बॉक्सिंग डे का इतिहास Boxing day history in hindi
Boxing day history in hindi
दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं बॉक्सिंग दिवस के बारे में। आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं बॉक्सिंग दिवस पर हमारे आज के इस आर्टिकल को

बॉक्सिंग दिवस एक ऐसा दिवस है जो अधिकतर ऐसे देशों में मनाया जाता है जिधर अंग्रेजी हुकूमत है। इस दिन बैंकों या सार्वजनिक क्षेत्रों का अवकाश होता है, यह क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को मनाया जाता है. यदि अवकाश 27 दिसंबर को भी हो तो भी यह रविवार को 27 दिसंबर को मनाया जाता है। यह कई देशों जैसे कि इंग्लैंड, कनाडा, ब्रिटेन, स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में मनाया जाता है।
कई लोग बॉक्सिंग डे के नाम से इसका संबंध खेल से समझते हैं लेकिन वास्तव में बॉक्सिंग डे का अर्थ बॉक्सिंग के आगे के शब्द बॉक्स से है जिसका अर्थ डिब्बा या पैकिंग वाला कोई सा सामान होता है। दरअसल यह डिब्बा या कोई सा भी पैकिंग वाला गिफ्ट हम इस दिन किसी और को देते हैं। यह प्रथा कई सालों से इस दिन चली आ रही है इस दिन गरीबों को दान दिया जाता है और कई लोगों की मदद भी की जाती है, कई देशों में बॉक्सिंग दिवस को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है।
साइबर बॉक्सिंग दिवस
कई लोग इस दिन ऑनलाइन के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग का व्यापार करते हैं इसलिए इसे साइबर बॉक्सिंग दिवस भी कहते हैं। आजकल हम सभी जानते हैं की ऑनलाइन शॉपिंग कई सारे लोग करते हैं जबसे ऑनलाइन का जमाना आया है ऑनलाइन शॉपिंग करना लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ है। ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए लोगों को कई तरह का डिस्काउंट दिया जाता है, कई लालच दिए जाते हैं जिससे लोग फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं।
बॉक्सिंग दिवस पर यह ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दुकानों के जरिए तो सामान की काफी खरीदारी होती है साथ में बॉक्सिंग दिवस पर ऑनलाइन खरीददारी भी की जाती है जिससे दुकानदारों को काफी लाभ मिलता है इसलिए इसे साइबर बॉक्सिंग दिवस का नाम भी दिया गया है।
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में इसे घोषणा दिवस के नाम से भी जाना जाता है, स्कॉटलैंड में यह 1974 से मनाया जा रहा है।
इस बॉक्सिंग दिवस का प्रमुख तात्पर्य यही है कि लोग खरीदारी करते हैं और जरूरतमंदों को, गरीबों को, अपने प्रेमियों को दान देते हैं, उन्हें गिफ्ट या उपहार स्वरूप में कुछ देते हैं। बॉक्सिंग दिवस के कारण कई सारे देशों को फायदा होता है, कई देशों के राज्यों में बॉक्सिंग दिवस की तैयारी कई दिन पहले से की जाती है क्योंकि बॉक्सिंग दिवस के दिन लोग कई सारे गिफ्ट की खरीदारी करते हैं।
वहां की दुकानें सुबह बहुत ही जल्दी खुल जाती हैं उन देशों में एक ही दिन में काफी अच्छी बिक्री हो जाती है, दुकानदारों को भी काफी फायदा मिलता है और इस छुट्टी के दिन लोगों को भी एक दिन की छुट्टी मिलती है और दान धर्म करने का एक विशेष अवसर उन्हें प्राप्त हो पाता है।
importance of boxing day
बॉक्सिंग दे इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह क्रिसमस के बाद आता है लोग काफी उत्साहित होते हैं उन्हें एक दिन और अबकाश मिल जाता है। वह जरूरतमंदों, गरीबों को दान देते हैं जिससे दया का भाव लोगों के अंदर आता है, दोस्तों रिश्तेदारों को जब गिफ्ट दिया जाता है तो प्रेम का भाव उत्पन्न होता है और लोग एक दूसरे की प्रशंसा करते हैं। सालभर हम अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से नहीं मिल पाते, गरीबों, असहायो से नहीं मिल पाते लेकिन इस दिन हम एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और अपनी खुशी जाहिर करते हैं इसलिए बॉक्सिंग दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बॉक्सिंग दिवस के दिन खेले गए मैचेज
बॉक्सिंग दिवस के दिन जितने भी मैचेस खेले गए उनमें भारत को निराशा मिली है केवल एक ही मैच भारत ने जीता है। 2014 में धोनी ने भी बॉक्सिंग दिवस के दिन से शुरू हुए मैच के बाद संन्यास लेने की घोषणा की थी। बॉक्सिंग दिवस के दिन से शुरू होने वाले मैच को बॉक्सिंग डे मैच के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह मैच बॉक्सिंग दिवस से शुरू होता है इसलिए बॉक्सिंग दिवस के नाम से जाना जाता है।
बॉक्सिंग दिवस का संबंध भले ही खेल से ना हो लेकिन बॉक्सिंग शब्द आते ही लोगों के मन में बॉक्सिंग खेल आ जाता है लेकिन वास्तव में बॉक्सिंग दिवस का संबंध बॉक्सिंग खेल से बिल्कुल नहीं है।
बॉक्सिंग दिवस पर कई बार मैच हुए। भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी बॉक्सिंग दिवस के दिन कई मैच खेले और कई बार उनसे इस दिवस के दिन अच्छी उम्मीद भी रखी गई। भारत के कप्तान विराट कोहली वास्तव में ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं जब भी वह मैदान में बल्ले लेकर उतरते हैं तो कुछ ना कुछ रिकॉर्ड अपने नाम जरूर करते हैं। बॉक्सिंग दिवस पर भी विराट कोहली कभी ना कभी रिकॉर्ड जरूर बनाएंगे।
अमेरिका इंग्लैंड जैसे देशों में इस दिवस के दिन घुड़सवार लोमड़ियों का शिकार भी करते हैं लेकिन कई सालों पहले इस पर रोक लगा दी गई लेकिन फिर भी कई लोग छुपकर यह कार्य करते हैं और शिकार करते हुए भी देखे जाते हैं। लोग काफी हर्ष उल्लास के साथ अंग्रेजी हुकूमत वाले देशों में इस त्योहार को बॉक्सिंग दिवस मनाते हैं और अपनी खुशी जाहिर करते हैं। बॉक्सिंग दिवस के दिन कई तरह के खेल भी खेले जाते हैं लोगों को यह बहुत ही पसंद आते हैं।
कई तरह के खेल जैसे कि क्रिकेट मैच,हॉकी इस दिन शुरू होते हैं लोग काफी हर्ष उल्लास के साथ खुशी में इन मैचों में भाग लेते हैं, लोग दूर-दूर से इन मैचों को देखने के लिए जाते हैं, कई देश विदेशों में यह खेल खेलने की प्रथा भी कई समय से चली आ रही है वास्तव में यह बॉक्सिंग दिवस कई देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण दिवस होता है।
- महाराष्ट्र दिवस पर निबंध व् भाषण Maharashtra day essay, speech in hindi
- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निबंध international literacy day essay in hindi
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया बॉक्सिंग दिवस पर यह आर्टिकल Boxing day history in hindi आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और इसी तरह के आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।