बॉब मार्ले का इतिहास व् जीवनी Bob marley history in hindi

Bob marley history in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रॉबट नेस्टा बॉब मार्ले के जीवन परिचय व इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और बॉब मार्ले के इतिहास व् जीवनी को बड़ी गहराई से पढ़ते हैं ।

bob marley history in hindi
bob marley history in hindi

जन्म स्थान का परिवार – बॉब मार्ले का पूरा नाम रॉबोट नेस्टा बॉब मार्ले था । बॉब मार्ले का जन्म 6 फरवरी 1945 को सेंट येन पैरिस के जमैका के नाइन माइल गांव में हुआ था । उनके पिता का नाम नॉरवल सिनक्लेर मार्ले था ।इनकी माता का नाम जमैकन सेडेला बुकर था जो एक अफ्रीका की रहने वाली थी । बॉब मार्ले ने 1966 को रीटा एडरसन से शादी कर ली थी । शादी करने के बाद वह अपनी मां के पास रहने के लिए चले गए थे ।

उनकी मां अमेरिका के विलमिंगटन डेलावेयर में रहती थी । बॉब मार्ले एक अच्छे संगीतकार एवं गिटार मास्टर थे जिन्होंने कई इंग्लिश गाने गाए हैं । बॉब मार्ले ने अपने गानों के माध्यम से लाखों-करोड़ों फैंस बनाए हैं । आज बॉब मार्ले को उनके हजारों लाखों करोड़ों फैंस याद करते हैं । उनके गाने को सुनकर सभी को बॉब मार्ले की याद आती है ।

बॉब मार्ले का संगीत सफर – जमैका के एक छोटे से गांव में जन्मे बॉब मार्ले ने अपने संगीत का कैरियर 1966 को शुरू किया था । 1966 को बॉब मार्ले नेे अपनी पहली एल्बम ने गाना गाया था और वह एल्बम सुपरहिट रही थी । 1966 केेेे दौरान बॉब मार्ले ने दो एल्बम में गानेेे गाए थे और वह गाने सुपरहिट रहे थे । बॉब मार्ले के बारे में बात करेंं तो वह बचपन में बहुत ही शरारती थे । जब उनकी उम्र 4 साल की हुई  तब वह हाथ की रेखाएं  देख कर  भविष्य बता दिया करते थे ।

यह बात जब उनकी मां को पता चली  तब उनकी मां इस बात को मजाक में लेनेे लगी थी लेकिन जब उनके द्वारा बताया गया भविष्य सच होनेे लगा तब उनकी मां को  यकीन हुआ । उनके आसपास  रहने वाले लोग  बॉब मार्ले से  भविष्य के बारे में  पूछने के लिए आते थे । बॉब मार्लेे के पिता अक्सर काम के सिलसिले में बाहर ही रहतेे थे । बॉब मार्ले के पिता को कम समय मिलता था घर आने के लिए । जब बॉब मार्ले की उम्र 10 साल की थी तब उनके पिता का देहांत हो गया था ।

कम उम्रर में ही बॉब मार्ले को घर की जिम्मेदारी मिल गई थी । बॉब मार्ले का परिवार गरीब था इसलिए उनको गानों की रिहर्सल के साथ साथ पार्ट टाइम काम भी करना पड़ता था । उस पार्ट टाइम जॉब से जो पैसा आता था उस पैसे से वह अपने घर पर जरूरतमंद सामान ले जाते थे ।उन्होंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है लेकिन जब वह पढ़ाई करते थे तब उनको गणित विषय सबसे अच्छा लगता था । जब बॉब मार्ले की मुलाकात जैम सत्र शहर में मकइनटोश से हुई तब दोनों ने मिलकर गाने की रिहर्सल की और दोनों साथ मिलकर संगीत सीखने लगे थे ।

मकइनटोश और बॉब मार्ले दोनों नेेेे मिलकर संगीत की दुनिया में अपना नाम कमाया है । एक बार बॉब मार्ले के साथ एक दुखद घटना हो गई थी । बॉब मार्ले के पास मरिउआना पाया गया था जिसके कारण बॉब मार्ले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनको जेल मेंं डाल दिया था । जब बॉब मार्ले को अदालत में पेश किया गया तब मजिस्ट्रेट के द्वारा बॉब मार्ले को 1 महीने की सजा सुनाई गई थी और बॉब मार्ले 1 महीने तक जेल मेंं बंद रहे थे ।

वह एक संगीतकार के साथ साथ गिटार मास्टर भी थे । आज भी लाखों-करोड़ों फैंस उनके संगीत को प्यार करते हैं । एक समय की बात है कि बॉब मार्ले फुटबॉल खेल रहे थे जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई थी । चोट बहुत भयंकर तरह से लगी थी । उनके पैर में चोट लगने के कारण घाव हो गया था । जब उन्होंने अपने पैर का  घाव डॉक्टर को दिखाया तब डॉक्टर ने पैर में इन्फेक्शन  फैलना बताया था । डॉक्टर ने बॉब मार्ले से कह दिया था कि यदि आपने यह पेड़ नहीं कटवाया तो रोग बहुत तेज गति से फैल जाएगा ।

जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी तब उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि मुझे अपने जन्म स्थल पर अपना बचा हुआ समय गुजारना है परंतु उनका रास्ते में ही देहांत हो गया था । बॉब मार्ले ने अपना पेड़ नहीं कटवाया जिसके कारण उनके पैर में इन्फेक्शन फैल गया और 11 मई 1981 को उनका निधन हो गया था ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया जबरदस्त आर्टिकल बॉब मार्ले का इतिहास व् जीवनी bob marley history in hindi यदि पसंद आए तो अपने दोस्तों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *