऐसा प्रतीत करवा रहा था कि मानो में अपनी मां की गोद में या झूले में झूल रहा हूं। मैं काफी देर तक बस में बैठा रहा, मुझे काफी अच्छा भी लग रहा था लेकिन मैं देखना चाहता था कि मैं किसी दूसरे स्थान पर बस में बैठा बैठा ही कैसे पहुंच जाऊंगा।
मुझे बस में बैठना काफी खुशी दे रहा था। कुछ देर बाद जब हम मथुरा पहुंच गए तो मैं अपने पेरेंट्स के साथ बस में से उतरा। वहां का वातावरण जब मैंने देखा तो मुझे काफी अच्छा लगा लेकिन मुझे बस में बैठकर उतरने में भी अच्छा नहीं लग रहा था।
सच मानिए बस में पहली बार मुझे काफी सुखद अनुभव हुआ। मैं सोच रहा था कि जल्द से जल्द हम फ्री होकर दोबारा बस में कब बैठेंगे, मुझे दोबारा बस में बैठने का बहुत मन कर रहा था। वास्तव में मेरी पहली बस की यात्रा का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Bus ki yatra ka anubhav in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।