दुनिया में रिश्ते क्यों बिगड़ते हैं
विश्वास की कमी-
विश्वास की कमी रिश्ते टूटने का सबसे पहला कारण है,आज कोई सा भी रिश्ता हो,वह अगर चलता है तो सिर्फ और सिर्फ विश्वास के दम पर, जिस रिश्ते में विश्वास खत्म हो जाता है,वह कभी नहीं चलता, बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने रिश्ते को धोखा देते हैं रिश्तों का गलत फायदा उठाते हैं,तो ऐसे रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चल सकते इसलिए अगर आपको अपने रिश्ते को मजबूत बनाना है, तो अपने रिश्ते में विश्वास होने की जरूरत होती है.
गलत फहमी – गलतफहमी कुछ रिश्तो में ऐसा भी होता है,हमको सामने वाले व्यक्ति के बारे में गलतफहमी हो जाती है, हम सोचते हैं कि इसने ऐसा क्यों किया तो हमारे रिश्ते बिगड़ने के काफी चांस होते हैं इसलिए अगर आप किसी भी रिश्ते में हैं और आपको गलतफहमी होती है तो सबसे पहले आपको इस बात को खोजना होगा की किस कारण आपको गलतफहमी हुई है क्योंकि एक गलतफहमी आपके रिश्ते को चूर चूर कर सकती इसलिए मेरे दोस्तों अपनी गलतफहमी को दूर कीजिए
इज्जत ना करना-
आजकल रिश्ते बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण मेरे ख्याल से यही है कि ज्यादातर लोग अपने से बड़ों को सम्मान नहीं देते,आज के मॉर्डन जमाने में लोग भले ही अपनी सोच को बदल चुके हैं ,अपने कपड़ों को बदल चुके हैं लेकिन ज्यादातर लोग अपने संस्कारों को बदल चुके हैं ,यानि अपने संस्कारो को चुके हैं ,जो बड़ों की इज्जत नहीं करते हैं,उनके परिवार में रिश्ते टूट जाता हैं,हम सभी को समझना होगा कि अगर हम को किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ना है या किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक चलाना है तो हमें अपनों का सम्मान करना होगा हमें अपने से बड़े लोगों का मान सम्मान करना होगा तभी हमारा रिश्ता लंबे समय तक चल सकता है वरना रिश्ता टूट जाएगा।
लालच होना-
दोस्तों दुनिया में रिश्ते बिगड़ने का एक कारण लालच भी है,बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने परिवार वालो से भी लालच करते हैं,लालच के कारण वह अपने परिवार वालो को भी धोका देते हैं,अगर हमें अपने परिवार वालो के साथ मिलजुलकर खुश रहना हैं तोह लालच को दूर करना होगा,क्योकि ये लालच हमको अपने रिश्तो नातो से दूर कर देता हैं,मुझे ऐसा लगता हैं की हमें खुद से ज्यादा अपनों के बारे में सोचना चाहिए और अपनों के लिए कुछ भी करने के लिए तत्पर रहना चाहिए
घमण्ड होना-
जब व्यक्ति अपने आप पर घमंड करने लगता हैं तोह वह अपने परिवार वालो को कुछ भी नहीं समझता हैं,जिससे रिश्तों में दरार आ जाती है और वह रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं चल पाता हैं,हमें लाइफ में समझदारी से काम लेना चाहिए और घमंड को दूर करना चाहिएl
झूठ बोलना-
-दोस्तों कुछ लोग अपने रिश्ते में झूट बोलते है जिसके कारण वह रिश्ता आगे चलकर टूट जाता हैं या ज्यादा टाइम तक नहीं चलता हैं इसलिए किसी भी रिश्ते को बनाए रखना है तोह उन रिश्तों के बीच में झूट मत बोलिये और सच्चाई के साथ रिश्ते को आगे बढाइये