बोमन ईरानी का जीवन परिचय Boman Irani Biography In Hindi
Boman Irani Biography In Hindi
Boman Irani Biography In Hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे महान इंसान के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने जीवन में काफी परिश्रम किया है और परिश्रम करने के बाद अपनी लगन और मेहनत के दम पर एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है वह हर एक नौजवान के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं आजकल के लोग अपनी कम उम्र में सफलता पाना चाहते हैं लेकिन बोमन ईरानी जिनको सफलता लगभग 40 साल के बाद मिली इन्होंने अपने जीवन में बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए काफी परिश्रम किया.
image source- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Boman_Irani.jpg
कहते हैं परिश्रम करने वालों की हार नहीं होती इनके द्वारा किए गए निरंतर परिश्रम से इनको जीत मिली और आज ये एक बॉलीवुड का एक नामी एक्टर है जो हम सभी को हंसाता है रुलाता है और एक विलन के रूप में हमारा मनोरंजन भी करता है आज हम जानेंगे बोमन ईरानी के जीवन के बारे में पूरी जानकारी तो चलिए पढ़ते हैं
बोमन इरानी का जन्म 2 दिसंबर 1959 मुंबई में हुआ था इनका जन्म हुआ था तबसे दो-तीन साल पहले इनके पिता का देहांत हो गया था जिस वजह से इनकी मां ने ही इनकी पूरी देखभाल की इनकी मां एक बेकरी चलाती थी दरअसल ये बेकरी इनकी पुश्तैनी थी.वूमन इरानी जी ने पास के ही सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की थी जब ये स्कूल में पढ़ते थे तभी से इनका रुख सिनेमा की और ज्यादा था कभी कभी ये सिनेमा देखने के लिए जाते थे स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की
इन्होंने इस समय वेटर की तैयारी की थी पढ़ाई खत्म करने के बाद ये एक नौकरी की तलाश करने लगे यह ताजमहल पैलेस एंड टॉवर मैं काम करने लगे उन्होंने इसमें वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के रूप में काम किया था इसके बाद उन्होंने एक और रेस्टोरेंट में काम किया ये इस तरह से अपने जीवन को ज्ञापन कर रहे थे लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपनी पुश्तैनी बेकरी को चलाने का निर्णय लिया इन्होंने लगभग 32 साल की उम्र तक इस बेकरी को चलाया इसी बीच उन्हें एक सुझाव आया और उन्होंने एक कैमरा खरीद लिया और फिर यह फोटोग्राफी करने लगे.
ये क्रिकेट खेलने वालों की फोटोग्राफी करते कभी कभी ये बॉक्सिंग की फोटोग्राफी करने जाते इस तरह से उनका जीवन चल रहा था धीरे धीरे इनकी उम्र भी गुजरती जा रही थी लेकिन उनकी जिंदगी में कुछ बड़ा नहीं हो रहा था उनकी जो भी कमाई होती उससे सिर्फ उनके खर्चे चल पाते थे इसी वजह से उन्होंने फिल्मों की ओर अपना रुख किया इससे पहले यह बहुत से थियेटर शो में काम कर चुके थे
काफी समय इस क्षेत्र में काम करने के बाद इन्होंने हिंदी फिल्मों की दुनिया में कदम रखा इन्होंने बहुत से एडवर्टाइजमेंट जैसे फेंटा,बिस्किट आदि किये.ये कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पा रहे थे जो वह चाहते थे तभी मुन्ना भाई mBBS नामक फिल्म मैं बोमन ईरानी को काम करने का मौका मिला वैसे तो इससे पहले उन्होंने एक और फिल्म में काम किया था लेकिन इनको कोई पहचान नहीं मिल पाई थी लेकिन जब उन्होंने मुन्ना भाई Mbbs फिल्म में काम किया तो उनके काम की प्रशंसा की गई लोग उन्हें पसंद करने लगे लोग उनकी कॉमेडी उनकी एक्टिंग को पसंद करने लगे इस तरह से बोमन ईरानी धीरे-धीरे हिंदी फिल्मों की दुनिया में इनके कैरियर की शुरुआत हुई.
Related- गुलशन कुमार की जीवनी Gulshan kumar biography in hindi
इसके बाद भी इन्होंने 3इडियट,मैं हूं ना जैसी जबरदस्त फिल्मों में काम किया और नाम कमाया इन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत ही संघर्ष किया है और एक बहुत बड़ी पहचान बनाई इसके बाद उन्होंने आमिर खान की फिल्म PK में काम करके लोगों को बहुत हंसाया इनके अभिनय को लोग नहीं भूल सकते क्योंकि कहते हैं एक इंसान की खूबी मुफ्त में नहीं मिलती लगातार किए हुए परिश्रम और लगन के दम पर ही एक इंसान कुछ करने लायक बन सकता है.
इन्होने यह सब जो पाया वो अपनी मेहनत और लगन के दम पर पाया बोमन ईरानी बहुत सारी भाषाएं अच्छी तरह से बोलते हैं अभी तक उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है आने वाले समय में इनकी और भी फिल्में रिलीज होने वाली हैं लोगों को इनके अभिनय का इंतजार है तो दोस्तों इस तरह से ये फिल्मी दुनिया का एक सितारा बन गये.
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Boman Irani Biography In Hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Boman Irani Biography In Hindi कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.