आलसी ब्राह्मण और राक्षस की पंचतंत्र की कहानी

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी पंचतंत्र की कहानी आपको  अपने आलस्य को दूर करने की सलाह देती है काफी समय पहले एक ब्राह्मण था,वह बहुत ही आलसी था,वह दिन भर सोता रहता था और कोई भी काम नहीं करता था.

उसके बीवी बच्चे भी उससे बेहद परेशान थे एक दिन उसके घर पर एक महात्मा जी आए,उस ब्राहम्मण ने उस महात्मा का सम्मान किया उसको घर पर बुलाकर खाना खिलाया, उसने महात्मा से कहा कि महात्मा आप मुझे ऐसा वर दीजिए जिससे मेरे पास एक आदमी आ जाए जो मेरा हर काम करें महात्मा ने उसे वरदान दे दिया लेकिन इसी के साथ में महात्मा ने उस ब्राह्मण से कहा कि तुम उस आदमी को बिना काम बताए नहीं रह सकते.

अगर तुमने उसे कुछ काम नहीं बताया तो वह तुम्हें खा जाएगा तब उस महात्मा ने उस ब्राह्मण को आशीर्वाद
दिया और वहां पर एक जिन्न  प्रकट हुआ उस ब्राह्मण ने उस जिन्न  को अपने खेत में पानी डालने को कहा कुछ समय बाद वह खेतों में पानी डाल कर उस ब्राहम्मण के पास आया और किसी दूसरे काम को करने की मांग करने लगा तब उस ब्राह्मण ने कोई और काम उस
जिन्न को सौंप दिया.

कुछ ही छनो में बह एक बार फिर आया और ब्राह्मण से कहने लगा कि मुझे कोई दूसरा काम बताइए ब्राह्मण उसको बहुत सारे काम बता बता कर थक चुका था क्योंकि वह बहुत ही जल्दी काम को खत्म कर देता था,उसने सोचा की अगर में आलस नहीं करता और अपना काम खुद ही करता तो कितना अच्छा होता है और यह जिन्न मेरे गले नहीं पड़ता,उसको अपनी मौत का डर लग रहा था.

तब उसने अपनी परेशानी अपनी पत्नी को बतायी पत्नी ने कहां की अब तुम जिन्न को बुलाओ.मैं उसे एक ऐसा काम बतौंगी की वह वापस कभी नहीं आएगा तभी वहां पर जिन्ना आया पत्नी ने उसको अपने कुत्ते की पूंछ सीधी करने को कहा,जिन्न घर के बाहर उपस्थित कुत्ते की पूंछ सीधी करने में लग गया,काफी कोशिश करने के बावजूद भी वह कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं कर सका

तभी ब्राह्मण और उसकी पत्नी दोनों बहुत ही खुश हुए और ब्राह्मण ने निश्चय किया की वह अब आलस नहीं करेगा.इस तरह से ब्राह्मण की पत्नी ने अपनी अकल का इस्तेमाल करके अपनी और अपने पति की जान बचाई.दोस्तों इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि हमें कभी भी आलस नहीं करना चाहिए,अपना काम खुद करना चाहिए और मुसीबत आने पर हमें अपनी अकल का इस्तेमाल करना चाहिए,अगर हम ऐसा करते हैं तो हर एक मुसीबत से हम बाहर निकल सकते हैं.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो इसे शेयर जरुर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे आर्टिकल कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *